जीतने के लिए ,”झलक” में भाग ले रही हू” – शमिता शेट्टी
By Mayapuri on July 7, 2015
यश राज बैनर तले बनी फिल्म ,”मौहब्बतें में अच्छा खासा डेब्यू किया था शमिता शेट्टी ने ,किन्तु किस्मत उनका साथ न दे पाई। उनकी बहन शिल्पा शेट्टी के होम प्रोडक्शन तले बन रही फिल्म कुछ वजह से नहीं बन पाई इस में शमिता भी काम कर रही थी। खेर बड़े पर्दे पर अपना जलवा शमिता ना दिखला पाई हो किन्तु अब अपनी इंटिंरियर डिजाइनिंग की पढ़ाई खत्म करने के बाद वो झलक में अपना जलवा डांस के जरिये बिखेरने आनेवाली है ।
तो आप झलक कर रही है ?
जी हां क्योंकि डांस करना मुझे बहुत ही अच्छा लगता है, सो मैंने इस बारी जब मुझे झलक करने के लिए ऑफर आया तो मैंने तुरंत ही हांमी भर दी। हालांकि दो तीन बार पहले भी मुझे यह ऑफर मिला था किन्तु में अपनी पढ़ाई की वजह से इस ऑफर के लिए हांमी नहीं भर पाई थी खेर देर आई दुरुस्त आई। ”
कुछ रुक कर शमिता बोली ,” मुझे काफी चोटें भी आई थी। मेरी कमर में कुछ प्रॉब्लम हो गया थी इसलिए भी मैं यह डांस शो नहीं कर पायी। अब चूँकि पूरी तरह से स्वस्थ हू इसलिए में इस रियलिटी शो का हिस्सा बन रही हू और बेहद खुश हू। ”
शिल्पा ने आपको क्या सलाह दी?
शिल्पा को अच्छी तरह से पता है कि में डांस करना पसंद करती हू ,तो मेरी बहन होने के नाते उसे यह मालूम है। उसने मुझे सिर्फ यही कहा -जाओ और दिल खोल के मजे लेकर डांस करो और अपनी यात्रा सफल बनाओ। ”
आप फिल्मे कर रही है क्या?
जी नहीं, इस समय में कोई भी फिल्म नहीं कर रही हू.किन्तु मेरी तरफ से फिल्मो को अलविदा नहीं कहा है मैंने. यदि मुझे कुछ अच्छी कहानी और अच्छा किरदार मिलता है तो क्यों नहीं ? मैं फिल्मे जरूर करना चाहूंगी
आप अचानक बॉलीवुड से गायब हो गयी थी। इतना लम्बा ब्रेक क्यों लिया?
मैं हर किसी अच्छी चीज के लिए करने को उत्सुक रहती हू चाहे फिर वो छोटे पर्दे पर हो या फिर बड़े पर क्यों न हो। मैंने झलक करने की मजूरी दी है और मैं इसके लिए बहुत हार्ड वर्क कर रही हू । हालॉँकि मेरा फिजियोथेरेपी चल रहा है। और तो और डांस करते वक़्त कभी मसल पुल हो जाता है या फिर छोटी मोटी छोटे लगती रहती है जिसको झेलते हुए आगे बढ़ रही हू। झलक मुझे हार्ड वर्क करने से दूर नहीं रख रहा है सो में डांस करके बहुत खुश हू और मेरा यह मनना है की – जीतने के लिए भाग ले रही हूं मैं !!
No comments:
Post a Comment