Monday, 21 September 2015

INTERVIEW!! हमारे लिए आज भी शाहरुख़ खान “बाजीगर” वाला शाहरुख़ ही है !! अब्बास – मस्तान ताजा खबरफ़िल्मी इंटरव्यूबॉलीवुड अपडेटस/lipika varma21 SEP, 2015 COMMENTS: 0

INTERVIEW!! हमारे लिए आज भी शाहरुख़ खान  “बाजीगर” 

वाला शाहरुख़  ही है !! अब्बास – मस्तान 

ताजा खबरफ़िल्मी इंटरव्यूबॉलीवुड अपडेटस
INTERVIEW!! हमारे लिए आज भी शाहरुख़ खान  “बाजीगर” वाला शाहरुख़  ही है !! अब्बास – मस्तान 
निर्देशक अब्बास -मस्तान रोमांचपूर्ण फिल्में बनाने के  लिए जाने -माने जाते है। किन्तु इस बारी कॉमेडी  फिल्म, “किस किसको प्यार करुँ “-जिस में कपिल शर्मा अपनी पहली पारी खेलने  वाले हैं उसको सिनेमा घरों में बहुत जल्द लेकर आने वाले हैं।
तो आप पहली बारी कॉमेडी फिल्म बना रहे हैं ?
जी नहीं ! हमने सन् 1999 में ,”बादशाह” बनायीं थी यह भी एक कॉमेडी फिल्म रही और इस में शाहरुख़ खान  मैन लीड में थे। इस फिल्म में रोमान्च भी  था। जबकि ‘किस किसको प्यार  करूँ’ पूरी तरह से कॉमेडी फिल्म  है। हम हर एक तरह की फिल्म चाहे वह -एक्शन, रोमांच, रोमांस या फिर कॉमेडी ही क्यों न हो बनाने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। किस किसको प्यार करुं की स्क्रिप्ट जब हमारे पास आई तो हमे बहुत ही अच्छी लगी और इस में हमने पहले से ही कपिल शर्मा को लेना तय कर लिया था। उनके बिना यह फिल्म नहीं बन पाती ।
शाहरुख़ खान एवं अक्षय कुमार दोनों आप की वजह से ही फिल्मी दुनिया में अपने पैर जमा पाये। क्या उनके साथ काम नहीं करना चाहेंगे?
“क्यूँ नहीं हम उनके साथ जरूर काम करना चाहेंगे ?  हम उनके करीब तभी जा पाएंगे जब हमारे पास कुछ अच्छी स्क्रिप्ट हो उन दोनों के लिए। अक्षय कुमार एवं शाहरुख़ खान दोनों ने सब कुछ कर लिया है अब तक। सो  जब तक हमारे पास उनको पेश करने के लिए कुछ अलग नहीं बन पड़ता है हम उनसे कैसे काम करने के लिए कह सकते हैं।
शाहरुख़ और अक्की की तारीफ में अब्बास मस्तान ने आगे कहा, “दोनों ही अभिनेता आज भी जोश से परिपूर्ण है। शाहरुख़ में तो कमाल की एनर्जी बस्ती है। हम सबके लिए और अपने फैंस के लिए शाहरुख़  आज भी वह बाजीगर वाले शाहरुख़ ही है। हालांकि हम सब खानों के साथ काम कर चूके है  केवल आमिर खान के साथ काम नहीं किया है । सब के सब खान सुपर स्टार तो है ही। ”
b759fb02-8a4e-4baa-ada1-af4f10e8b699HiRes
अब्बास मस्तान की फिल्में कोई रीमेक करना चाहे तो क्या वो इस बात के लिए राज़ी होंगे ?
क्यूं नही !हमे कोई एतराज़ नहीं होगा यदि कोई भी हमारी फिल्में रीमेक करना चाहे तो हम उसे इसकी इजाजत जरूर दे देंगे।
“बाज़ीगर” एवं खिलाडी जिसमें शाहरुख़ और अक्षय ने बेहतरीन काम किया है उनमें आप के हिसाब से कौन उनकी जगह ले सकता है ?
हमारे हिसाब से तो कोई भी उनकी जगह नहीं भर सकता है। वैसे  हम दोनों रीमेक करने में विश्वास नहीं रखते है हम दोनों बतौर निर्देशक कोई नई स्क्रिप्ट पर ही  काम करना पसंद करते  है हमेशा। क्यूंकि इसमें हम कुछ नयापन दे सकते हैं। जबकि रीमेक में हमे पिछली फिल्म से बेहतरीन फिल्म बनानी होती है।
abbas-mustan-in-players
अब्बास मस्तान नए चेहरे लेकर कब आ रहे है ?
बस हमारी अगली फिल्म में हम सब नए नये चेहरे पेश कर रहे हैं। बहुत जल्द नवंबर या फिर दिसंबर माह में हम यह दोनों फिल्मे  लांच करने जा रहे है। एक फिल्म में टोटल नए चेहरे होंगे दूसरी फिल्म में जाने -माने  चेहरों के साथ  फिल्म बनाने का इरादा है। हालांकि सब कास्ट फाइनल हो  चुके है किन्तु समय आने पर ही यह राज़ खोलेंगे हम।
फिल्म, ‘किस किसको प्यार करूँ’ में कपिल शर्मा मेन लीड रोल में नजर आने वाले है। मंजरी फडनिस, सिमरन कौर मुंडी एवं अली अवराम तीनों ही कपिल की बीवीओं  के रूप में नजर आने वाली है !!

No comments:

Post a Comment