INTERVIEW!! “चांदनी चौक की तंग गालियों में वापस एक बारी जरूर जाना चाहूंगा” – शाहरुख़ खान
लिपिका वर्मा
शाहरुख़ खान ने अपना जन्मदिन बड़े धूम -धाम से अपने फैंस एवं मीडिया के साथ मनाया। बॉलीवुड “बादशाह” ने हर बारी की तरह इस बारी मीडिया को अपने घर पर आमंत्रित नहीं किया सो जैसे ही वह स्टेज पर आये उन्होंने कहा,” आप लोगों की तादाद बढ़ गयी है इसलिए मैंने सोचा की आप लोगो को एंटरटेन भी किया जाये मेरे 50 वे जन्मदिन पर इस लिए हमने इस बारी अपने घर पर नहीं बुलाया आप लोगों को।”
बचपन की कुछ यादें हम से शेयर किजियेगा ?
चांदनीचौक की तंग गलियों को याद कर शाहरुख़ ने कहा,” वैसे तो मैं अपने।,”डी डी ऐ” के फ्लैट पर एक बारी जा भी चूका हूं, वहां जाकर मैंने एक चिट भी चिपकाई थी। किन्तु लोगों ने मुझे कोई जवाब नहीं भेजा। शायद सोचा नहीं होगा की सचमुच में मैंने ही वह चिट उस फ्लैट के दरवाजे पर लगायी है। ख़ैर यदि आगे कभी मुझे मौका मिले तो में चांदनी चौक जरूर जाना चाहूंगा। एक्टिंग स्कूल जहाँ पर मेरे पापा एक्टर्स को चाय बनाकर पिलाया करते वहां भी जाकर उन यादों को ताजा करना चाहूंगा। ”
जीवन की अलग अलग अवस्थाओं को इस जीवन यात्रा में भोग चुके शाहरुख़ क्या कहना चाहेंगे ?
“मेरी जीवन यात्रा अत्यंत ही सुखदायक रही है। मेरे जैसा जीवन बहुत सारे लोगो को भोगने नहीं मिलता है। पिछले २५ वर्षों में – मैंने ख़ुशी, दुःख और निराशा सब एक साथ भोग लिया है। इन सब चीज़ो को मैं अपने दूसरे जीवन में भी इसी तरह से देखना चाहूंगा। मैंने ढेर सारी फ़िल्में अपने जीवन के इस दौर में कर ली है, जिनकी मैं अपनी आने वाली फिल्म, “फैंस” से तुलना नहीं कर सकता हूं फिल्म “फैन” मेरे लिए बहुत ही खास है। पता नहीं इस फिल्म को मैंने ठीक तरह से किया है या नहीं ? किन्तु हर हाल में मैंने अपना बेस्ट इस किरदार में डाला है। मुझे पता नहीं बतौर अभिनेता मैंने इस किरदार को चुन कर सही किया है या नहीं पर इस चुनौतीपूर्ण रोल को खासा बेहतरी से निभाने की कोशिश जरूर की है मैने.. मैं चाहता हूं हर साल मैं तीन फिल्मे करूँ और सब फिल्मों में से कम से कम मेरी पांच फिल्में यादगार रहे।
सलमान ने आपको जन्मदिन पर मुबारकबाद भेजा है। क्या कहना चाहेंगे?
मैं भी उन्हें इसी मुबारकबादी से नवाज़ना चाहूंगा उनके परिवार को ढेर सारा प्यार देना चाहूंगा। मैं सलमान से बेहद प्यार करता हूं और कोई भी कंट्रोवर्सी नहीं चाहता हूं। वह एक स्टड (घुड़साल) की तरह है और मेरे सबसे चहिते मित्र भी है ।
अपने पचास वर्ष पूर्ण होने पर किस तरह से यह खास जन्मदिन आपने मनाया ?
हमारा परिवार बहुत ही साधारण परिवार है। बस एक केक काट कर मेरा जन्मदिन मेरे कुछ परिवार वालों के साथ मैंने मनाया । मुझे गोवा शूटिंग पर जाना है तो कुछ दोस्तों को पार्टी देनी थी, उनकी ऐसी मांग भी थी, किन्तु यदि हम पार्टी करते तो मुझे शूटिंग पर जाने में देरी हो जाती इस लिए पार्टी भी नहीं रखी है। पर यह पार्टी पेंडिंग रहेगी, दिलवाले खत्म होने पर मनाई जाएगी।
आपके बच्चों ने आपको क्या गिफ्ट दिया है आपके 50वें जन्मदिन पर ?
इस जन्म दिन पर तो कुछ भी गिफ्ट नहीं दिया है मेरे बच्चो ने वो कहते हैं पापा आपके पास तो सब कुछ है हम क्या दे आपको। बस बहुत सारा प्यार, चुंबन और झप्पी जरूर दी है।
अभिनय से कब आपको लगाव हुआ?
पुराने किले में जहाँ पर मेरे पापा चाय बनाया करते, राज बब्बर और अजित वचानी वहाँ पापा को चाय बनाने में मदद भी करते। उनके प्लेज देखा करता मैं । बस उन्ही प्लेज को देख कर मेरे अंदर भी वो एक्टिंग की लालसा जागृत हुई । मेरे माता -पिता के देहांत के बाद मुझे मेरे बच्चे मिले इन सब से मैं बहुत खुश हुआ। सब बच्चे मेरे बहुत ही शालीन और अच्छे है। मेरा स्पैशल क्षण बाथरूम में अपने छोटे बेटे अबराम के साथ होता है। बाथरूम में उसके साथ जो पल बिताता हूं वह पल सुखदायक और अनमोल होते है मेरे लिए। बस मुझे ऐसा लगता है कि मैंने अभी ही कुछ समय हुए काम शुरू किया है और अभी बहुत कुछ करना बाकी भी है।
सोशल मीडिया पर जो कुछ चल रहा है अपने फैंस को कुछ सलाह देना चाहेंगे?
मैं हमेशा से सब को यही कहता आया हूं – कि सोशल मीडिया पर अपशब्दों का प्रयोग ना करें यदि किसी को कुछ गाली गलौज देनी हो तो सामने मुँह पर बोलिए पीठ – पीछे ना बोलें। मेरे परिवार और बच्चों के बारे में जब भी कुछ गलत लिखा जाता तो मुझे बहुत ही बुरा लगता है। मेरे फैंस ही मेरे बेस्ट फ्रेंड की खानापूर्ति करते है। जो कोई भी आपके अच्छे और बुरे समय पर आपके पास रहे वही आपका बेस्ट फ्रैंड कहलाता है। मैं आप लोगो का मेरे फैंस का और उनसब का शुक्रगुजार हूं- जो मेरा जन्मदिन हर साल मेरे साथ बांटते है ।
आप लड़कियों, औरतों और नानी-दादी सब के रोमांटिक हीरो है क्या कहना चाहेंगे?
जब मैं हाई स्कूल में पढ़ रहा था, मैं हमेशा से यही जताने की कोशिश करता कि ,”मुझे लड़कियां बिलकुल पसंद नहीं है। यह मैं इस लिए करता क्योंकि मुझे यह डर था कि- यदि मैं उन तक पहुँचने की कोशिश करूँ तो कहीं वो मुझे नकार ना दे। मेरे अंदर हमेशा से यह भावना रही कि मैं हैंडसम नहीं हूं। पर मेरे रोमांटिक होने का सीक्रेट मुझे मालूम है – जब कभी भी मैं किसी भी उम्र की महिला को मिलता हूं, तो मैं हमेशा उनका सत्कार करता हूं। बस हर औरत अपनी इज्जत होते देख बहुत खुश होती है। सो मुझे पता है की लडकियां और किसी भी उम्र की महिला मुझे रोमांटिक नजरों से इस लिए देखती है क्योंकि मैं उन्हें इज्जत से नवाज़ता हूं I मेरे लुक के लिए कोई भी मुझे रोमांटिक नहीं समझती है।
अपनी फिल्म फैंन के बारे में एक लाइन में क्या कहना चाहोगे ?
बस वह एक कहानी है। इस फिल्म के सुपर स्टार को जब आप देखेंगे तो भौंचक्के रह जायेंगे, यह सुपर स्टार वह है जिसे आपने ने पहले कभी नहीं देखा है। मैं हमेशा से कुछ फ्रेश और नया करने में विश्वास रखता हूं नाकि रीक्रिएट (बहलाने) में।”