‘फिल्म ‘ब्रदर्स’ की जरूरत है ‘अक्षय’ – करन जौहर
By Mayapuri on July 5, 2015
करन जौहर फिल्म ब्रदर्स को लेकर खासा उत्साहित हैं। इसके दो कारण तो जरूर हैं
यह फिल्म करण मल्होत्रा के निर्देशन में बन रही है जिन्होंने फिल्म ‘अग्निपथ’ बनाई करण जौहर बैनर तले और बाॅक्स आॅफिस हिट दी।
अंक्षय कुमार हैं, जो करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस से पहली बार जुड़ने जा रहे हैं।
करण मल्होत्रा की तारीफ में जौहर बोले, ‘हालांकि हमारी फिल्म ब्रदर्स ‘वारियर’ फिल्म के अनुकूल ली गयी है। मुझे इस बात की खुशी है कि- मैं एक बार फिर करण मल्होत्रा के साथ जुड़ा। इनकी वजह से मेरे पिताजी की इच्छा फिल्म, ‘अग्निपथ’ बनाने की पूरी हुई। फिल्म अग्निपथ हमारी उम्मीदों से कुछ ज्यादा खरी उतरी। ना केवल बाॅक्स आॅफिस पर अपना झंडा फहराया इस फिल्म ने किन्तु यह फिल्म आम जनता को भी बेहद पसंद आई।
हालांकि करन के बैनर तले हमेशा इमोशनल एवं रोमांटिक फिल्म ही बनती आई है किन्तु ब्रदर्स क्यों बना रहे हैं वह?
जी, जब आप यह फिल्म देखेंगे तो आप भी इमोशनल हो उठेंगे। यह कोई अलग जाॅनर नहीं है किन्तु मेरी हर फिल्मों की तरह आप को रुला देंगी यह फिल्म भी बस इस में कुछ एक्शन सींस भी है जो कहानी के मुख्य अंश पेश करते है। यह हमारे बैनर तले बन रही कुछ थोड़ी बहुत अलग किस्म की फिल्म है। आशा करता हूं कि जनता को यह फिल्म बहुत पसंद आएगी। मैं हमेशा इमोशंस से जुड़ता हूं और यह फिल्म भी खासा इमोशंस पेश करती है मुझे कहानी यदि अच्छी लगे तो में खुशी-खुशी उस फिल्म से जुड़ना पसंद करता हूं’
कुछ रुक कर अक्की की तारीफ में बोले, ‘हालांकि मैं बहुत अर्से से अक्षय के साथ फिल्म करना चाह रहा था किन्तु उनके लायक कोई कहानी मेरे पास नहीं आई। पर अब ब्रदर्स उनके लिए सटीक बैठती है अतः हम साथ काम कर रहे हैं। अक्षय से बेहतर कोई और इस किरदार को निभा ही नहीं सकता था। फिल्म ब्रदर्स की जरूरत है अक्षय!!’
No comments:
Post a Comment