INTERVIEW!! रेखा और अमिताभ भी आप का शो एन्जॉय करके गए – आप बैक टू बैक बैक इनका नाम क्यों ले रहे हैं ? कपिल
कपिल शर्मा ने मजाकिया ढ़ग से हमारी संवाददाता लिपिका वर्मा को ढ़ेर सारे सवालों के जवाब दिए –
कपिल शर्मा एक लम्बा रास्ता तय कर सिनेमा के बड़े परदे पर पहुँच गए है। थिएटर्स से शुरूआत कर फिर स्टैंड अप कॉमेडी – अव्वल नंबर पर पहुँच कर कपिल ने ना केवल सब दर्शकों का मन लुभा लिया है, अब देखना यह होगा कि -बड़े स्क्रीन पर उन्हें कितनी वाह वाही मिलती है। फिल्म, ” किस किस को प्यार करूँ” -में किस तरह तीन तीन पत्नियों को हैंडल कर रहे है यह तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा ।
आप नए टैलेंट को क्या कहना चाहेंगे ?
हार्ड वर्क करना जरुरी है। शार्ट कट नहीं चुनना चाहिए। यदि आप मेहनत करते है तो आप की मेहनत रंग जरूर लाएगी। आज तो सोशल नेटवर्किंग साइट्स भी है। आप खुद का वीडियो निकाल कर यू ट्यूब पर डाल सकते हैं और इसके द्वारा आप की एक पहचान भी होगी। हो सकता है किसी रियेलिटी शो या फिर कोई फिल्मी दुनिया के लोग भी इस वीडियो को देख आप को कोई अच्छा ऑफर दे डालें। सच्ची लगन एवं सच्चाई पर चलके ही आप नाम और शोहरत कमा सकते हैं।
आप इतनी अच्छी कॉमेडी कैसे कर लेते हैं ?
मुझे खुद नहीं पता कि मुझ में इतनी अच्छी जोकिंग स्टाइल कहां से आ गयी? हमारे घर में सब ही इसी तरह चुटकले करते रहते है। यह मेरे अंदर पैदाईशी गुणवत्ता है शायद। मुझे इस दुनिया में लाने का किसी को चाव नहीं था। मै यूं ही इस दुनिया में चला आया।
आप अपना शो खुद ही बनाते है, यह कैसे संभव होता है ?
सीधी सी बात है। हम जमीं से जुड़े हुए लोग हैं और यह एक टीम वर्क है। मेरी सारी टीम कोई जमीन पर बैठा होगा तो कोई सोफे पर बैठ कर दाल चावल खा रहा होगा और बस बहुत ही सरलता से हम सब हिल मिल कर हँसते हुए जोक्स बना लिया करते हैं। यह सब हम पहले से तय नहीं करते है । यह प्राकृतिक प्रक्रिया ही हमारे जोक्स को जन्म देती है। बस हम गंदे चुटकले नहीं बनाना चाहते, सो इस बात का बकायदा ध्यान रखते हैं। और वैसे हमें रिसर्च की कोई आवश्यकता नहीं होती है।
अपने इस सफर के बारे में हमे कुछ बताएं ?
मेरा सफर सन 1997 शुरू हुआ थिएटर्स से, तब मैंने सोचा भी नहीं था कि आज मेरी फिल्म भी बन जाएगी। उन दिनों में काफी गंभीर थिएटर किया करता। पर जब पहली बारी सिद्धू पाजी के साथ दूरदर्शन पर एक कॉमेडी शो किया तब मुझे इस बात का एहसास हुआ कि मुझ में कॉमेडी कूट कूट कर भरी हुई है। पहले मैंने क्षेत्रीय चैनेल में भी काम किया है। बस फिर धीरे धीरे मुझे इस बात का ज्ञान हो गया कि कॉमेडी ही मेरा प्रधान गुण है।
कुछ रुक कर कपिल बोले, ” मेरा सफर बहुत ही फलदायक रहा। जी हाँ जब में अर्चना पूरन सिंह वाले कॉमेडी शो में अपने साफ सुथरे जोक्स करके चला जाता तो लोग यह जरूर बोलते थे कि इस में कुछ “बिलो दी बेल्ट’ जोक्स भी है। बस इन्ही सब कारणों की वजह से मैंने अपना एक साफ़ सुथरा शो बनाने की सोच डाली। मेरे शो को धरमजी भी पसंद करते हैं उन्होंने मेरा निमंत्रण तुरंत स्वीकारा। अमिताभ बच्चन ने भी हमारे शो पर आ कर उसमें चार चाँद लगा दिए। दरअसल दर्शक इन स्टार्स की कुछ अनसुनी कहानियां भी सुनना पसंद करते हैं और इसी वजह से मैं इन लोगों से बहुत प्यारे ढंग से बहुत कुछ पूछ लेता हूं और मुझे इस बात की संतुष्टि है कि सब अभिनेता मेरे सवालों का हंस कर जवाब दे जाते हैं। इन्हीं लोगों की वजह से हमारा शो पॉपुलर हो गया है।
ऋषि कपूर काफी गुस्सैल हैं आप ने उन्हें भी पटा लिया में ?
मुझे भी शुरू में कुछ हिचक थी किन्तु वह बहुत ही स्पष्टवादी है उनमें यह बहुत अच्छी बात है । उनसे मैंने रणबीर (बेटे) के बारे में पुछा कि -वह सरल स्वभाव के हैं ? तो उन्होंने तुरंत जवाब दिया -वह अपनी माँ पर गया है !
गुत्थी (सुनील ग्रोवर) को आपने अपने शो में “
मैंने कहां उसे वापस लिया ? वह खुद ही घूम फिर के वापस आ गया। दरअसल गुत्थी अपना एक शो करना चाहता था, किन्तु वह शो सफल नहीं हुआ और इसलिए वह वापस आ गया और क्या हुआ यदि मैंने उसे अपने शो में वापस ले लिया तो ? हर इंसान अपना कुछ करना चाहता है और उसे इस बात की इजाजत मिलनी भी चाहिए। सफल या असफल होना हर किसी के साथ हो सकता है। इसलिए मैंने उसकी वापसी का स्वागत किया।
फिल्म,” किस किस को प्यार करूँ” में जॉनी लीवर की बेटी के साथ भी काम कर रहे हैं, क्या कहना चाहेंगे?
हाँ अब्बास मस्तान सर की हर एक फिल्म में जॉनी लीवर जी होते है। पर इस फिल्म में वह नही हैं तो हमने सोचा, “बाप नहीं है तो बेटी से ही काम चला लेते है।
आप को कैसा लगता है रेखा और अमिताभ बच्चन भी आप के शो में आ कर एन्जॉय करके गए है ?
अरे भई आप इनका नाम बैक टू बैक क्यों ले रहे है” हँसते हुए कपिल बोल गए