Saturday, 26 September 2015

INTERVIEW!! “मेरी अंग्रेजी का लहजा भी भारतीयों जैसा ही है” – एली अवराम ताजा खबरफ़िल्मी इंटरव्यूबॉलीवुड अपडेटस/lipika varma26 SEP, 2015 COMMENTS: 0

INTERVIEW!! “मेरी अंग्रेजी का लहजा भी भारतीयों जैसा ही है” – एली अवराम

ताजा खबरफ़िल्मी इंटरव्यूबॉलीवुड अपडेटस
INTERVIEW!! “मेरी अंग्रेजी का लहजा भी भारतीयों जैसा ही है” – एली अवराम

लिपिका वर्मा की नजर से –
एली अवराम से हमारी संवाददाता लिपिका वर्मा  ने कुछ सवालों के जवाब लिए –
एली एवराम बिग बॉस के बाद बॉलीवुड में भी अपना पैर जमाना चाहती हैं। सलमान के साथ तो काम करना ही है उन्हें, किन्तु टाइगर और सूरज पर भी उनकी निगाहें  जमी हुई हैं। निर्देशक संजय लीला भंसाली के साथ पीरियड फिल्म करना चाहती  हैं एली
क्या आप शुरू से ही बॉलीवुड में काम करना  चाहती थी ?
आप को बता  दूँ जब मैं पांच साल की थी तब से ही मुझे बॉलीवुड के गाने और डांस बहुत पसंद थे। सबसे पहले मैंने जो हिंदी  फिल्म देखी वह माधुरी दीक्षित  की “देवदास” ही है। मुझे  पीरियड फिल्में करना भी बहुत पसंद है और तो और मुझे सेक्सी डांस पंसद नहीं है। मुझे इंडियन  क्लासिकल डांस बहुत पसंद है‌ हम जब भी दूसरे देशों में स्टेज पर नाच गाने का प्रोग्राम करते उनमें सबसे ज्यादा बॉलीवुड फिल्मों के गाने हुआ करते और सब लोगों को वही सबसे ज्यादा पसंद भी है। सो मुझे शुरू से हिंदी फिल्मों में काम करने की इच्छा थी।  बिग बॉस करने के बाद सबने मुझे हाथों – हाथ  लिया यह मेरे लिए खुशकिस्मती है। मेरी पूरी फैमिली भी हिंदी फिल्मों के गाने सुनती हैं। मेरे  गोड़फादर  लोगों ने तो अपना घर भी भारतीय स्टाइल से ही बना रखा है। यहाँ लोगों ने मुझे अपनाया है इस बात की मुझे बहुत खुशी है।
b74f3-elli-a
आप किन बॉलीवुड हस्तियों के साथ काम करना चाहती हैं ?
जैसा की मैंने अभी कहा कि मुझे ऐतिहासिक फिल्म   करना बहुत पसंद है मुझे निर्देशक संजय लीला भंसाली  के साथ काम करने का बहुत मन है किस तरह की फिल्म होगी यह मैं  नहीं कह सकती हूं। किन्तु जो भगवानों की कहानियाँ है राजा महाराजाओं  स्टाइल की वैसी कहानियां  मुझे बहुत पसंद हैं। मुझे डांस का भी बहुत शौंक है सो मैं  रेमो सर के साथ भी काम करना चाहती हूं मेरी माता जी भी अभिनेत्री है इसलिए भी मुझे एक्टिंग एवं डांस दोनों का शौंक है। मुझे बॉलीवुड ज्यादा लुभाता है सो मै यहाँ चली आई।
किन अभिनेताओं के साथ काम करना चाहती हैं आप ?
सलमान खान  के साथ तो काम करना ही है। किन्तु  टाइगर श्रॉफ और सूरज पंचौली के साथ भी काम करने की इच्छा है मेरी। यह  दोनों नए लड़के हैं और इन में मेहनत करने की क्षमता है। मैंने हीरो फिल्म देखी  है सूरज ने बेहतरीन काम किया है। दोनों टाइगर एवं सूरज बहुत ही मेहनती लड़के हैं।
आपने कोई शिक्षक रखा है क्या हिंदी के लिए आपकी हिंदी बहुत अच्छी है ?
मुझे आज यह जगजाहिर कर देना होगा की मैंने कोई शिक्षक नहीं रखा है। यह जरूर है कि मेरी हिंदी अच्छी हो गयी है। इसके लिए मैं जब भी पार्लर जाती हूं या फिर अपने स्टाफ से बातचीत करती हूं मैं  हिंदी  ही बोलने की चेष्ठा  करती हूं, वैसे शुरू शुरू में जब मै बिग बॉस में गयी थी तब मैंने कुछ हिंदी किताबें भी पढ़ी थी अपने शब्दकोष को बढ़ाने  हेतु। मैं स्वीडन से हूं और स्कूल में अंग्रेजी पढ़ी है हमारी रोजमर्रा की बोलचाल नहीं है इंगलिश मैंने  अंग्रेजी भारत  में ही आकर सीखी है सो मेरी अंग्रेजी का लहजा भी भारतीयों जैसा ही है।
elea
सलमान खान आप से बिग बॉस में फर्ल्ट करते थे इस बारे में क्या कहना है ?
वह मेरी इज्जत करते थे और सब लोगों ने इतना प्यार दिया कि मैं बहुत खुश हूं।
क्या यह फर्ल्टिंग बिग बॉस से बाहर भी गयी है -आपकी और सलमान की ?
मै इस बारे में क्या बोल सकती हूं ? यह तो बहुत ही पर्सनल  सवाल है।
कपिल शर्मा के साथ काम करने का अनुभव कैसा रहा ?
वह बहुत ही मजाकिया है यह तो हम सब को मालूम है। पर जब मुझे इमोशनल सीन्स करने होते तो वह मुझे हमेशा हँसाते रहते और परेशान किया करते।  एक बात अच्छी हुई- कि अब एक अभिनेत्री के हवाले से मुझे यह जानने को मिला कि कोई कुछ भी करे हमे जब अपने किरदार को निभाना होता है तो उस में घुस जाना चाहिए। फिर चाहे सामने वाला आपको कितना भी परेशान क्यों ना  करे आप को विचलित नहीं होना है ।
Elli-Avram-on-Comedy-Nights-With-Kapil-2015-first-time-ever-on-screen-,-couple-on-comedy-nights-with-kapi
इस फिल्म में -किस किसको प्यार करूं ” आपके कितने गाने और डांस है ?
मेरे दो बहुत हॉट  एवं सेक्सी गाने है। मेरे फैंस को मेरा एक अलग रूप दिखाई देगा। शुरू  में मैं जरा हिचकिचाई थी यह हॉट और सेक्सी डांस करने में। किन्तु बाद में कर लिया।
आप को कैटरीना से मिलाया जाता है क्या यह आपके काम में कोई रोड़ा अटकाता है ?
जी नहीं। काम में क्यों रोड़ा आएगा ? मुझे प्यार से उनसे मिलाया जाता है। यह अच्छी बात है। वैसे मैं एली अवराम हूं और अपने माँ-बाप की बेटी हूं, सो उनसे कुछ शक्ल और गुण  मिलते जुलते हैं।


No comments:

Post a Comment