Friday, 31 July 2015

INTERVIEW!! ‘करण मेरे लिए मेरे पिता समान हैं’ – आलिया भट्टBy lipika varma Mayapuri on August 1, 2015

INTERVIEW!! ‘करण मेरे लिए मेरे पिता समान हैं’ – आलिया भट्ट

alia bhatt interview
करण की एक आँख मुझ पर ही रहती है – वह मेरे गुरु (मेंटोर) तो हैं ही!
आलिया भट्ट बहुत ही छोटी सी उम्र में काफी शोहरत पा चुकी हैं। उन्हें किताबों में बचपन से रूचि नहीं रही। इस लिए जब भी कोई कठिन सवाल पूछ लिया जाये तो वो तुरंत फंबल कर देती है। खैर छोड़िये, इन सब बातों में कोई सार नहीं छिपा है। दरअसल इतनी छोटी सी उम्र में उन्होंने जितनी ऊंचाईयां को छू लिया है वो वाकई काबिले तारीफ है –
एक भेंटवार्ता मायापुरी हेतु लिपिका वर्मा के साथ –
आप अपनी बॉलीवुड जर्नी को फैशन से किस तरह जोड़ कर देखती हैं ?
यह सही है कि मेरा फैशन स्टेटमेंट कुछ अच्छे के लिए बदला है मैंने। मैं आजकल केवल स्टेलेटो क्लोथिंग्स ही नहीं पहनने की कोशिश कर रही हूं पर कुछ अलग तरह की क्लोथिंग्स भी पहन रही हूं। दरअसल आजकल मैं जो कुछ कपड़े पहनती हूं वह मेरे शरीर पर एकदम सटीक बैठते हैं, इस बात की मुझे बहुत खुशी है। मुझे अमूमन कम्फर्टेबल कपड़े और जो फैशनेबल भी लगे वही पसंद आते हैं। जी हाँ शुरू में जब मैंने फिल्मों में कदम रखा तब से लेकर अब तक मेरी इस छोटी सी जर्नी में मेरे फैशन को लेकर कुछ अच्छा ही बदलाव हुआ है।
आप की माताजी अब भी आपके फैशन एवं कपड़ों की देख रेख करती हैं?
जी नहीं, अब मैंने एक स्टाइलिस्ट रख ली है, जो मेरे कपड़ों का पूरा पूरा ध्यान रखती है। मेरी माँ कभी कभी दखल अंदाजी कर लिया करती है पर वह मेरी बेहतरी के लिए ही मुझे अपने स्टाईलिंग में कुछ न कुछ बदलाव लाने के लिए हमेशा कहती रहती है।
Alia-Bhatt-Hairstyles-2
तो आप का एक लाइन में स्टाइल स्टेटमेंट क्या होगा?
मेरे लिए, ‘लेस इज़ मोर’ जितना कम हो स्टाइल उतना ही बेहतर होगा!
मेरे लिए साधारण कपड़े पहनना कम्फर्टेबल होगा। अभी भी जो फ्रॉक मैंने पहन रखी है, वह अत्यंत ही स्टाइलिश है और मैं बहुत कम्फर्टेबल महसूस कर रही हूं इसमें। पहनावा मेरे लिए नीरस (बोरिंग) नहीं होना चाहिए किन्तु सिंपल भी उतना ही होना चाहिए। साथ ही कुछ न कुछ हेयर स्टाइल के साथ मैचिंग कर लेती हूं।
करण के साथ इंग्लिश चैनल में एक ही साथ काम करना कैसा लग रहा है ?
मैंने करण के साथ पहली बार जब काम किया था तो वो मेरे निर्देशक-निर्माता थे। किन्तु अब टेलीविज़न स्पेस साथ साथ शेयर कर रही हूं तो बहुत अच्छा लग रहा है। वह मेरे लिए मेरे पिता समान है। यह कहना गलत नहीं होगा जब भी मैं कुछ चर्चा करती हूं, बैठती हूं, या चल रही होती हूं तो उनकी एक आँख मुझ पर ही रहती है। वह मेरे गुरु (मेंटोर) तो है ही।
4e5cfcf1b6d0c21906348d278c8b718f
अब जब आप टेलीविज़न के लिए काम कर रहीं है तो हॉलीवुड ऑफर यदि मिले तो क्या आप वो ऑफर एक्सेप्ट करेंगी ?
टेलीविज़न से आपको सारी दुनिया में एक पहचान मिलती है। जी हाँ, कोई भी ऑफर हॉलीवुड या वर्ल्ड वाइड टेलीविज़न से मुझे मिले तो मैं उसका हिस्सा बनना जरूर चाहूंगी। किन्तु वो ऑफर क्या होगा? वो मुझे पहले मालूम होना चाहिए। मैं कुछ भी करने के लिए यूं ही नहीं तैयार हो जाऊंगी। कुछ अच्छा होगा तो ही उसका हिस्सा बनना कबूल करुँगी। मैं उसी ऑफर को एक्सेप्ट करुँगी जो अच्छा होगा और मेरे लिए फायदेमंद होगा।
आपने कोई कॉमिक्स कभी पढ़ी है क्या ?
जी नहीं मैंने कभी कॉमिक नहीं पढ़ी है हाँ किन्तु स्कूल में वो कव्वे वाली कहानी जो एक पॉट में पत्थर चुन चुन कर डालता था वो जरूर पढ़ी है और ना ही मैंने टिंकर टेल पढ़ी है। बस यही जानती हूं कि वो बहुत से बच्चे पढ़़ते हैं बचपन से ही।
किताबें पढ़ती थी आप बचपन में?
मुझे बुक्स पढ़ना बिल्कुल भी पसंद नहीं था। मुझे बाहर जाना और आउटडोर गेम्स खेलना पसंद है। मैं किताबी कीड़ा बिल्कुल भी नहीं थी।
आलिया बेचारी इतनी सीधी-सादी बच्ची है जब हमने पूछा हाल ही में रणवीर, अर्जुन कपूर ने मलेशिया में जो अवॉर्ड फंक्शन होस्ट किया था -क्या आपने देखा है –
‘नहीं देखा है। किन्तु उस अवॉर्ड शो की प्रशंसा सुनी है। और बेचारी को यह नहीं मालूम एक न्यूज रीडर की तरह होस्टिंग करते हुए दोनों ने यह कहा – आलिया इज नोट एजुकेटेड!! हालांकि यह न्यूज रीडिंग मस्ती के तौर पर की गई थी।
THPRE_ALIA_BHATT_1987494f
क्या आप टी. वी. पर रिएलिटी शो करना पसंद करेंगी ?
जी हाँ, जब कभी सही समय होगा तो जरूर करुँगी शायद रियलिटी शोज कर लूंगी। म्यूजिक के साथ साथ अभी मुझे औऱ भी बहुत कुछ एक्सप्लोर करना है, उसके बाद ही उस से जुड़े हुए शो मे भाग ले पाऊँगी। मैं कलर्स इंफिनिटी पर यदि बिग बॉस जैसा कोई रियलिटी शो कभी आया तो वो करना चाहूंगी।
आलिया अब फिल्मकार करण जौहर के साथ इंग्लिश एंटरटेनमेंट चैनल कलर्स इंफिनिटी पर जल्द नजर आने वाली है। जिस पर ड्रामा, थ्रिलर, कॉमेडी, फैन्टसी और क्राइम से जुड़े शो दिखलाये जायेंगे।
हाफ गर्लफ्रेंड के बारे में कुछ बतायें ?
मुझे इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं है!

Anyone can make a mistake/Anushka Sharma/1.8.2015/lipika varmaDC chennai


Tabu ,the writer and singer/dc 1.8.2015/lipika varma


I love Andhra chicken curry/dc/1.8.2015/lipika varma


INTERVIEW!! “ईमानदारी मेरी ताकत है” – अनुष्का शर्माBy lipika varma Mayapuri on July 31, 2015

INTERVIEW!! “ईमानदारी मेरी ताकत है” – अनुष्का शर्मा

Anushka-Sharma-glamour-looks-nice-picture
अनुष्का शर्मा अपने जीवन के सबसे बेहतरीन फेज़ से गुजर रहीं है। जहां उनकी फिल्म पी.के. ने बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़े हैं वही उनके बैनर तले बनी एन  एच 10 ने भी उन्हें बतौर निर्मात्री बॉलीवुड में अच्छा खासा स्थान दिलवाया है। अनुष्का ब्रांड्स के मामले में भी अपने आप को  खुशकिस्मत समझती है।
एक छोटी सी प्रेस कांफ्रेंस में अनुष्का ने सवालों के जवाब बहुत ही अच्छी तरह से दिए -पेश है हमारी संवाददाता लिपिका वर्मा द्वारा
अनुष्का के  अंदर कब आत्मविश्वास पैदा होता  है ?
“मुझे अपने बालों को हमेशा सही ढंग से रखना होता है तभी मेरे अंदर एक तरह की अनूठी शक्ति आती है। यदि मेरे बाल अच्छी तरह बने होते है तो मुझ में एक आत्मविश्वास पैदा होता है।”
क्या आपके लिए यह आपका सबसे बेहतरीन समय है ?
जी हाँ मेरे हिसाब से यह समय मेरी कामकाज़ी दुनिया का सबसे बेहतरीन समय है क्योंकि मैंने इस समय फिल्मों का निर्माण भी शुरू कर दिया है। यह मेरी जिंदगी का सबसे अच्छा  समय है, मैं यह कहूँ तो ज्यादा नहीं होगा।  बस मैं यही चाहती हूं कि यह समय हमेशा इसी तरह से चलता रहे।
2012090513468228402094267500
आपके अंदर वह कौन सी शक्ति है जो आपको सबसे बलवान बनाती  है? 
ईमानदारी ! मेरे हिसाब से ईमानदार होना सबसे अच्छी क्वालिटी है मुझ मैं ईमानदारी की भावना होने की वजह से मैं कभी भी किसी  चीज़ से डरती  नहीं हूं, सिर्फ इसलिए क्यूंकि मै हमेशा सच  बोलती हूं। सच्चाई का अपने अंदर होना एक बहुत ही अच्छी बात है, और इसी वजह से मैं खुश भी रहती हूं यही  मेरी ताकत है।
आप किसी भी ब्रांड का समर्थन करने से  पहले किन कारणों  का ध्यान रखती है ?
मैं कोई भी ब्रांड एंडोर्स करने से पहले सवाल पूछती हूं –
1 क्या यह किसी जातिवाद को बढ़ावा तो नहीं दे रहा है ?
2  या किसी तरह से सेक्सिस्ट का प्रचार तो नहीं कर रहा है?
3 या फिर किसी सामाजिक तबके से तो जुड़ा नहीं है ?
4  मैंने कभी फेयरनेस क्रीम इत्यादि का भी समर्थन कभी नहीं किया है और ना ही कभी करुँगी।
यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे हमेशा से अच्छे ब्रांड्स के साथ जुड़ने का मौका मिला है।
Anushka Sharma_YE
आप अपने ट्विटर की वजह से हाल  ही में चर्चा में रही  है ,क्या कहना है ?
देखिये गलती किस से नहीं होती है? और मेरा बिल्कुल साफ मत था जो भी मैंने लिखा उसे यदि कोई उल्टा मतलब निकाल  कर कुछ बोले तो मुझे एतराज़ जरूर होगा ना? कई बार लोग फेक नाम के साथ कुछ भी लिख देते हैं बस इसी चीज़ से मुझे एतराज़ है। और फिर मैंने उन्हें ब्लॉक कर देना ठीक समझा।
आज़ादी आपके लिए क्या मायने रखती  है ?
आज़ादी मेरे लिए सब कुछ है। आज़ादी से ही हमें अपनी बात रखने की इजाजत मिली है और आज़ादी की वजह से हम जो कुछ भी विचार रखते है उन्हें जग जाहिर कर सकते है। मुझे किसी  भी तरह से अपने विचार प्रकट करने की आज़ादी ना मिले तो यह बात मुझे कतई पसंद नहीं आएगी। अपनी आज़ादी को मैं गलत ढंग से कभी भी इस्तेमाल नहीं करती हूं।

Thursday, 30 July 2015

main kafi sooch /pulkit samrat/lipika varma 30.7.2015


‘Anyone can make a mistake’ - Anushka Sharma Deccan Chronicle | Lipika Varma | July 31, 2015, 00.07 am IST

‘Anyone can make a mistake’ - Anushka Sharma

Deccan Chronicle | Lipika Varma | July 31, 2015, 00.07 am IST
Anushka Sharma
Anushka Sharma
Anushka Sharma perhaps got more flak than she deserved recently when she misspelt late President A.P.J. Abdul Kalam’s name in a tweet. Commenting about it, she says, “Anyone can make a mistake. The intentions were misconstrued and this is wrong. Also, about blocking people on Twitter, I know there are many who write anything under fake names which is not correct and I wanted to block them. If anyone has any problems they should come ahead and discuss, then I will see.”
Career-wise, however, she is at the top of her game. “I feel that I am at the shiniest phase in my professional life right now. I have also turned producer and this makes me feel proud. I hope this phase continues.”
Asked about her strongest quality, she says, “Honesty! I think it is very important to be honest. Being true to everything and everyone does makes me feel strong. I speak the truth under any circumstances and this keeps me strong from within.”
As the press conference was about her endorsing a product, she says that before endorsing, she always has a few queries. “What is the creativity of the product? Is it propagating anything sexist, racist or anything that is considered a social taboo? “I am lucky that I have always been associated with reputed brands. I will never endorse anything which propagates fairness. I feel it is wrong to do so,” she says.

Anyone can make mistake/Anushka/DC /Lipika Varma


Wednesday, 29 July 2015

Bollywood is the best place to be: Sunil Shetty Jul 18, 2015 - Lipika Varma Email this page Printer-friendly version

Bollywood is the best place to be: Sunil Shetty

Athiya Shetty hero.jpg
Sunil Shetty is excited about the release of his daughter’s debut film
Sunil Shetty was a proud father at the first look launch of his daughter Athiya’s debut film Hero.
“Athiya has a lot of confidence and knows her way out,” he says, adding, “She is passionate about her film career and is very hard working.”
“I had no problems with Athiya being in Bollywood. When my friends would ask whether I was comfortable with her joining films, I would say, I have grown up in this industry, it’s the best place to be.”
Sunil is especially happy that Athiya is debuting under Salman Khan’s banner, SKL Films.
“My association with Salman goes back a long way. Salman was the only one who had attended my wedding. We are an emotional generation, we hold on to our relationships. With director Nikhil Advani and Salman around my daughter, it’s a blessing.”
“Athiya is a trained actor and she is definitely better than me. I came up doing stunts. She is much more focused and also knows exactly what she wants. She has declined many offers and has told me clearly that one or two movies a year is more than enough for her,” he adds.
“I have advised Athiya to be humble and respect everyone. But yes, if someone shows attitude then you should act according to your gut feeling. But your conduct has to be in place’,” he adds.

katrina ne mujhe salman se milvaya tha /ddm/29.7.2015/lipika varma


INTERVIEW!! क्रिकेट -फिर डांस फ्लोर और अब सरहद पर जाने की चाह!! – इरफ़ान पठान !!By Mayapuri on July 29, 2015


INTERVIEW!! क्रिकेट -फिर डांस फ्लोर और अब सरहद पर जाने की चाह!! – इरफ़ान  पठान !!

11Irfan-Pathan-1
इरफ़ान पठान  क्रिकेट की दुनिया में अपना अच्छा खासा नाम तो बना ही चुके है ,अब झलक दिखला जा  में भी अपने नाचने के गुर दिखाने बहुत जल्द छोटे पर्दे पर दिखाई  देने वाले है।  इरफ़ान जिनका शुरूआती जीवन एक मस्जिद से शुरू हुआ वे अपने बल  बुते पर यहाँ तक पहुंचे है। यह कबीले तारीफ है -इरफ़ान में देश भक्ति का मादा भी कूट कूट कर भरा है। क्रिकेट से डांस फ्लोर तक तो आ ही चुके हैं बस अब सरहद पर जाने की तमन्ना  रखते है ,अपने देश के लिए कुछ कर गुजरना चाहते है इरफ़ान। एक छोटी सी मुलाकात लिपिका  वर्मा -मायापुरी के लिए उन्होंने कुछ सीधे सीधे  जवाब दिया –
जी हाँ मैंने झलक दिखला  जा “में  अभी हाल  ही में ज्वाइन किया है। मेरा शाहिद कपूर,करन और सब  कंटेस्टेंट्स ने बहुत ही स्वागत किया है। कोरियोग्राफर सुचित्रा ने मुझे बहुत अच्छी  तरह नाचने के गुर सिखलाये है। यदि मै अच्छा नाच भी नहीं पाता हूं तो भी वह मेरी झूठी झूठी तारीफ करके मेरा मनोबल बहुत बढ़ाती है। और मेरी सब एनर्जी में नाचने में लगा देता हूं।  अभी मेरी एंट्री नहीं हुई है, आप लोग मेरी एंट्री का इन्तजार कीजिये इंशाअल्लाह में आप लोगों को निराश नहीं करूँगा।
मैंने सब से पहले एक शादी के फंक्शन में जम के नाच किया था। तब मैं  शायद 12 – 13 साल का छोटा सा लड़का ही था. लेकिन उसे मैं उछलना कूदना ही कहूँगा । सही मायने में अब नाच सीख रहा हू  और आशा करता हूं की अच्छी तरह सब कुछ कर पाऊँ । मुझे आज भी याद है वो गाना  जो बज रहा था ,”अफ़लातून” नंबर था जिसमें मैंने जम के ठुमके लगाये थे।
मैं डांस की तुलना क्रिकेट से नहीं करना चाहता , क्रिकेट मेरा जोश है, और जब हम देश के लिए खेलते है तो हम में एक जज्बा होता है  वार का नहीं कह सकता किन्तु लगता है कि अपने देश के लिए हम कुछ कर पाएं। अपने देश को रिप्रेजेंट  करना होता है तो पूरी शक्ति लगा देते है गेम में ताकि हम जीत कर देश का नाम रोशन कर पाये।
Shahid Kapoor with Irfan Pathan
झलक में एंट्री ली है जीतने की चाह  से नहीं पर हाँ इसलिए भाग लेना उचित समझा कि मै अपने नाचने के गुर से कम से कम अपने देशवासियों का मनोरंजन कर पाऊं।
आप के अंदर देश भक्ति का मादा है उसके लिए क्या करना चाहते है आप ? देखिये यदि हम क्रिकेट मैच किसी भी  देश से खेल कर जीतते है तो यह हमारी देश भक्ति है। क्योंकि खेल के मैदान में हमारा यही  जोश होता है कि जीत कर देश का नाम रोशन करें।
सरहद पर सेना के जवानो जैसे लड़ने के लिए तो मुझे आर्मी में भर्ती होना पड़ेगा। और यदि ऐसा समय आया और मुझे इसकी अनुमति मिली तो मैं सरहद पर भी जाकर अपने  देश के लिए लड़ने के लिया तैयार रहूँगा । मेरी परवरिश इसी  तरह से की गयी है यदि मैं आगे बढ़ता हूं किसी भी फील्ड से तो मेरा देश आगे बढ़ेगा। अपने मूल्क के लिए मैं अपनी देश भक्ति साबित करने के लिए कुछ भी कर सकता हूं।
नाच सीखते समय अभी तक तो मैंने अपनी कोई भी हड्डी नहीं तुड़वाई है खुदा का शुक्र है मेरी डांस मास्टर मुझ से बहुत सलीके से नाच करवाती है।
आखिर में अपनी पसंदीदा नाच करने वाली अभिनेत्रियों में इरफ़ान ने कहा -माधुरी  दीक्षित एवं ऐश्वर्या राय  बच्चन सबसे पसंदीदा डांसर है मेरी
और मर्दों में -शाहिद कपूर एवं ऋतिक रोशन मेरे सबसे पसंदीदा डांसर है।