INTERVIEW!! सलीम खान बजरंगी भाईजान के सक्सेस के बारे में बोले
By Mayapuri on July 18, 2015
तो आप बजरंगी भाईजान हाल ही में रिलीज़ हुई है, खुशियां माना रहें होगे? पहला दिन बहुत अच्छ गया , क्या कहना है आपका ?
किस बात की खुशिया? में रोजमर्रा की तरह अपने परिवार के साथ बैठा हू बस। अभी तो सिर्फ पहला दिन ही गुजरा है फिल्म रिलीज़ हुई है अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। बस मै सिर्फ यही कह सकता हू काफी लोगों में उत्सुकता है सलमान के इस रूप को देखने के लिए.और लोगों को यह फिल्म पसंद आ रही है ,यह हमारे लिए बात है। दरअसल बजरंगी भाईजान एक ऐसी लड़की और शख्स की कहानी है जो उसे पराये देश में मिलते है किन्तु बाद उसका मामा बन जाता है और किस तरह अपनी ज़िन्दगी को जोखिम में डाल कर वो बच्ची को अपने वतन पहुँचाने का जिम्मा लेता है यही कबीले तारीफ है। जब कभी भी जनता सिनेमा घरो से रट हुए निकलती है तो हमारे ज़माने में भी हम लोग यही कहते -फिल्म हिट है ।”
तो क्या फिल्म हिट हो जायगी?
यह में कैसे कह सकता हू कि फिल्म हिट होगी ? हमने फिल्म बना कर लोगों के समक्ष रख दी है अब उन का फैसला फिल्म को हिट या फ्लॉप का दर्जा देगा। अब ऑडियंस तय करेंगी कि फिल्म चलेगी या नहीं चलेगी. बॉक्स ऑफिस के आंकड़े तो सही मायने में हमे सोमवार को ही पता चलते है। और हम लोगों ने बहुत हिट फिल्म दी है और फ्लॉप भी देखी है तो इन सब से हमे कोई ज्यादा फर्क महसूस नहीं होता है. पर यह जरूर है कि हम लोग फिल्म बनाते है इतनी मेहनत से फिल्म बनाते है और हर कोई यही चाहता है कि फिल्म हिट हो ऐसा ही हर कोई चाहेगा ना? ”
बाहुबली भी अच्छी कर रही है बॉक्स ऑफिस पर क्या कहना है ?
जी हाँ इस फिल्म ने भी अच्छे आंकड़े बना लिए है बॉक्स ऑफिस पर करीब 300 से आस पास है शायद यह आंकड़े. । तो जाहिर सी बात है की बजरंगी को भी अपना एक निश्चित स्थान तय करना होगा बॉक्स ऑफिस पर। बस मेरे हिसाब से अब हमे वेट एंड वाच ही करना है। यदि बजरंगी में दम होगा तो दर्शको को सिनेमा घरो तक जरूर खींच लायेगा ऐसा मेरा मानना है। मैं यह भी जनता हू की फिल्म अपने आप में अलग है और सलमान इस तरह के किरदार में पहली बार नजर आ रहें है। आशा करता हू सलमान का यह रूप भी उनके फैंस को पसंद आयेगा. बस फिल्म की रेंज क्या है बॉक्स ऑफिस पर यह देखना होगा। ”
आज की पार्टी “आपने यह गाना फिल्म से सही रद्द किया?
चलिए आप लोगो को मेरा उस गाने को बजरंगी से ना जोड़ना पसंद आया, ख़ुशी हुई है मुझे. दरअसल यह गाना फिल्म में सही नहीं बैठता इस लिए मैंने कबीर खान से इस गाने को फिल्म से अलग रखने को कहा । इस गाने को जोड़ने से सलमान की बजरंगी इमेज थोड़ी डगमगा जाती। उसे बहुत ही इमोशनल रूप में पेश किया गया है
आज भी आप फिल्म स्क्रिप्ट को सही कर पते है तो आप एक पूरी स्क्रिप्ट क्यों नहीं लिखते?
फ़िलहाल मेरे पास टाइम नहीं है (हंस के बोले) क्योंकि हर दिन अब मै पोस्ट ऑफिस के सामने बैठ कर लोगो को टेलीग्राम लिखने में मदद करता हूं। “
No comments:
Post a Comment