Friday, 17 July 2015

INTERVIEW!! “दादा कोंडके” की बायोपिक” करना चाहता हू- नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी By lipika varma Mayapuri on July 17, 2015

INTERVIEW!! “दादा कोंडके” की बायोपिक” करना चाहता हू- नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी  

nawaz-story_647_070915014252
नवाज़ुद्दीन अपनी एक्टिंग के बल बुते पर फिल्म इंडस्ट्री में अपना सिक्का जमा पाये है. बड़े बड़े कलाकारों के साथ काम कर रहें है। नवाज़ चाहते है  कि दादा कोंडके की  बायोपिक करें.पर  इसके लिए उनकी औकात नहीं है कि वह यह फिल्म बना पाये। वह   चाहते है कोई निर्माता दादा कोंडके की बायोपिक बनाये और  उनके किरदार में नवाज़ को ले। सलमान और शाहरुख़ दोनों के साथ काम कर रहें है।
बजरंगी भाईजान रिलीज़ पर है नवाज़ुद्दीन ने मायापुरी के लिए लिपिका वर्मा  खुल कर बातचीत की –
आप बजरंगी भाईजान में रिपोटर की भूमिक  निभा रहे है कुछ बताएं ?
मै काफी युस टु हुं । मैने रिपोर्टिंग भी की थी । लोकसभा इलेक्शन से पहले एक  न्यूज चैनल के लिये जगह जगह घुमा था ,तब मुझे बहुत मजा आया था। तो मै इस प्रोफेशन के लिये हमेशा तैयार हू । कभी मन करता है कि न्यूज रीडर बन जाऊं। मुझे 20 पॉइंट दे दो तो मै शौक से रिपोर्टिंग कर लुंगा। दरअसल हम जिस फील्ड मे है उसमे सेचुरेशन बहुत ही जल्दी आ जाता है।  इसलिये कुछ अलग और नया करने का मन करता रहता है।
फिल्म इंडस्ट्री मे अगर किसी मुद्दे पर रिपोर्टिंग करनी हो तो वो क्या होगा?
मै अक्सर ये जानना चाहता हूं कि  सुपर स्टार इतने सालो तक स्सटेन कैसे करते है । ये मै जानना जरुर चाहुंगा। मेरे लिये ये जानने वाला सबजेक्ट है।
आप किक 2 क्या?
किक 2 के बारे मे मुझे कुछ नही पता।
सलमान के साथ दूसरी फिल्म कर रहे है जो उनके साथ की बोन्डिंग उस बारे मे बोलें ?..
हमारी बोन्डिंग बहुत अच्छी है . क्योकि आउटडोर शूट हुआ था ज्यादातर  और हमारे पास जब हम आउ़टडोर करते है तो बहुत समय होता है। एक दसरे से इन्टरेक्शन करने के बाद एक दूसरे के बारे में ज्यादा जानकारी हो जाती है  कि किस तरह के इंसान है वो अपने एक्टर  के बारे मे बहुत कुछ जानने का मौका मिल जाता है जब हम आउटडोर शूट करते है । तो मेरी भी बोन्डिंग सलमान से आउटडोर की वजह से बहुत अच्छी  हो गई। काफी समय मिलता है एक दूसरे के साथ।
salman-nawaz_640x480_71436956462
आपको लगता है कि किसी भी स्टार के साथ परफोर्म करने के बाद आप अपने काम को लेकर प्रशंसा ले जाते है इससे आगे चलकर क्या ये स्टार्स आपके साथ काम करने से घबरायेंगे नही ?
नही ऐसा नही है. सच  बताऊं तो जब हम बजरंगी का शूट कर रहे थे तो कई बार ऐसा हुआ कि कई पंच लाईन सलमान ने अपनी मुझे दे दी । वो लोग बहुत सिक्योर होते है तभी तो वो इतने बडे स्टार है । उन्हे फर्क नही पडता इन सब बातो का उनको बिल्कुल इनसिक्योरिटी नही होती और अगर होती तो जो डायलॉग मुझे दिये गये है वो नही दिये जाते। किक मे भी मुझे कई पंच लाईन दे दी गई थी । जैसे हम शूट कर रहे होते थे तो कबीर आ कर बोलते थे -कि नवाज ये बोल दो. तो ईप्रोवाईज होती थी बहुत सी चीजे। फिल्म में इम्पोटेंट होती है वो अच्छी बननी चाहिये।
क्या आप इनसिक्योर है?
मै इनसिक्योर हूं दूसरी चीजो को लेकर- मुझसे ये रोल हो पायेगा या नही हो पायेगा? मै जब नये केरेक्टर को लेता हू तो मुझे  लगता है कि यार ये कैसे हो पायेगा? मै इसे कैसे बेहतर करू ? मै इन सब चीज़ो को लेकर इनसिक्योर होता हू ।
लेकिन आपकी एक्टिंग बहुत सराही जाती है तो एक्टिंग का कीड़ा बचपन से था?
कोई भी चीज इनबोर्न नही होती मुझे ऐसा लगता है उसे डेवलप करना पडता है। कौशल अपने अंदर बढ़ाने पड़ते है  । मै 12 साल खाली बैठा रहा उस दौरान मैने लोगो को ऑब्जर्व किया । वो काम आता है । जब कोई नया किरदार  आता है जैसे कहानी , गैंग ऑफ वासेपुर की थी। तो ऐसे लोग देखे है मैने जिन्दगी मे । खाली था तब लोगो को ऑब्जर्व करूं आगे मै उस किरदार  को कही पर चिपका देता हू । मैने लंचबॉक्स मे हुबहु मेरे एक फ्रैंड को कॉपी किया था उसने फिल्म देखी तो मुझ मैसेज किया। थैंक्यू । बस और कुछ नही लिखा । मै समझ गया कि वो जान गया है कि मैने उसको फिल्म मे कॉपी किया है।
12 साल आप खाली रहे लेकिन फिर अचानक से  और अच्छा काम मिलने लगा। तो क्या चीज थी जो क्लिक हो गई? किस चीज को लकी मानते है आप ?.
मुझे लगता है कि टाइम फैक्टर सबसे बडा होता है । मुझे लगता है कि मै उस समय मौजूद था जब सिनेमा मे प्रयोग एक्सपेरिमेंट हो रहे थे। पिछले 4 – 5 साल से जो छोटी बडी विषय सबजेक्ट ओरिय़ेंटेड फिल्म बन रही है वो सिनेमा के लिये बहुत ही अच्छा समय है और जब ये हो रहा था  तब में उपलब्ध था तो चीजे मिलती चली गई।  मेरे लिये शायद समय पर इंडस्ट्री मे आना फायदेमंद रहा ।
1204brpg6a
इंडस्ट्री मे आने से पहले आपकी कोई विश  लिस्ट थी कि इन लोगो के साथ काम करुगा , इतना कमाऊंगा वग़ैरह वग़ैरह?
मेरा इन  सब चीजो को लेकर कभी ध्यान नही भटका और नही मेरे ऐसे कोई टारगेट थे। मेरा टारगेट था कि आज सरफरोश मे मेरा 40 सेकेण्ड का रोल किया है तो अगली फिल्म मे 1 मिनट का रोल मिले। और रोल मिले तो मै कैसे करुगा ? उसको कैसे बेहतर बनाऊंगा। सच्चाई कहता हूं कि मेरा ऐसा कभी विचार  नही था  कि मैं बडा रोल करूं , बडे लोगो के साथ काम करूं मै
इस  बार ईद पर क्या खास है कर रहें ?
इस साल बजरंगी है और बचपन की याद है कि हम लोग फिल्म देखने जाते थे। जहां हम रहते थे वहां सी ग्रेड फिल्मे लगा करती थी और वही देखने जाते थे दादा कोंडके  की फिल्में होती थी। वो मेरे फेवरेट एक्टर है । मै चाहता  कि मुझे एक दो तो ऐसी फिल्म मिले जहां मै उनके जैसी कॉमेडी कर सकूं और मै उनकी बायोपिक करना चाहता हू । मेरी लाईफ का ड्रीम है कि मै उनकी बायोपिक करूं।
तो क्या खुद बनाएंगे फिल्म या फिर  किसी को कहेंगे आपके लिये फिल्म बनाये दादा कोंडके की बायोपिक?
मै इंतजार करुंगा कि मेरे पास कोई स्क्रिप्ट लेकर आये। मै प्रोड्यूस क्यों करूं मै अभी कहा इस लायक हुआ हूं। और जब दूसरो के कंधे उपलब्ध है तो मै क्यो अपने कंधे पर बंदूंक रख कर क्यों चलाऊं। उनकी  काफी फिल्मे थी ..तेरे मेरे बीच मे, अँधेरी रात मे, जान, मेरी  मार लो और कई ढेर सारी फ़िल्में।
article-doc-1g6if-6XQwbZBEc-HSK1-195_634x500
आप किस हीरोइन के साथ रोमांटिक फिल्म करना चाहेंगे?
करीना के साथ रोमांटिक फिल्म करीना के साथ बदकिस्मती से मेरे कोई सीन नही है । पहली फिल्म मे 2 या 3 सीन तो थे , कम सीन्स थे , मेरी भी ख्वाहिश है कि उनके साथ और सींस  हो और रोमांस हो तो बहुत ही बढिया है मै जरुर रोमांटिक फिल्मे करना चाहूंगा। बतौर हीरो तो जरूर करना चाहूंगा और दीपिका के साथ भी।
केरेक्टर के बाद आपका भी रोमांस करने का मन करता है , स्टाईल मारने का मन करता है ?
बिल्कुल मन करता है लेकिन मै अपने तरीके की रोमांटिक फिल्म करना चाहता हू । सलमान को तो मै छू भी नही सकता । उनका इमेज तो लार्जर देन लाईफ वाला ईमेज है। उनके चाहने वाले बहुत है। मै अपनी तरीके की रोमांटिक फिल्मे करना चाहता हू।  डे टु डे लाईफ वाला , जैसे अमोल पालेकर टाईप के रोल हो । मेरी ये दिली तमन्ना है कि मैं रोमांटिक फिल्में जरूर करूं। एक – दो तो जरूर करूं ।
आप रियल में रोमांटिक है ?
रियल लाईफ मे पहले था लेकिन अब नही रहा एज का रोमांस से कोई लेना नहीं होता है  किसी भी उम्र  मे रोमांस हो सकता है लेकिन काम की वजह से रोमांस का मौका नही मिलता। रोमांस जिन्दगी का सबसे खूबसूरत इमोशन है आकर्षित इमोशन है। हर आदमी उसे इन्जॉय करता है।
नेम और फेम के बाद रोमांस का मजा मिले तो ?
वो क्या मजा हुआ। नेम और फेम के बाद रोमांस – रोमांस नही है। वो एक नाम टोल होता है (केलकुलेशन)  । मुझे तो ऐसा कभी नही लगा है । मुझे ऐसा कुछ एहसास कभी नहीं  हुआ है  लड़की मेरी तरफ आकर्षित हो रही है।  ।
हर्षाल्ली के साथ काम करना का कैसा अनुभव रहा ?
मुझे मेरी खुद की बच्ची याद आती थी शूटिंग पर जब हर्षाली  के साथ शूटिंग  की वो 2 साल बडी है मेरी बच्ची से । वो खुद इतनी चंचल और समझदार है । जब वो परफोर्म करती थी  तो हमारी हालात खराब हो जाती थी। चाहे सलमान भाई हो या मै । हम एक कदम पीछे हो जाते थे। क्योकि बच्चे नेचुरल परफोर्मर होते है तो उसके सामने एक्टिंग नही हो सकती । नही तो पकडे जायेंगे। हम झूठे साबित हो जायेगे।
355025-bajrangi-salman-nawaz
बच्ची  कुछ बोलें ?
अपनी बच्ची को मैं सेट पर कभी नही ले कर जाता। वो मेरी फिल्मे देखती है । पढाई कर रही है । मेरे बच्चो को है कि मेरी पिटाई हो जाती है जैसे सलमान भाई ने मुझ किक मे फैंक दिया था तो वो नाराज हो गई थी सलमान भाई से । और गैंग्स देखी तो उसे बहुत अच्छा लगा कि पापा ने मारा । उसका यही है कि पापा को कोई मारे नही । पापा पिटाई कर के आये। हम बोलते है कि झूठ है सब । अभी वो छोटी है तो थोडी बडी हो जाये फिर सेट पर ले जाउगा दिखाने कि देखो ये सब झूठ और नकली होता है । बेटा 1 महीना 10 दिन का है मेरे जन्मदिन पर हुआ। फैमिली कम्पलीट हो गई।
तो आप इस  बात पर विश्वास रखते है कि वंश चलाने के लिेये लड़का चाहिये?
ऐसा कुछ नही है। आज लड़का हो या लड़की कोई फर्क नही पडता और जब मै ही नही रहूंगा तो कैसा वंश। मुझे लगता है कि बच्चे होने जरुरी है चाहे लड़का हो या लड़की और अब दो ही बस है क्योकि इस शहर मे तो दो ही बहुत है। जितना समय मिलता है में अपने परिवार के साथ बिताता हू । हर माँ बाप का मन करता है कि अपने बच्चे के साथ रहूं। पार्टी और इवेंट मुझे पसंद नही
आपकी कोई गर्ल फ्रेंड है क्या?
मेरी कोई गर्लफ्रैंड नही । मै शादी शुदा हू । मै एक्स्ट्रा  मेरिटियल अफेयर मे विशवास नही रखता ।
आपकी कौन से फिल्मे आ रही है ?
माउंटेन मैन आ रही है मेरे करीयर का सबसे कठिन रो़ल है । एक आदमी जिसकी बीवी पहाड से गिर जाती है और 22 साल तक पहाड तोड़ता रहता है एक आम आदमी की कहानी है  जिसका काम एक्स्ट्रा ओर्डनरी है ।
nawazuddin-siddiqui_640x480_81436856285
गाँव जाते है तो बडा अच्छा लगता होगा। स्टार डम महसूस करते है?
वहां जा कर भाव खा ही नही सकते। खुद को स्टार कह ही नही सकते। भाव खाया  तो कनपट्टी पर देंगे मेरे एक रख कर वहां के ,बहुत ल़ठ दिमाग । मै  एक डेढ़  साल मे गांव जाता रहता हू । वहा फोटो भी खिचानी होगी तो रौब से बोलते है …ऐऐऐऐऐऐ ईधर आ। यहां खडा  रहे  तो जरा, गला पकड कर खडे रहते है और 10 -15 फोटो खीचवाते है । मुजफ्फनगर बुडाना , वेस्टर्न यू पी का हू में।
माँ – बाप तो आपकी सफलता पर  खुश होंगे?
हर माँ बाप अपने बच्चे की सफलता से खुश  होते है। उनका भी स्ट्रगल ही होता है जब तक उनके बेटे किसी पेशे में जम नहीं  जाते है । जब बच्चे कुछ बन जाते  है तो माँ बाप को खुशी तो होती है। लेकिन पहले उन्हे लगता था  कि मै कोई 1  नौकरी  कर लु, पढ़ लिख कर तो ज्यादा अच्छा है । मै झूठ बोलता रहा उनसे कई साल । पांच छ:  साल तो मैने झूठ  बोल कर निकाल दिये कि अब मिलेगा जॉब और कल  मिलेगा । मेरे माता पिता देखने चले जाते है मेरी फिल्मे। हमारे गाव से 40 किलोमीटर दूर  वहां मेरी फिल्मे देखने जाते है।
बेटे और बेटी में कुछ  करते है आप?
आज तो बेटा हो या बेटी हर कोई बडा होकर माँ बाप का ख्याल रखता है इसलिये आज कोई फर्क नही रहा कि बेटा हो या बेटी क्या पता लड़का निकल गया नालायक तो क्या फायदा ऐसे लड़के का । मेरे बेटे का नाम ,” यानि” है। इसका मतलब है – किंग ऑफ कुल , पीसफुल
आप गुस्सेल है क्या रियल लाइफ में?
मेरे अंदर पहले गुस्सा था । अब नही है । गुस्सा करके समझदार हो गया हू  अब मै गुस्सा नहीं  करता । गुस्सा करके कुछ हासिल नही होता। पहले फर्सट्रेशन था जो गुस्सा बन के निकल जाता है।
आपकी पत्नी इंसेसुरे फील करती है  क्या?
नही मेरी वाईफ लड़कियो को लेकर कभी चिंतित नहीं होती है उसका पता है कि मै खुली किताब हू । फाइनेंशली भी किसी चीज की इंसिक्योरिटी नही है।
nawazuddinsiddiqui759
आप लिव इन रिलेशन में है  किसी  दुबई की मॉडल
1000 अफवाहे हो सकती है ऐसी। कोई प्रूफ करके दिखा दे तो मै मान जाउ। ? कौन है वो  दुबई की मॉडल पता नही किस बेचारी के बारे मे बात हो रही है । मै तो सच मे नही जानता। मुझे और अफेयर को लेकर तो ऐसी कभी भी कोई अफवाहे नही बनी । जब है ही नही तो क्या खबरे बनेंगी। कही कुछ चिंगारी होगी तो कुछ आग बनेगी ना जब कुछ ऐसा है ही नही ।
रईस में क्या किरदार कर  रहें है ?
रईस मे पुलिस कर्मी  का रोल कर रहा हू । शाहरुख खान है मेरे साथ । बहुत ही बेहतरीन कलाकार है मजा आया  करने में।
दोनों खान शाहरुख़ सलमान क्या फर्क है आपके हिसाब से ?
दोनो खानो मे फर्क यही है कि एक शाहरुख और एक  सलमान है । मेरा पर्सनल एक्सपिरियंस दोनो के साथ बहुत अच्छा रहा है। मेरा कोई पर्टीकुलर कैम्प नही है । मै तो सबके साथ काम करना चाहता हू । अच्छा है मेरे लिये कि मै दोनो के साथ काम कर रहा हू ।

No comments:

Post a Comment