Monday, 30 November 2015

Serial killers of the TV industry Nov 28, 2015 - Lipika Varma Email this page Printer-friendly version

Serial killers of the TV industry

Tere Sheher Mein.jpg
After the death of the male lead in Tere Sheher Mein, the female lead’s struggle to overcome the crisis became an inspiration to many viewers, say the makers. In picture, Hiba Nawab and Dhruv Bhandari from TSM
Why are male leads in our TV shows being killed off routinely? Industry insiders say it’s all about keeping audiences hooked
Killing off characters in TV shows whenever the writers seem to hit a narrative dead-end has become commonplace. In the recently-concluded Tere Sheher Mein, the show’s main lead got killed and the female lead moved on with her life. In Badi Devrani and Dream Girl too, the main leads were bumped off. In fact in Qabool Hai, it has almost become monotonous the way characters are killed.
So, why are the makers resorting to this tele genocide, especially in female-oriented shows?
Director Anil V. Kumar says, “Changes in the show are done in accordance to the producers, director and the writer. Usually if the show is women oriented, the creative team as well as the producers/director would like to en-cash on the sympathetic conditions the female lead goes through. A male lead is killed owing to the prevailing situation and conditions.”
Producer of Tere Sheher Mein, Rajan Sahi, says, “Female centric shows become popular because of their vulnerability. In Tere Shere Mein, we tried to produce a show, which was based on reality. We decided to go against the usual rut and tried taking a risk. The female protagonist easily gets sympathy as the audiences feel for the woman who goes through such difficulties. “In Tere Seher Mein, after the husband dies we tried to showcase how the woman protagonist becomes the bread earner instead of sitting and crying. She rises above that crisis. This indeed became inspirational. Though the show has shut down, we are happy that we tried to take a risk and sustained for quite a while.”
Sahi adds: “Audiences’ prefer drama and also love seeing the protagonist in the best costumes. There’s enough of sister rivalry shows and saas–bahu sagas, so we tried something different.”
Adds director Santram Varma, “In a female-oriented show you need drama. The production house faces many problems while making a TV show for the mass market. And producers also have to think of different kind of storylines. So, making TV shows is quite risky as the serial will not last unless the audiences are liking it. The trend of killing the male protagonist are decisions taken by producers and the makers of the shows to sustain audience interest.”
Actress Nikita Dutta, who quit Dream Girls recently says, “Leaving the show was the best thing I did… I have absolutely no regrets. It was a mutual understanding between the makers and me. My character was killed off because after the death of my husband, there was nothing much for me to perform in the show. I think the show, in which the lead now plays a dual character, has taken off very well. And by the end of the day the show has to do well — that’s all that matters. I did not throw any tantrums on the sets and all my co actors and others are now missing me. And about male leads being killed off, all I can say is that the shows need to have something alluring for the audiences and a strong TRP.”

Saturday, 28 November 2015

Experimenting with successs LIPIKA VARMA

Experimenting with successs

PRINT   ·   T  T  

ONSCREEN Imran gets talking about his stint in Bollywood and the guidance that he gets from uncle Aamir Khan. Lipika Varma

He is the heartthrob of Bollywood and, with “Break ke Baad” ready for release, the going couldn't get better for Imran Khan.
In an exclusive conversation, he talks about his career so far, his criteria while selecting movies and future plans. Imran too, like his mamu,believes in changing his look in every film. While he played the chocolate boy image in “Jane Tu ya Jane Na”, which was an instant hit with the audience;in “Kidnap” he turns into a matured character .
Talking about his decision to do “Kidnap”, the actor says, “My role in “Kidnap” was quite challenging. Whenever I get movie offers, I show the script to Aamir Mamu and take his opinion.Mamu liked the character and he also told me that Sanjay Gadhvi is a brilliant director so I took up the film and tried my best to play Kabir, a guy with gray shades.”
His experimentation with his look in each film still continues. “I Hate Love Stories” saw him flaunting an urbane look, while he will be seen a new avatar in “Break Ke Baad”. For Aamir Khan's venture “Delhi Belly”, Imran will be seen sporting long hair and a beard.
In his short career till now he has worked with Sanjay Dutt twice- once in “Kidnap”and the second time around in “Luck”. How was the experience?
“Initially, I was very scared of him. He has the tough macho man image. Undoubtedly, Sanjay Dutt could realize my fear so he went out of his way to make me comfortable. He extended ample of support and often checked whether I had rehearsed my lines well or not. Sanjay may have a tough body but he has a very soft heart,” he quips.
Loves challenges
“I have worked hard on each performance. Before going on the sets I rehearse the scenes many-a-times in order to bring the best in me. I sincerely hope the audience likes me in varied roles that I perform. I belong to a family where I have been taught to work hard and do not feel at any point of time will I lose these values instilled in me,” he said.
In today's age of competition, with so many promising young actors and the older generation still going strong how does he manage to keep pace in the race?
“I undergo a lot of training for the role. For instance, my role in "Kidnap" required me to have a good body and I followed a rigorous exercise routine to achieve that look. I also perform most of the stunts. I do not omit doing even the risky ones. I never allow dupes to do it for me,” he replies.
He also confesses that constant comparison of him to his mamu makes him nervous. “I love to take up challenges, so I often experiment with roles in different genres. But this leads to comparison between me and mamu. Really get nervous when this happens because. But the comparison also keeps me on my toes and brings out the best in me,” says the actor.
Youth icon
Though a youth icon, Imran reveals that he is not brand conscious. “I don't really care about fashion and trends. There are no certain brands or designers that fascinate me. I usually go shopping and pick up whatever I like,” he adds.
About his fitness mantra, he reveals, “My look changes in every movie. To achieve that particular look I work out a lot. Also normally, I stick to a protein and carbs diet since I tend to lose weight if I eat less.”
Like many film stars Imran too likes to blog and share his opinion with his fans. “I blog and also write for a weekly columns in newspapers whenever I get time. It feels nice when people e-mail or comment on my blogs. As far as criticism is concerned I always value it as it helps me perform better."
“Fans need to be taken seriously as I feel that we are here only because of their love and adulation. It feels great that youngsters identify with me. I remember once I was the chief guest at the annual function of one of the colleges in Mumbai. The students just kept on repeating my dialogues on top of their voice, I was touched by their appreciation,” he concludes.
I love to take up challenges, so I often experiment with roles in different genres.
I don't really care about fashion and trends. There are no certain brands or designers that fascinate me. I usually go shopping and pick up whatever I like.

15 वर्ष की आयु में इमरान को प्यार में “डम्प” किया गया ?/lipika varma

INTERVIEW!! 15 वर्ष की आयु में इमरान को प्यार में “डम्प” किया गया ?

फ़िल्मी इंटरव्यू
INTERVIEW!! 15 वर्ष की आयु में इमरान को प्यार में “डम्प” किया गया ?

लिपिका वर्मा
“टी सीरीज” म्यूजिक कंपनी के भूषण कुमार ने एक नया चलन शुरू किया है वीडियो एलबम बनाने का पहला  वीडियो, “धीरे-धीरे” रितिक का बहुत ही लोकप्रिय हुआ और अब “मैं रहूं या ना रहूं” इमरान को लेकर बनाया है। इस एलबम ने रिलीज़ के तुरंत बाद सोशल साइट पर ढेर सारे लाइक्स प्राप्त किये हैं। इस एलबम की खासियत यह है कि सीरियल किसर की इमेज वाले इमरान हाश्मी को जिस से प्यार होता है (ईशा गुप्ता) वह उन्हें छोड़ के किसी दूसरे मर्द से शादी कर लेती है। तो हमने भी इमरान से कुछ ऐसे ही सवाल पूछे जिसके जवाब इमरान ने बेधड़क दिए –
“मैं रहूं या ना रहूं”  एलबम में “लिप लॉक” नहीं कर रहे हैं क्या “अज़हर” में लिप लॉक की गुंजाईश है ?
बायोपिक्स में भी लोग किस जरूर करते हैं। मुझे यकिन है कि अज़हर ने भी किस (चुंबन) किया होगा ? दरअसल में बायोपिक्स में कुछ ज्यादा ही किसिंग होते है और यदि नहीं है तो हम कुछ किसिंग सीन्स और जोड़ देंगे।
esha-emraan480
अपने क्लीन शेव लुक के बारे में कुछ बोले ?
जी हाँ करीब 15 सालों के बाद मैंने शेव किया है। इस फिल्म में क्रिकेटर का किरदार निभा रहा हूँ आपका  अजरुद्दीन बना हुआ हूँ तो उनकी तरह ही तो लगाना है मुझे। फिल्म की आखिरी शूटिंग के पड़ाव पर हैं हम सभी। आशा है मेरी यह बायोपिक सब को पसंद आएगी मैंने इसके लिए काफी मेहनत भी की है। अजरुद्दीन से ही क्रिकेट सीख रहा हूँ और आशा करता हूँ कि मेरी बैटिंग और बोलिंग भी अब बेहतर हो गयी है।
“मैं रहूं या ना रहूं” कि तरह ही क्या किसी ने भी आप को डम्प किया था ?
“मेरे विचार से हर व्यक्ति इस दौर से जरूर गुजरता है। हर व्यक्ति का दिल किसी ना किसी मोड़ पर जरूर टूटता होगा। जी हाँ मेरा भी दिल टुटा था जब मैं केवल 15 साल का ही था। मेरे ख्याल से हर व्यक्ति को ज़िन्दगी में एक बारी तो अपने दिल को रौंद डालना चाहिए और में यह बात सही मायने में कह रहा हूँ। क्यूंकि ऐसा करने से आप दो बातें जरूर सीख लेते हैं कभी भी किसी भी लड़की को अपना नहीं मान लेना होता है जब तक उसे यह क़बूल ना हो और दूसरी बात यह कि समय से अपने प्यार का इजहार जरूर कर देना चाहिए। एक तरफा प्यार हो तो दूसरे को आप के दिल की ख्वाहिश के बारे में कैसे एहसास होगा?
Main-Rahon-ya-na-Rahoon-song-video-download
आज सेंसर की कैंची कुछ और तेज हो गयी है सो आपकी किसिंग सीरियल इमेज कुछ कम करनी होगी ?
फिल्म किसिंग पर ही चलेगी ? मैं ऐसा कभी नहीं सोचता हूँ कहानी अच्छी होनी चाहिए और केवल किसिंग की वजह से सेंसर की कैंची चले और कहानी पर असर पड़े यह अच्छी बात नहीं है।
खैर इमरान की किसिंग सीरियल इमेज 2000 से मशहूर हुई थी। अब देखना यह होगा कि यह इमेज इमरान की फिल्मों के आड़े आती है या नहीं ??
इमरान ने कुछ सोच कर आगे कहा, ” देखिये, सेंसर की कैंची अपना काम करती रहे, यह अच्छी बात है और हमारी फिल्म में यदि दम है और कहानी अच्छी है, फिल्म भी बेहतर निर्देशित की गयी है, तो ऐसी फिल्म हमेशा से ही अच्छा बिज़नेस करती है। फिर चाहे सेंसर की कैंची कितने भी कट्स क्यों ना दे फिल्म को !!
चलिए “मैं रहूं या ना रहूं” वीडियो ने अपना झण्डा तो म्यूजिकल चार्ट बस्टर पर बखूबी लहरा ही दिया है। आशा करते हैं कि इमरान की अगली बालाजी प्रोडक्शन द्वारा निर्मित, “अज़हर” भी अपना जलवा बॉक्स ऑफिस पर धड़ल्ले से जमाये !!

Thursday, 26 November 2015

मेरी और दीपिका की जोड़ी “हॉटेस्ट” है – रणबीर कपूर/lipika varma

INTERVIEW!! “मेरी और दीपिका की जोड़ी “हॉटेस्ट” है – रणबीर कपूर

फ़िल्मी इंटरव्यूबॉलीवुड अपडेटस
INTERVIEW!! “मेरी और दीपिका की जोड़ी “हॉटेस्ट” है – रणबीर कपूर

जैसे ही हम दीपिका एवं रणबीर के साथ बातचीत के लिए बैठे तो हमने छूटे मुँह कहा जो अंदर की बात किसी से ना कही हो, वह हमें बतायें! दीपिका ने हँसते हुए और गाते हुए कहा, “आई लव यू”
रणबीर आपकी जोड़ी पर्दे पर बहुत हॉट लग रही है ? 
“थैंक यू” जी हाँ, शूटिंग के दौरान भी गर्मी महसूस हुई और आपकी केमेस्ट्री के बारे में क्या कहना है, ” हमारी केमेस्ट्री साइंटिफिक है बायोलॉजी, फिज़िक्स और केमेस्ट्री सब एक साथ सही बैठे हैं।”
deepika & ranbir movie tamasha- mayapuri (4)
रणवीर सिंह ने हाल ही में एक बयान दिया जिसमें उन्होंने कहा दीपिका और मेरी जोड़ी “हॉट” है क्या कहना चाहेंगी?
दीपिका ने कहा, “नो कमेंट” पर रणबीर तुरंत बोल उठे, “मेरी और दीपिका की जोड़ी, “हॉटेस्ट” है।
रणबीर ने फिल्म, “तमाशा” के बारे में अपनी राय देते हुए कहा टाईटल के हिसाब से तमाशा एक बहुत बेहतरीन और अच्छी कहानी है। एक साधारण कहानी बहुत ही अच्छी तरह से पेश की है इम्तियाज अली ने। यह कहानी एक छोटी सी सीख भी दे जाती है कि आप को अपनी एक पहचान बनानी होती है और खुद का संस्करण पेश करना होता है।
दीपिका ने बहुत ही कम समय में अपनी एक धाँसू पहचान बना ली है उस बारे में क्या कहना है ?
सच पूछो तो अपने बारे में और अपने करियर के बारे में जीता जागता कारण देना कतई पसंद नहीं है। किन्तु कोई मेरी तारीफ करे या फिर मीडिया में मेरे बारे में अच्छा लिखा जाये तो मुझे जरूर अच्छा लगता है। ख़ुशी मिलती है मुझे। हम अपने काम को बहुत ही बेहतरीन तरह से निभाने की कोशिश करते हैं और साथ ही मेहनत भी बहुत लगती है। कुछ भी सरलता से हमारी गोद में यूं ही नहीं गिर जाता है। जो कुछ भी हमने आज हासिल किया है कठिन परिश्रम द्वारा ही हमें मिला है। रणबीर भी अपने काम के प्रति आवेशपूर्ण है। मुझे इस बात की ख़ुशी है कि इस छोटी सी फिल्मी सफल यात्रा में मैंने अच्छे निर्देशकों और अच्छे कलाकारों की वजह से ही सफलता हासिल की है। मेरा हमेशा से यह प्रयास रहा है कि मैं लोगों को एक अच्छी फिल्म दे पाऊं और उन्हें एंटरटेन कर पाऊँ अपने किरदार द्वारा और उनके प्यार को पाने के लिए मैं यह सब करती हूं। बस यही आशा करती हूँ कि सब का प्यार यूं ही मिलता रहे और और कुछ वर्षों तक यूं ही काम करती रहूँ।
deepika & ranbir movie tamasha- mayapuri (2)
दीपिका अपने उतराव चढ़ाव को कैसे देखती हैं ?
मैं अपनी सक्सेस को अपने ऊपर हावी नहीं होने देती हूँ। मैंने असफलता का स्वाद भी चखा है मुझे यह नहीं मालूम की उस असफलता ने मेरी स्टार वैल्यू पर क्या असर छोड़ा होगा। मैं सिर्फ मन से काम करती हूँ और अपना बेस्ट देना चाहती हूँ हमेशा। यदि हमारी कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना झंडा नहीं गाड़ पाती है तो जाहिर सी बात है बुरा लगता है। हम हमेशा यही चाहेंगे कि हमारी फिल्में हमेशा अच्छा ही करे बॉक्स ऑफिस पर।
अपनी पहली सफलता पर दीपिका ने कहा मैंने और रणबीर दोनों ने एक साथ एक ही वर्ष में बॉलीवुड में कदम रखा था। दोंनो को फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिले पहली बारी अपने परिवार के साथ अवॉर्ड लेने स्टेज पर गयी तो बहुत ख़ुशी मिली। बचपन से अभिनेता बनने का सपना पूरा होते देख अच्छा ही लगता है।
रणबीर अपने उतार चढाव को कैसे देखते हैं ?
मैंने कभी भी एक्टर बनना नहीं चाहा। मेरे माता पिता ने मुझे कुछ भी काम करने की अनुमति दे रखी थी। युवावस्था से ही मुझे निर्देशन करने का शौंक था। पर कुछ समय बाद जब मुझे यह पता चला कि अभिनेता बनने के लिए पढ़ाई जरुरी नहीं है तो इस और आकर्षित हो गया। क्या सक्सेस पैसा कमाना होता है या फिर सक्सेस पावर पाने को कहते हैं ? मेरे लिए सक्सेस इज्जत कमाना है और इस बात की ख़ुशी होती है मुझे कि जिनके साथ मैं काम कर हूँ वह सब बहुत टैलेंटेड होते हैं। उनके साथ काम करने का मौका मिलता है यह मेरे लिए महत्वपूर्ण है। यदि यह मौके ना मिले तो बुरा लगेगा। मेरे लिए फिल्म की सफलता एवं असफलता की कोई तुलना नहीं है।
tamasha-story_647_101415013050
हाल ही में आपकी ढेर सारी फ़िल्में असफल हुई है क्या कहना चाहेंगे?
मेरी असफल फिल्मों से मुझे काफी फर्क पड़ा है। मेरी असफल फिल्मों ने मेरे फैंस को निराश किया है। मैं जरूर यह सोचता हूँ कि आगे से मैं कहानी और अपना किरदार और भी सोच समझ के चुनूं। और अपना काम और भी ईमानदारी से करूँ। अच्छे निर्देशकों के साथ काम करूँ। इसके इलावा और क्या करूँ मुझे समझ में नहीं आता है। जब भी कोई फिल्म करता हूँ और अपना बेस्ट ही देता हूं और कतई नहीं चाहता कि मेरी फिल्म फ्लॉप हो।
अपना उतार और चढ़ाव को किस तरह लेते हैं रणबीर ?
मैं जिंदगी का उतार चढ़ाव खुद ही सहन कर लेता हूं। दोनों को ही एक चुटकी नमक की तरह लेता हूँ और आगे बढ़ने की कोशिश करता हूँ।
आज के बच्चे भावुक नहीं होते है ? 
मुझे आज की पीढ़ी के बारे में ज्यादा नहीं मालूम है। किन्तु में किसी भी चीज़ से अलगाव कर लेता हूँ पर मेरे अंदर सारी भावनायें मौजूद हैं। मैं भी उदास होता हूँ, समय समय पर ख़ुशी का एहसास करता हूँ, अभिलाषी हूँ एवं भावुक भी हूँ। ऐसा नहीं है कि मेरे अंदर फीलिंग्स नहीं है। मैं “रोबोट” नहीं हूँ, पर हाँ मैं उन्हें जाहिर नहीं करता हूं।
1445609187_ranbir-kapoor-deepika-padukone
इम्तियाज अली के साथ काम करने का एहसास कैसा रहा? 
“पहले मुझे लगा कि काम करने का मतलब है एक हीरो का अप्रोच होना चाहिए। किन्तु इम्तियाज के साथ काम करने के बाद इस बात का एहसास हुआ कि किरदार को अच्छी तरह पुरे २ घंटे में निभाना होता है और चरित्र के अनुसार निभाना बेहतर होता है। हिंदी फिल्म कर रहे हो तो संवाद एवं उच्चारण सही ढंग से करना अनिवार्य होता है। इम्तियाज़ अली अपने दिल से कहानी लिखते हैं और उसे दिल से बनाते भी हैं। यह सब साथ फिल्म, “रॉकस्टार” करते हुए सीखा। इम्तिआज़ की आलोचना अभिनेता के लिए फयदेमन्द होती है वे स्वेदनशीलतापूर्वक निर्देशन करते हैं। उनसे बहुत कुछ सीखने को मिलता है वह अपने आप में एक संस्था है। ”
tamasha-7591
दीपिका ने भी इम्तियाज़ की तारीफ में कहा वो मुझे समझते हैं और मेरे अंदर के आत्मविश्वास को भी खूब समझते हैं। उन्हें पता है कि मैं दूसरों को लाइम लाइट में रहने देती हूँ। यह मेरी शर्म नहीं है किंतु उनके प्रति मेरी इज्जत है। कई बारी यह उन्होंने नोटिस भी किया और मुझे हर पल की अहमियत के हिसाब से अपने अभिनय क्षमता को आगे बढ़ने की सलाह भी दी। ”
कुछ रुक कर दीपिका ने कहा, ” दरअसल में हर कोई लाइम लाइट में रहना चाहता है। इस प्रतियोगिता के वातावरण में यदि प्रतियोगिता पॉजीटिव हो तो अच्छा लगता है। कोई भी नेगेटिविटी मुझे पसंद नहीं है।
deepika-tamasha_640x480_61445062348
रणबीर के लिए अपने साथी कलाकार के टैलेंट से प्रेरित होना ज्यादा महत्वपूर्ण है?
जी हाँ टैलेंटेड कलाकार और निर्देशक के साथ काम करना हमारे लिए बेहतर है। मैं उनसे प्रेरित होता हूँ  बॉलीवुड बहुत ही अच्छे समय से गुजर रहा है। आज का दौर स्वस्थ प्रतियोगियों का दौर है, मैं जीतना चाहूंगा हर हाल में किन्तु हार्ड वर्क के साथ।
रणबीर ने कहा, मेरे पापा “ऋषि कपूर ने “मटरगश्ती” गाना देखा है। उन्हें पसंद भी आया है, क़िन्तु पूरी फिल्म देखने के बाद ही वो कुछ बोलेंगे फिल्म के बारे में। दरअसल में मेरे पिताजी मेरी फिल्मों को लेकर मुझसे ज्यादा नर्वस रहते हैं।

Wednesday, 25 November 2015

meri aur deepika ki jodi hottest hai/Ranbir Kapoor/by lipika Varma/ddm 23.11.2015


प्रियंका चोपड़ा/ mayapuri /lipika varma

EXCLUSIVE INTERVIEW!! प्रियंका चोपड़ा

फ़िल्मी इंटरव्यू
Exclusive Interview!! प्रियंका चोपड़ा

हाल ही फिल्म ‘बाजीराव–मस्तानी’ विवाद में फँसती नजर आई। बाजीराव वंशज प्रसादराव पेशवे ने यह कथित तौर पर आरोप लगाया है कि ऐतिहासिक पन्नों में फेरबदल किया गया है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को लिखी गयी एक चिठ्ठी में यह भी लिखा गया है कि मराठा राजा और उनकी पत्नी बाजीराव काशीबाई और मस्तानी के चरित्र चित्रण में भी काफी फेरबदल नजर आता है। ख़ास कर के “पिंगा” गाना जो कि मराठी संस्कृति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है उसे भी आइटम नंबर के तौर पर पेश किया गया है और अभिनेत्रियों का पहनावा भी कुछ उसी ढंग का है और नृत्य भी आइटम नंबर जैसा ही है। अतः आप से गुजारिश है कि इस मामले में कृप्या आप हस्तक्षेप करें मामले की जाँच करे और फिर निर्णय लें।”
eir0p8exldg335av.D.0.Pinga-Song-Movie-Bajirao-Mastani--Priyanka-Chopra-Pic
अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जो इस फिल्म में काशीबाई का किरदार निभा रही है वीडियो कांफ्रेंस द्वारा मीडिया से मुखातिब हुई और इस कन्ट्रोवर्सी को क्लियर करते हुए उन्होंने कहा, “यह फिल्म इतिहास का एक हिस्सा है और ये किताब “राऊ” पर आधारित है, किताब लेखक का संस्करण है जो यह दिखाती है कि बाजीराव – मस्तानी की प्रेम कथा क्या पेश करती है। इसे आप संजय लीला भंसाली की दृष्टि से देखिये और फिल्म देख कर कुछ भी निर्धारित कीजिये।”
निर्देशक संजय लीला भंसाली कांफ्रेंस से पहले ही निकल गए थे। दीपिका और रणवीर सिंह ने इस कन्ट्रोवर्सी पर चुप्पी ही साधी रखी।
ट्रेलर लॉन्च पर रणवीर बाजीराव के मुखौटे में अच्छे लग रहे थे। अपनी एनर्जी समेटे फोटोग्राफर्स और ऑडियंस को अपने अंदाज़ में लुभाते रहे, अपनी ऊर्जा से सब को उन्होंने मंत्रमुग्ध कर दिया।
pc_640x480_61448004668
प्रियंका चोपड़ा, दीपिका और रणवीर सिंह फिल्म ‘बाजीराव – मस्तानी’ के मुख्य कलाकार है। फिल्म दिसंबर 18 को सिनेमाघरों में धूम मचाने आ रही है। आशा करते हैं कि सब कन्ट्रोवर्सिज से यह फिल्म जल्द मुक्त हो और अपने दर्शकों के समक्ष पेश होकर उनकी जिज्ञासा को दूर करे। सब बेसब्री से फिल्म को देखने के लिए बेचैन हैं।

Thursday, 19 November 2015

वह साला मुझसे ज्यादा फेमस हो गया है – शाहरुख खान/lipika varma mayapuri

INTERVIEW!! वह साला मुझसे ज्यादा फेमस हो गया है – शाहरुख खान

ताजा खबरफ़िल्मी इंटरव्यूबॉलीवुड अपडेटस
INTERVIEW!! वह साला मुझसे ज्यादा फेमस हो गया है – शाहरुख खान

लिपिका वर्मा
शाहरुख खान ने निर्देशक रोहित शेट्टी की जम के तारीफ करते हुए कहा कि फिल्म, “चेन्नई एक्सप्रेस” और “दिलवाले” ही दो ऐसी फ़िल्में है जिनमें मैंने अपने घुटनों या फिर अपने कंधों पर कोई चोट नहीं खाई!
रोहित के स्टंट्स के बारे में क्या कहना चाहेंगे आप?
यही कि रोहित ही एक पहला निर्देशक है जिनकी फिल्मों में मैंने ढ़ेर सारे स्टंट्स किये हैं, किन्तु मेरे शरीर का कोई भी अंग जख्मी नहीं हुआ है। रोहित एक्शन सीन्स करने से पहले सारी एहतियात बराबर से बरतते हैं। अपने अभिनेताओं को पूरी सुरक्षा मुहैया कराते हैं। उसके बाद ही एक्शन सीन्स फिल्माते हैं। मैंने दिलवाले में कम से कम 9 एक्शन सीन्स किये हैं किन्तु मैं यह दावे के साथ कह सकता हूं कि मुझे कभी भी कोई भी चोट नहीं लगी है। चेन्नई एक्सप्रेस में भी एक्शन सीन्स करते समय फाइटर्स ने छोटी से छोटी बात का ध्यान रखा और मुझे कोई भी चोट नहीं आने दी। दरअसल किसी भी छोटी बात से कोई हादसा हो सकता है। किन्तु रोहित के एक्शन ब्वॉयज भी बहुत ही अच्छे हैं। ”
अपनी कॉमेडी के लिए तो शाहरुख मशहूर हैं ही, सो हँसते हुए बोले, “काजोल ने मेरी बहुत पिटाई की है, जबकि रोहित के एक्शन सीन्स मेरे लिए बहुत ही सेफ रहे !!”
Shahrukh-Khan-and-Rohit-Shetty (2)
“दिलवाले” का प्रोमो रिलीज़ हुआ है क्या कहना चाहेंगे ?
दरअसल इस फिल्म में जितने भी एक्टर्स हैं सभी अहम किरदार अदा कर रहे हैं। अब जबकि हमारी फिल्म लोगों तक पहुँचने वाली है और आज पहला प्रोमो रिलीज़ हुआ है मुझे इस बात का दुःख है कि अब यह हमारी प्रॉपर्टी नहीं रही लोगों की हो गयी है। सो हमने इसे जितने प्यार से बनाने की कोशिश की है, उतना ही प्यार लोग भी इसे दें। इस पल मुझे ऐसा एहसास हो रहा है जैसे कि मैं अपनी बेटी को विदा कर रहा हूं। ”
फिर हंस के बोले, “प्रीतम दा ने हमारे लिए दो रोमांटिक गाने भी गाए हैं। यह पहली बारी है जब इन्होंने काजोल और मुझे अपनी आवाज से नवाज़ा है। माशाअल्लाह बहुत अच्छे गाने हैं और लोगो को भी पसंद आने वाले हैं। पूरी टीम की मेहनत की वजह से ही कोई भी फिल्म सफल होती है और “दिलवाले” की टीम की मेहनत का ही फल आपके सामने है।”
अब्राम की फोटो आपने ट्वीट की है क्या कहना है ? और उसका क्या रिएक्शन रहा शूटिंग देखने के दौरान ?
अब हमने फैसला किया है कि उसकी कोई भी फोटो ट्वीट नहीं करनी है। वह साला मुझसे ज्यादा फेमस हो गया है। सेट पर था और जब एक सीन देखा जिसमें काजोल मुझे मार रही है, तो कुछ ऐसा बोला – काजोल तू तू तू- शायद यह कहना चाह रहा था, कि उसे मेरी और काजोल की जोड़ी सही नहीं लग रही है।
srk-abram-09042015
दिलवाले का डॉन कैसा है?
यह एक साधारण कहानी है। इस कहानी के पात्र में हेकड़ी नहीं है। हर किसी की गलती को माफ़ करना ही है। हंस के बोले यह मैं क्या बोल गया मेरे अंदर तो हेकड़ी है और मैं कोई भी चीज जल्दी भूलता भी नहीं हूं।
आप की हर फिल्म पहली फिल्म से बेहतर होती है। आप एक ग्लोबल एक्टर भी हैं, क्या कहना चाहेंगे ?
मेरी हर फिल्म पहली फिल्म से बेहतर हो इसका श्रेय मेरी टेक्निकल टीम को जाता है और हर फिल्म को ग्लोबली रुझाने वाली फिल्म बना पाना इस चीज़ का श्रेय भी मैं अपनी टीम को ही देना चाहूँगा। हमारी टेक्निकल टीम हर उन तत्वों का मिश्रण करती है फिल्म में, जो अत्यंत अनिवार्य होते हैं फिल्म को अगले स्तर तक ले जाने के लिए।
sharukh(7)
आप अच्छे मार्केटिंग गुरु भी माने जाते हैं क्या कहना है ?
जी नहीं, मैं कोई अच्छा मार्केटिंग गुरु नहीं हूं। मुझे मार्केटिंग करनी नहीं आती है। जो कुछ भी करती है वह हमारी मार्केटिंग टीम ही करती है। मुझे वो लोग जहाँ भी बुलाते है मैं बस सूट पहन कर वहां सही समय पर पहुँच जाता हूं। बस फिल्म में कॉमेडी हो पारिवारिक तत्व हो, ड्रामा हो, रोमांस एवं रोमांच और एंटरटेनमेंट वैल्यू हो यही चाहता हूं। रेड चिल्लीज की तरफ से यही हिदायत होती है कि सब साधारण यानि सिंपल तरीके से ही हो ।
“दिलवाले” से आप अमिताभ बच्चन जैसे एंग्री यंग मैन कहलाये जा सकते हैं ?
अपनी तुलना अमिताभ बच्चन से करना सही नहीं समझता हूं मैं और एंग्री यंग मैन बड़े परदे पर चाहे ना कहला पाऊं पर मेरे हिसाब से “वानखेड़े” तक तो मेरा एंग्री यंग मैन होना बनता है हंस कर अपने पर ही तंज कसते हुए बोले शाहरुख़ खान

main bahut hi boring vkti hu/imtiaz ali/ddm/lipika varma nov-2015


Monday, 16 November 2015

सलमान और सूरज की 27 साल पहले की कहानी सुनिए उन्हीं की जुबानी/lipika varma

INTERVIEW!! सलमान और सूरज की 27 साल पहले की कहानी सुनिए उन्हीं की जुबानी

ताजा खबरफ़िल्मी इंटरव्यूबॉलीवुड अपडेटस
INTERVIEW!! सलमान और सूरज की 27 साल पहले की कहानी सुनिए उन्हीं की जुबानी

लिपिका वर्मा पेशकश
फिल्म, “प्रेम रतन धन पायो” बहुत जल्द सिनेमाघरों में सलमान का एक और नया अंदाज़े बयाँ करने आ रही है। इसी मौके पर सलमान और सूरज ने अपनी रियल कहानी हम सब को बताई।
सलमान खान एवं सूरज बड़जात्या ने मीडिया को बुलाकर 27 साल पहले की उनकी यादों को ताजा किया सूरज ने शुरआती दौर की फिल्म, “मैंने प्यार किया” किस तरह शुरू हुई यह फिल्म उसके बारे में हमें बताया “जी हाँ मैंने पहले कहानी अंग्रेजी में लिखी उसके बाद हिंदी में और फिर इस फिल्म के मुख्य कलाकार सलमान खान किस तरह चुन लिए गए वह एक अजीब सी कहानी है और किस तरह से सलमान की और मेरी ज़िन्दगी (सूरज) बदल गयी और अब एकसाथ, “प्रेम रतन धन पायो” भी कर रहे हैं हम।”
हम नयी जोड़ी तलाश रहे थे, सो सलमान पहले ऑडिशन में तो फैल हो गए। लुक किसी को पसंद नहीं आया। वह स्क्रीन पर बहुत ही बचकाने लग रहे थे और जब स्क्रीन टेस्ट हुआ तो सलमान ने जिस तरह से शब्द, “क्यों” कहा वह भी किसी के गले नहीं उतरा। सबसे पहले एक लड़की जिसका नाम शबाना दत्त है उसने सलमान के साथ एक कमर्शियल किया था सो उसने ही सलमान का नाम हमें दिया था सबसे पहले।”
Sooraj-Barjatya-and-Salman-khan-back-after-16-years
सूरज को बीच में ही काटते हुए सलमान बोले, “जी हाँ यह लड़की उसके बाद मुझे कभी भी नहीं मिली। कई मर्तबा उसे फ़ोन लगाने की कोशिश भी की पर उसका फ़ोन लगा ही नहीं। मुझे यह रोल दिलवाने में उसका बहुत बड़ा हाथ है। यदि यह रोल नहीं मिलता मुझे तो मैं आज यहां ना  होता। दरअसल में हमने एक चप्पल का एड साथ ही में किया था। उस वक़्त मुझे पैसों की बहुत जरूरत थी। ”
सूरज ने माईक थामते हुए इस चर्चा को आगे बढ़ाया और कहा, “सुरेश भगत एक फिल्म बना रहे थे जिसका टाइटल था, “बीवी हो तो ऐसी।” उन्होंने भी सलमान का नाम हमे सुझाया था। सो कुल मिला कर बहुत लोगों के कहने पर हमने सलमान को ऑडिशन के लिए बुलावा भेजा।”
hum-aapke-hai-kaun salman
सलमान ने हँसते हुए फिर सूरज को काटा और कहा, ” मेरी फिल्म, “बीवी हो तो ऐसी” जब मैंने और अरबाज़ ने देखी तो सर पकड़ के बैठ गए इस में मेरी आवाज़ ही नहीं थी और तो और रोल में भी कोई दम नहीं था। मैंने तुरंत सूरज को फोन किया और कहा यह फिल्म मेरे लिए अच्छी नहीं है। सूरज ने कहा क्या होता है, फिल्म तो चलेगी ना। तब मैंने कहा हाँ फिल्म चलेगी तो मेरी आलोचना ही होगी। जितनी फिल्म चलेगी उतनी ही मेरी आलोचना तीव्र होगी और आगे मेरी सोलो लीड, “मैंने प्यार किया” आने वाली है सो मेरी तो काफी खराब हालत हो जाएगी। खैर देखते हैं कह कर सूरज ने फ़ोन रख दिया।
सलमान ने बात आगे बढ़ाते हुए अब हीरोइन की कास्टिंग से जुडी हुई कहानी हमें बतायी “शाहीन हम सबको पसंद आई किन्तु किसी कारणवश वह भी इस फिल्म को नहीं कर पायी। नीलम को हैदराबाद जाकर मिलना था सो वह भी कास्ट का हिस्सा नहीं बन पाई। अब भाग्यश्री जिसकी फोटो राज बाबू  (सूरज के पिताजी) ने चुनी और जब हम सब ने देखी तो मैंने पूछा “क्या इसे आप मेरी बहन के रूप में फिल्म में दिखलाने वाले है?”
Salman-Khan-in-Maine-Pyar-Kiya
सूरज ने सलमान की तारीफ में कहा, “उस समय भी सलमान वन टेक आर्टिस्ट थे किन्तु हमेशा मुझे कहते एक और टेक लेते हैं। जब पहला रफ प्रिंट रिलीज़ हुआ तो मिक्सिंगकर्ता ने कहा इसकी आवाज़ हमें डब करनी पड़ेगी। खैर हम लोगों ने यह तय किया कि यह नया लड़का है सो इसकी डबिंग नहीं करेंगे।”
इस पर सलमान भावुक हो कर बोले, “एक 20 वर्षीय युवा सूरज की हिम्मत थी, कि उन्होंने मुझ जैसे नए लड़के को लेने की जुर्रत की। उस समय फिल्म की नेगेटिव भी बहुत महंगी हुआ करती। एक नए लड़के को लेना बहुत ही जोखिम का काम होता है। फिल्म का बजट उन दिनों के हिसाब से बहुत ज्यादा था- लगभग एक करोड़ 11 लाख रूपये की लागत से यह फिल्म बनी थी।”
Salman-Khan-Sooraj-
सूरज ने इसके बाद सलमान के साथ, “हम आपके हैं कौन, हम साथ साथ हैं की है। सलीम साहब को सलमान की हम साथ साथ हैं फिल्म बहुत अच्छी लगी। प्रेम रतन धन पायो में मैंने सलमान के उन सब प्रश्नों के जवाब दिए जो वह मुझ से अक्सर पुछा करते। सलमान सड़क पर गरीबी देख कर और लोगों को बीमारी ग्रस्त देख परेशान हो जाते हैं। प्रेम रतन धन पायो में सलमान का डबल रोल है। विजय और प्रेम नाम दोनों को सलमान ने बखूबी निभाया है।
सलमान ने कहा, “सूरज की कहानी रियल लाइफ से ही जुड़ी होती है। वह एक पारिवारिक पुरुष हैं और एक साधारण पारिवारिक फिल्म ही बनाते हैं जो युथ से जुड़ी होती है। इसलिए हर उम्र के लोगों को यह फिल्म “प्रेम रतन धन पायो” अपने परिवार के साथ जाकर ही देखनी चाहिए। हम लोग जीवन को कठिन बना देते हैं, दरअसल में जितना सरल जीवन जीएंगे आप उतना ही जटिलता से दूर रहेंगे हम और सूरज एक ऐसे बन्दे हैं जो अपनी फिल्मों द्वारा सरलता से जीवन शैली एवं पारिवारिक दुःख दर्द सब समेटकर जनता के समक्ष पेश करते हैं।”

Sunday, 15 November 2015

INTERVIEW!! सलमान के “एस के एफ” एवं शाहरुख़ की रेड चिलीज़ के साथ काम करना चाहूँगी” अंगिरा/lipika varma

INTERVIEW!! सलमान के “एस के एफ” एवं शाहरुख़ की रेड चिलीज़ के साथ काम करना चाहूँगी” अंगिरा

ताजा खबरफ़िल्मी इंटरव्यूबॉलीवुड अपडेटस
INTERVIEW!! सलमान के “एस के एफ” एवं शाहरुख़ की रेड चिलीज़ के साथ काम करना चाहूँगी” अंगिरा

लिपिका वर्मा
‘बैंग बाजा बारात” एक वेब सीरीज है जो कि बहुत ही फ्रेश शादी के समारोह को लेकर बयां की गयी है। जो कुछ पीछे चलता है उसके बारे में “वाई आर एफ” की यह एक बेहतरीन पेशकश है। यह एक ऐसी पहली वेब सीरीज है जिसे वाई आर एफ ने बहुत ही बोल्ड अंदाज़ में पेश किया है। सच्चाई से आप कब तक दूर रह सकते हैं आखिर।
गाली गलौज का भी जम के इस्तेमाल किया गया है इस वेब सीरीज में क्योँकि यू ट्यूब पर सेंसर की कैन्ची काम नहीं करती है।
आनंद तिवारी और अमृतपाल बिंद्रा ने इस वेब सीरीज को लिखा है, निर्देशित एवं निर्माण भी किया है।” हमारी यह इच्छा थी कि हमारी कहानी का सार शादी के समारोह एवं शादी की तैयारियों को लेकर जो ताम झाम होता है उसे लेकर दर्शायें और सही मायनों में उसे दिखलायें। “आनंद तिवारी और अमृतपाल बिंद्रा ने कहानी को स्पष्ट करते हुए कहा।
अंगिरा धार अंगिरा ने हमारे कुछ सवालों के जवाब बेबाकी से दिए –
आप, “वाई आर एफ” से अपनी फिल्मी पारी शुरू कर रही हैं, क्या कहना चाहेंगी ?
जी हाँ यह हालांकि, “वेब सीरीज” पहली बारी, “वाई आर एफ” द्वारा बनायीं जा रही है। मुझे इस बात की ख़ुशी है कि मुझे पहली वेब सीरीज, “बैंग बाजा बारात” में ख़ासा लीड रोल मिला है। और इस सीरीज को करने में बहुत उत्सुक थी मैं मुझे यह सीरीज करने में बहुत आनंद भी आया।
आपने “वाई आर एफ” के साथ थ्री फिल्म डील साईन की होगी?
जी हाँ मैंने उनके साथ थ्री फिल्म डील साईन की है।
bbb
तो क्या आप बाहर की फ़िल्में भी कर सकती हैं ?
जी हाँ। मुझे किसी भी तरह से कोई भी बंदगी नहीं है, “वाई आर एफ” की तरफ से मैं ज़ो भी फ़िल्में करना चाहूँ उन्हें साईन कर सकती हूं। हर कोई इस बैनर के तले अपना फिल्मी सफर तय करना चाहेगा। मुझे भगवान ने यह मौका दिया है यह मेरा अहोभाग्य ही तो है।
आपका बैक ग्राउंड क्या है ?
मैं मुलुंड की रहने वाली हूं, पोस्ट ग्रेजुएशन किया है मैंने.. इससे पहले मैंने कमर्शियल्श मैं असिस्ट किया है कई निर्देशकों को। एम टी वी के साथ भी काम करने का मौका मिला है मुझे। एक्टिंग की तरफ मेरा झुकाव तो पहले से ही था किन्तु इस आर्ट और क्राफ्ट के प्रति इतना रुझान कब हो गया मालूम ही नहीं पड़ा मुझे। पहली बारी जब कैमरा फेस कर रही थी तो बेधड़क अभिनय कर गयी, इस बात से मुझे भी अचम्बा हुआ। खैर आपने तो इस इंडस्ट्री में पैर रख लिया है बहुत मेहनत करनी है और वाई आर एफ से शुरुआत करने का मौका मिला है, इस बात की खुशी तो है ही, साथ ही ईश्वर की मैं शुक्रगुजार भी बहुत हूं।
Ali Fazal, Angira Dhar
Ali Fazal, Angira Dhar
इस वेब सीरीज, “बैंग बाजा बारात” में आपने जम के गाली भी दी है, क्या कहना है ?
कुछ नहीं। हंस कर बोली -ऐसा कौन सा युथ होगा जिसे गाली गलौज मालूम नहीं होगी। मुझे भी काफी सारी गालियां मालूम है सो उन्हें बोलने में मुझे किसी तरह की हिचकिचाहट नहीं महसूस हुई। अमूमन हम गाली गलौज से ही अपने दोस्तों के साथ बातचीत किया करते है ना।
तो आप सलमान खान की “एस के एफ” और शाहरुख़ की “रेड चिलीज़” प्रोडक्शन हाउस के साथ काम करना चाहेंगी?
सलमान खान की “एस के एफ” और “शाहरुख़ की रेड चिलीज़” के साथ कौन काम नहीं करना चाहेगा? बतौर अभिनेता मुझे दोनों सलमान एवं शाहरुख़ के साथ काम करना है। दरअसल मुझे हर किसी के साथ काम करना है। सिर्फ मेरा किरदार और फिल्म की कहानी अच्छी होनी चाहिए।
image73 (1)
बॉलीवुड में अपने सफर को कैसे देखती हैं?
अच्छा ही देखती हूं। अब देखना यह होगा की मेरी वेब सीरीज बैंग बाजा बारात क्या रंग लाती है। आशा है यह फिल्म सब को पसंद आएगी। मैं एक बेहतरीन बॉलीवुड सफर तय करना चाहती हूं।

Monday, 9 November 2015

हेमा मालिनी आज भी अपनी, ” ड्रीम गर्ल” की इमेज से सब के दिलों में अपनी एक ख़ास जगह बना ही लेती हैं/lipika varma

INTERVIEW!! हेमा मालिनी आज भी अपनी, ” ड्रीम गर्ल” की इमेज से सब के दिलों में अपनी एक ख़ास जगह बना ही लेती हैं

ताजा खबरफ़िल्मी इंटरव्यूबॉलीवुड अपडेटस
INTERVIEW!! हेमा मालिनी आज भी अपनी, ” ड्रीम गर्ल” की इमेज से सब के दिलों में अपनी एक ख़ास जगह बना ही लेती हैं

हेमा मालिनी अपना 67 वां जन्मदिन मना चुकी हैं, किन्तु उन्होंने आज भी अपनी खूबसूरती कायम रखी हुई है। ” ड्रीम गर्ल” की इमेज से सब के दिलों में अपनी एक ख़ास जगह बना ही लेती है वो। लाखों करोड़ों फैंस उनकी एक ही मुस्कान पर लट्टु हो जाते हैं। जिस समय हेमा ने बॉलीवुड में एंट्री की थी तब यह निश्चित हो गया था कि उस समय की हिरोइन्स को टक्कर देने साउथ से यह ड्रीम गर्ल पधार चुकी हैं। फिल्म, “बाग़बान” में अपने दमदार अभिनय से सब को मंत्रमुग्ध करने वाली हेमा मालिनी ” जया -स्मृति” का आयोजन नहीं कर पाई। “जी हाँ, इस साल १५ नवंबर को “जया -स्मृति” का आयोजन किया गया है। इस प्रोग्राम में हम बेहतरीन क्लासिकल नर्तिकियों को मौका दे रहे हैं- ताकि वह अपना हुनर लोगों के समक्ष दिखा सकें।
पेश है हेमा की -लिपिका वर्मा के साथ एक भेंटवार्ता
आप अपने फिल्मी और पर्सनल सफर से कितनी संतुष्ट है ? अपनी खूबसूरती का राज भी बतायें ?
खूबसूरती का राज तो मैं खुद नहीं जानती हूं। मैं अपने सफर पर चलती जा रही हूं  और जो कुछ काम मुझे सौंपा जाता है, उसमें अपना बेस्ट देना चाहती हूंI  इस ज़िन्दगी में मेरे अलग अलग रिश्ते मैंने बखूबी निभाने की कोशिश की, फिर चाहे वो बेटी का हो, माँ होने का हो या पत्नी का और अब नानी होने का भी फर्ज निभा रही हूं। मैंने हर रिश्ते को बहुत ही सरलता से लिया है और उसे निभाने की कोशिश भी की है। मेरा पारिवारिक जीवन साधारण नहीं रहा है। मैंने अपने जीवन के हर पल को एन्जॉय किया है। घर पर नहीं बैठी हूं मैं। डांस ने मुझे बहुत सपोर्ट दिया है।”
hema-malini_0_0_0
नानी है आप अब क्या कहना चाहेंगी आप?
यह एक नया रिश्ता है और मुझे एहसास नहीं था कि यह रिश्ता इतनी ख़ुशी दे सकता है। मेरे नाती का नाम डेरियन है जब भी यहाँ पर होता है वह मेरे कमरे में आता जाता रहता है। उसके साथ खेलने में बहुत आनन्द आता है। मुझे अपनी बच्चियों का बचपन याद आ जाता है। जब भी मैं काम से लौटती तो मेरी दोनों बेटियाँ दौड़ कर आती और मेरे गले लग जाती। आज भी वही सोच रही है अहाना, जो सालों पहले मेरे विचार हुआ करते। एक दिन अहाना मेरे पास आई और कहने लगी माँ यह केयर टेकर मुझे मेरा बेटा गोद में नहीं लेने देती है। सो बड़ा होकर वह मुझ से प्यार तो करेगा ना ? ठीक ऐसे ही कुछ मेरे भी विचार हुआ करते और मेरी माँ भी यही कहती, ” तुम चिन्ता मत करो बच्चे हमेशा माँ को बहुत प्यार करते हैं, माँ से बच्चों को बहुत लगाव होता है”
दो वर्षों बाद आप जया -स्मृति का आयोजन कर रही है। इतना अंतर क्यों ?
जया स्मृति को दो साल बाद पूर्णजीवित कर रही हूं, क्योंकि, राजनीति से फुर्सत नहीं मिल पाई। मेरी माँ एक कला प्रेमी थी। आज जो कुछ भी मैं हूं सिर्फ उन्ही की वजह से हूं। यदि मैं अच्छी नर्तकी ना होती तो आज मुझे फिल्मी दुनिया से इतना प्रेम नहीं मिलता। और ना ही मैं, “हेमा मालिनी” कहलाती। मेरा नृत्य देख कर ही फिल्मकारों ने मुझे अपनी फिल्मों में अच्छे किरदार भी दिए। बहुत सारे कला प्रेमी मेरी माँ के पास आया करते और उन्हें नाच से जोड़ने की मांग करते। मेरी माँ मुझे एक बेहतरीन नर्तकी के रूप में देखना चाहती थी। सो यह कार्यक्रम उनकी याद में मनाया जाता है और नये कलाकारों को इस मंच द्वारा मौके मिले इसलिए उन्हें हम यह मंच, उनकी कला प्रदर्शन हेतु देना चाहते हैं। नई प्रतिभाओं को मौका देना चाहती हूं मैं।
Hema Malini with Daughter Esha Deol and Ahana Deol and mother Jaya Chakravarthy
Hema Malini with Daughter Esha Deol and Ahana Deol and mother Jaya Chakravarthy
क्या आप और ईशा व अहाना भी इस मंच पर अपनी कला का प्रदर्शन करेगी ?
जी नहीं, ना मैं डांस करने वाली हूं और ना मेरी बेटियाँ परफॉर्म करेंगी। दरअसल में हम सब कुछ कर चुके हैं। मुझे अपने बच्चों को प्रमोट नहीं करना है। अपितु ऐसे कलाकारों को प्रमोट करना है जिन में प्रतिभा कूट कूट कर भरी हुई है।
उन प्रतिभाओं के नाम बतायें और क्या बॉलीवुड नृत्य होंगे इस मंच पर ?
दो नर्तकी और एक संगीतकार अपनी कला का प्रदर्शन करने वाले है इस मंच पर। दरअसल में क्लासिकल कला जैसे मरती ही जा रही है। हम, हमारी कला और संस्कृति को बढ़ावा देना चाहते हैं। हमारी फिल्मों में भी कोई भी क्लासिकल नृत्य नहीं पेश किया जाता है आजकल। इस बात का खेद है मुझे। बाहर के देशों में भी बॉलीवुड नृत्य को ही हमारी कला समझा जा रहा है। हम चाहते हैं हमारी कला और संस्कृति जिन्दा रहे हमेशा।
आपकी पसंदीदा डांसर कौन है ?
दीपिका बहुत अच्छा नृत्य करती है। ऐश्वर्या भी बेहतरीन नर्तकी है और कथक डांस भी अच्छा खासा कर लेती है वह।
hemamalini5-630x450_070409
ईशा और अहाना क्या आपके नृत्य की बागडोर संभालने वाली है आगे ?
मैंने उन्हें क्लासिकल डांस सिखाया है और वो दोनों ही अच्छी नर्तिकी भी है। वो दोनों नृत्य के प्रति समर्पित भी है। मैंने राधा और मीरा नाच भी निभाया है। हर कलाकार अपनी तरह से इन डांसेज को बना सकता है। इस कला की मैं रक्षा कर रही हूं ताकि हमारी यह कला खत्म ना हो जाये। अब यह तो उन्हें सोचना होगा! ईशा कला को पसंद करती है और यदि वो चाहे तो इस बागडोर को आगे भी ले जा सकती है।
आप अब टी वी शोज क्यों नहीं बना रही है
टी वी शो बनाना बहुत महंगा हो गया है और ऊपर से इतने लोग टी वी के दफ्तर में बैठते हैं कि सब के सब अपने हिसाब से बदलाव करवाने की चेष्टा करते हैं और जब उनके हिसाब से हम भी काम करने को राजी हो जाते है, किन्तु जब शो फ्लॉप होता है तो कारण समझ नहीं आता है उन्हें।
मैंने, “माटी के बन्नो” नामक एक सीरियल किया था। जिसमें वहां पर बैठी लड़कियों ने मुझे फेर बदल करने को कहा और सीरियल फ्लॉप हो गया। फिल्म मैं आज भी निर्देशित कर सकती हूं किन्तु अपना पैसा नहीं लगाना है मुझे। फाइनेंसर मिले तो बना लूंगी फिल्म कभी।
2110-HemaMalini-EP-L
अपने प्रोडक्शन तले और फिल्में नहीं बना रही है आप ?
टेल मी ओ खुदा बनाई थी किन्तु निर्देशक अच्छा नहीं था। पहले देव साहब, गुरु दत्त जी एवं रमेश सिप्पी वगैरह स्वतंत्र फिल्मकार हुआ करते और अपनी फिल्में खुद ही रिलीज भी किया करते। आजकल कॉर्पोरेट का ज़माना आ गया है। सो सब को उन पर ही निर्भर होना पड़ता है। सब के अपने अपने विचार होते हैं कहानी में भी वो लोग दखल अंदाज़ी करते है। क्या काम करें, कैसी फिल्म चलेंगी यह समझ नहीं पाते हैं लोग। बस इन्ही सब वजहों से में सोचती ही रह जाती हूं। दरअसल में यदि किसी का अच्छा समर्थन मिले तो मैं फिल्म बनाने की सोचूं।
मथुरा वासियों के लिए आप क्या कुछ कर रही हैं ?
मथुरा के किसानों के लिए और उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए बहुत कुछ कर रही हूं। मुझे आज लगता है कि रमेश जी ने कितनी अच्छी कहानी शोले द्वारा दिखायी थी लोगों को। आज जाकर, जब में गांवो में करती हूं तो पता चलता है कि वो लोग कितने सीधे होते हैं। एक आदमी ने मेरे पास आकर पुछा, “सुसाइड” का क्या मतलब होता है ? गावों की उन्नति हेतु स्कूल -कॉलेजेस एवं हॉस्पिटल खोलने के लिए ज़मीन हेतु पार्टी से ऊपर उठ कर विचार किया है मैंने। अखिलेश यादव ने अपना समर्थन भी देने की हामी भर दी है। शिक्षा अनिवार्य है और लड़कियों के लिए स्कूल भी खोलने के विचार है। उनके लिए डांस क्लासेज भी खोल रही हूं।