INTERVIEW!! “अन्य महिलाओं की तरह मैं भी एक आम कामकाजी माँ हूं” – ऐश्वर्या राय बच्चन
ऐश्वर्या राय बच्चन का कहना है मै इस मुहावरे को बहुत महत्व देती हूं ,”एक बार हम अभिनेता बनते है तो जीवन भर अभिनेता ही रहते है। ”
वह यह कतई नहीं मानती है कि वह फिल्म जज़्बा से फिल्मो में कम बैक कर रही हैं। “जी हाँ मुझे अपने घर और काम के बीच एक बैलेंस रखना होता है और इस लिए जब मुझे फिल्म “जज़्बा” की कहानी निर्देशक संजय गुप्ता ने सुनाई तब वर्ड, “गो” कहने के लिए कम से कम मुझे छः महीने लग गए। यह सिर्फ इसलिए क्यूंकि मैं एक बच्चे की माँ होने के साथ साथ एक कामकाजी महिला भी हूं जिस तरह अन्य कामकाजी महिलायें होती हैं, उन्ही की तरह मुझे भी अपने घर और बाहर के काम को देख भाल कर, दोनों में जिसकी – जिस दिन ज्यादा अहमियत हो उसे चुनना पड़ता है। कमिट करने से पहले मुझे भी हर तरह सोचना होता है क्योंकि एक बार कमिटमेंट देने के बाद हम पीछे नहीं हटना चाहते है, जब तक कोई खास वजह ना हो।”
जब फिल्में नहीं कर रही थी तो आप काफी इवेंट्स में नजर आया करती क्या कहना है? देखिये, मैं कुछ प्लान नहीं करती हूं जो कुछ मेरे पास आता है उसे देख बुझ कर हम चुनते हैं, और आज यह फिल्म जज़्बा कर रही हूं मुझे खुशी है। क्यूंकि एक अभिनेत्री होने हेतु हम हमेशा एक्टिंग करने की चाह रखते हैं और अच्छी फिल्म एवं रोल देखते ही रहते है। इसमें कोई दो राह नहीं है कि मुझे अपनी बिटिया को भी समय देना होता है क्यूंकि जितनी जिम्मेदारी मेरे अपने प्रोफेशन को लेकर है उतनी ही जिम्मेदारी मेरे अपने परिवार के प्रति भी होती है, इस लिए अन्य महिला की तरह मैं भी एक आम काम काजी माँ हूं। अगर कुछ मुझे करने की इच्छा हुई और वह सही होता है फिर चाहे कोई इंडोर्समेंट ही क्यों ना हो तो मैं उसका हिस्सा जरूर बनती हूं।”
फिल्म जज़्बा के सभी कास्ट- ड्रीम कास्ट ही है और जिन्हें निर्देशक ने चुना वही सब मिल कर काम कर रहे हैं यह एक बहुत ही अच्छी बात है कि ड्रीम कास्ट जज्बा में काम कर रही है। इस बात की मुझे बहुत ख़ुशी है। ”