Wednesday, 30 September 2015

INTERVIEW!! “हमारे देश की कानून व्यवस्था जरूर सक्षम है” – कोंकणा ताजा खबरफ़िल्मी इंटरव्यूबॉलीवुड /lipika varma अपडेटस30 SEP, 2015 COMMENTS: 0

INTERVIEW!! “हमारे देश की कानून व्यवस्था जरूर सक्षम है” – कोंकणा

ताजा खबरफ़िल्मी इंटरव्यूबॉलीवुड अपडेटस
INTERVIEW!! “हमारे देश की कानून व्यवस्था जरूर सक्षम है” – कोंकणा

कोंकणा सेन ने दिल खोल के हमारी संवाददाता लिपिका वर्मा के साथ अपने पेशे और व्यक्तिगत एवं फिल्मों के बारे में बातचीत की-
फिल्म तलवार गांधी जयंती पर रिलीज़ हो रही है, क्या कहना है ?
यह तो अच्छी बात है कि फिल्म इस दिन रिलीज़ हो रही है। हमारी फिल्म को टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में अच्छा खासा रिस्पांस मिला है सो बहुत ही अच्छा लगता है।
आजकल बहुत ही घिनौने अपराध होते है, क्या कहना चाहेंगी इस बारे में?
मेरे ख्याल से इस तरह के मर्डर पहले भी हमारे समाज में हुआ करते थे किन्तु मीडिया इतना सशक्त नहीं था सो हमे इनके बारे में मालूम नहीं पड़ता था। यदि आप देखें तो शिकार [विक्टिम] हत्यारे का परिचित ही होता है ।
actress_konkona_sen_sharma_at_dove_event_1397468163_540x540
हम सब एक समाजिक प्राणी है, इस तरह के मर्डर समाज में क्या बू फैलाते हैं ?
जाहिर सी बात है जब तलवार मर्डर केस हुआ तो लोगों में जिज्ञासा जरूर जागी होगी। बहुत ही भावुक केस रहा  उस वक़्त का। किन्तु हम लोग केस का हल नहीं ढूंढ रहें है। इस केस की जाँच जो कि तीन अलग अलग तरफ से की गयी है सी बी आई की जाँच और नोएडा पुलिस जाँच को ही दिखला रहे हैं। फिल्म देखने के बाद लोगों को इस पर चर्चा करनी होगी और खुद ही सोचना होगा। दोनों जांचों को हमने खंगाला है।
हमारे देश की कानून व्यवस्था के बारे क्या कहना  चाहेंगी ?
हमारे देश की कानून व्यवस्था जरूर सक्षम है। किन्तु इस केस में नोएडा पुलिस द्वारा कुछ गलतियाँ हुई हैं। कुछ प्रूफ लापता हो गए हैं और कुछ दूषित पाये गए हैं। हमारी कानून व्यवस्था खास कर पुलिस कर्मी बहुत ही मेहनत, लग्न और सच्चाई से काम करते हैं किन्तु इस केस में ऐसा हुआ है और यदि हमे लगता है कुछ गलत हुआ है तो हम इस बारे में बोल सकते हैं। यह एक ओपन एवं शट केस है। सही दिशा में नहीं जा पाया है।
आपका अब तक का फिल्मी सफर कैसा रहा ?
मैं खुश किस्मत हूं कि मुझे आज तक जो कुछ भी मिला  है। मुझे ख़ुशी है कि मुझे हर बारी सार्थक काम ही मिला है।
konkonasensharma759
आपने बंगाली फिल्म भी की है क्या आप साउथ की फिल्में करना चाहेंगी ?
देखिये बंगाली मेरी मातृ- भाषा है सो मातृ- भाषा की फिल्म करने में मुझे अच्छा लगता है। कोलकाता जाने का मौका भी मिलता है, यहाँ मेरा घर भी है सो में अपने लोगों के बीच रह कर काम कर पाती हूं। साउथ फिल्में हमारे कई अभिनेताओं ने की है, किन्तु मेरे अंदर एक आरक्षण की भावना उत्पन्न होती है क्योंकि मुझे भाषा नहीं आती है। इसलिए क्या मैं सही मायने में अपना भाव प्रकट कर पाऊँगी यही सोचती हूं?
हॉलीवुड में फिल्में करना चाहेंगी आप?
कुछ वर्ष पहले मुझे ऑफर आया था हॉलीवुड से। फ़िलहाल कुछ भी उत्तेजक ऑफर नहीं मिला है।
54f8f88f0f012.image
आप निर्देशन की बाग डोर संभालना चाहेंगी ?
अभी में एक स्क्रिप्ट पर काम कर रही हूं आगे चल कर फिल्म निर्देशन जरूर करना चाहूंगी और अपनी माँ के निर्देशन में भी काम करने की इच्छा है मुझे।
आप एक माँ है मातृत्व से बदलाव आया है आप में  ?
मुझे ज्यादा फर्क महसूस नहीं हुआ है। माँ की जिम्मेदारियां निभाना काफी थकाऊ होता है किन्तु जब से  माँ बनी हूं एक अद्भुत जिम्मेदारी का एहसास आ गया है  मुझ में, एक माँ बनने के बाद कुछ ज्यादा समझदारी आ जाती है।

Tuesday, 29 September 2015

INTERVIEW!! सलमान के सच्चे सहयोग से डबल ट्रबल आसमान की उंचाईयां छू सकता है!! ताजा खबरफ़िल्मी इंटरव्यूबॉलीवुड अपडेटस lipika ki njr se 29 SEP, 2015 COMMENTS: 0

INTERVIEW!! सलमान के सच्चे सहयोग से डबल ट्रबल आसमान की उंचाईयां छू सकता है!!

ताजा खबरफ़िल्मी इंटरव्यूबॉलीवुड अपडेटस
INTERVIEW!! सलमान के सच्चे सहयोग से डबल ट्रबल आसमान की उंचाईयां छू सकता है!!

लिपिका वर्मा की नजर से 
बिग बॉस सीजन 9 बहुत ही घटिया तौर से आयोजित  किया गया था। बेचारे जर्नलिस्ट्स को पहले कुछ घंटो तो बाहर धुप में खड़ा कर दिया। जहा गिनी  चुनी  कुर्सियां रखी हुई थी और कई सीनियर पत्रकार खड़े रहे, यहाँ  तक की कुछ घंटो  तक तो पत्रकार पानी के लिए भी तरस गए। एक सीनियर पुरुष पत्रकार ने स्पॉट दादा  को झिड़की लगायी और कहा, ” तू पानी नहीं देगा तो मैं  सलमान  से कह दूंगा!! तब जाकर उसने तुरंत  दो गिलास पानी दिया।
चलिए करीब दो तीन घंटो बाद एक गेट खुला तो एंट्री हुई जहाँ चारों तरफ से काले पर्दे लगे हुए थे।  किन्तु यहाँ थोड़ी सी राहत मिली क्यूंकि वहां ए. सी  का बंदोबस्त था  और कुछ घंटे खड़े होने के बाद सब को अंदर जाने की इजाजत दी गयी।
यह तो हम आपको यूं ही बता रहे हैं क्योंकि  अक्सर प्रेस को आजकल किसी भी इवेंट पर जाना होता है तो उन्हें यह तय करके ही जाना होता है कि  वहां समय लग जाएगा, किन्तु कलर्स की पी आर टीम  के दिमाग में शायद उनकी टी आर पी हिलोरे मार रही है। बस दो सप्ताह से नंबर वन  पर है तो सीधे मुँह बात करना तो छोड़ो पानी के लिए भी हमे तरसा दिया।
मंच पर प्रोग्राम शुरू हुआ – कुछ गाने एवं नाच होने के बाद पुराने बिग बॉस के कुछ कंटेस्टेंट्स भी आखिरी में आये- राजीव पॉल, सिद्धार्थ भारद्वाज, गौतम गुलाटी, पुनीत इस्सर, प्रीतम सिंह, अली कुली मिर्ज़ा, करिश्मा तन्ना वग़ैरह थे।
सलमान ने स्टेज पर आकर हर पुराने  कंटेस्टेंट से कुछ ना  कुछ करवाया जिस से उन्हें कुछ फुटेज मिल सके किन्तु राजीव पॉल कहते रह गए सलमान  ने उनसे अकेले में कुछ भी नहीं करवाया। किन्तु जब वह चले गए तो उन्होंने सना  का नाम लेते हुए राजीव पर कुछ तंज कसे।
बस यदि कोई चहक  रहा था तो वो  थे सलमान खान जो अपनी एनर्जी लिए सब को लुभा रहे थे – कुछ सीधे सीधे सवालों का जवाब देते हुए बोले-आई वुड  लव शाहरुख़ टू बी इन द बिग बॉस, यदि उनके पास समय होगा तो ? हमारे कंटेस्टेंट्स के साथ वह अपना  समय बिता सकते हैं। वह बहुत ही तजुर्बेकार हैं सो हमारे कंटेस्टेंट्स के साथ अपना तजुर्बा शेयर भी कर सकते हैं।
सलमान की माँ भी बिग बॉस की फैन है और सलमान  उनसे और हीरू ऑन्टी (करण की माताजी) से भी काफी वार्तालाप  करते हैं बिग बॉस के एपिसोड्स के बारे में।
आखिर में सलमान  से पुछा गया कि क्या आप बिग बॉस के घर में लड़ने वालों को सुधारना चाहते  हैं – सपाट सा जवाब दिया, ” मैं क्या उनका बाप हूं, या फिर भाई या  कोई रिश्तेदार ?
खैर चलते चलते यह बता  दें की सलमान अपने समय से सेट पर आ गए थे और उन्ही के सच्चे सहयोग से डबल ट्रबल आसमान की उंचाईयां छू सकता है। कलर्स यदि अपने हिस्से से डबल ट्रबल दूर रखना चाहता है तो सलमान की तरह बीइंग ह्यूमन वाली क्वालिटी भी अपने कर्मियों में ले आने की शिक्षा उन्हें दे।
देरी का कारण अन्य चीज़ों के अलावा होस्ट (एक लड़की)  और अन्य लोगों की तैयारी  के चलते मीडिया को बहुत इंतज़ार करना पड़ा।

Monday, 28 September 2015

‘I would like to direct myself’ Sep 28, 2015 - Lipika Varma Email this page Printer-friendly version

‘I would like to direct myself’

Konkona Sen Sharma
Konkona Sen Sharma
Konkona Sen Sharma talks about her upcoming movie Talvar, why she is enjoying motherhood and how she strikes the work-home balance
Konkona Sen Sharma will be seen playing the character of Mrs Talvar in Meghna Gulzar-directed Talvar. Talking about the subject of the film, she opines that such heinous crimes have always been committed but now, because of social media, the news spreads much faster. “For ages we have known the fact that usually when such murders occur, most of the time the victim is known to the murderer. In the film, however, we are taking the story ahead from the investigators’ point of view. Two different investigative theories are being followed and the outcomes are open for discussion. We are not solving the case as such,” she says.
Pointing at our legal system the actress quips, “Our legal system is surely competent enough. But in this case, there have been quite a few mistakes made by the Noida police, several pieces of evidence have been presented incorrectly and some evidence has even been tampered with, contaminated or misplaced altogether. It is not an open and shut case, thus the case has attracted a lot of viewers too. Having said that, I know that the entire police department works very hard to fulfil their duties to the best of their abilities. But sometimes, I think we are allowed to express ourselves if we feel that things have not gone in the proper direction.”
Talking about her cinematic journey, she adds happily, “I am grateful that I have got good work so far. Also, I am happy and excited to get meaningful roles even today.”
Having done Bengali films too, she shares, “I am very comfortable doing Bengali films because it’s my mother tongue, which enables me to emote well, and my home is there too. When I shoot on home ground, it feels nice as I can meet my folks there as well.”
On whether she would ever consider working in the South Indian film industry she says, “Since I do not know the language, that will be the only reservation for me. Although several actors have worked in films down South, I feel unsure of whether I will be able to emote and act as exuberantly as I do in Hindi and Bengali films.”
Has she ever received any Hollywood offers? “I did get an offer a couple of years ago but nothing exciting has come to me so far,” she reveals.
The actress, who is also busy penning a script at the moment, affirms that she would love to work under the direction of her mother again and adds, “I would surely like to direct myself too, at a later stage. I am in the process of writing the script.”
Konkona is enjoying the process of motherhood right now, too. “My son has grown up. He is four now, and I have been working since he was two years old. I am used to it, since my mom also worked when I was a child, leaving us back at home. I have a nice nanny who takes care of Haroon in my absence. My sister is also at home. Above all, Haroon’s father is there to look after him while I am away on work. Motherhood is exhausting, but you get to know the deeper ramifications of it as you go along. You become more understanding once you become a mom. I am enjoying it a lot,” she avers.
About balancing work and home, she says, “Working women need to strike a balance in their own unique manner. They need to have a good support system as well. I think every mother has to leave her child and go to work at some point, and I guess each one finds her own way to deal with it as well as she can.”
Ask her how she’s feeling about the film releasing in India after rave reviews from international festivals and she says, “The film has received a wonderful response at Toronto film festival, and that feels great. We are looking forward to an all over release now.”

Decoding Arushi's case/DC /LIpika Varma 29.9.2015


Saturday, 26 September 2015

INTERVIEW!! “मेरी अंग्रेजी का लहजा भी भारतीयों जैसा ही है” – एली अवराम ताजा खबरफ़िल्मी इंटरव्यूबॉलीवुड अपडेटस/lipika varma26 SEP, 2015 COMMENTS: 0

INTERVIEW!! “मेरी अंग्रेजी का लहजा भी भारतीयों जैसा ही है” – एली अवराम

ताजा खबरफ़िल्मी इंटरव्यूबॉलीवुड अपडेटस
INTERVIEW!! “मेरी अंग्रेजी का लहजा भी भारतीयों जैसा ही है” – एली अवराम

लिपिका वर्मा की नजर से –
एली अवराम से हमारी संवाददाता लिपिका वर्मा  ने कुछ सवालों के जवाब लिए –
एली एवराम बिग बॉस के बाद बॉलीवुड में भी अपना पैर जमाना चाहती हैं। सलमान के साथ तो काम करना ही है उन्हें, किन्तु टाइगर और सूरज पर भी उनकी निगाहें  जमी हुई हैं। निर्देशक संजय लीला भंसाली के साथ पीरियड फिल्म करना चाहती  हैं एली
क्या आप शुरू से ही बॉलीवुड में काम करना  चाहती थी ?
आप को बता  दूँ जब मैं पांच साल की थी तब से ही मुझे बॉलीवुड के गाने और डांस बहुत पसंद थे। सबसे पहले मैंने जो हिंदी  फिल्म देखी वह माधुरी दीक्षित  की “देवदास” ही है। मुझे  पीरियड फिल्में करना भी बहुत पसंद है और तो और मुझे सेक्सी डांस पंसद नहीं है। मुझे इंडियन  क्लासिकल डांस बहुत पसंद है‌ हम जब भी दूसरे देशों में स्टेज पर नाच गाने का प्रोग्राम करते उनमें सबसे ज्यादा बॉलीवुड फिल्मों के गाने हुआ करते और सब लोगों को वही सबसे ज्यादा पसंद भी है। सो मुझे शुरू से हिंदी फिल्मों में काम करने की इच्छा थी।  बिग बॉस करने के बाद सबने मुझे हाथों – हाथ  लिया यह मेरे लिए खुशकिस्मती है। मेरी पूरी फैमिली भी हिंदी फिल्मों के गाने सुनती हैं। मेरे  गोड़फादर  लोगों ने तो अपना घर भी भारतीय स्टाइल से ही बना रखा है। यहाँ लोगों ने मुझे अपनाया है इस बात की मुझे बहुत खुशी है।
b74f3-elli-a
आप किन बॉलीवुड हस्तियों के साथ काम करना चाहती हैं ?
जैसा की मैंने अभी कहा कि मुझे ऐतिहासिक फिल्म   करना बहुत पसंद है मुझे निर्देशक संजय लीला भंसाली  के साथ काम करने का बहुत मन है किस तरह की फिल्म होगी यह मैं  नहीं कह सकती हूं। किन्तु जो भगवानों की कहानियाँ है राजा महाराजाओं  स्टाइल की वैसी कहानियां  मुझे बहुत पसंद हैं। मुझे डांस का भी बहुत शौंक है सो मैं  रेमो सर के साथ भी काम करना चाहती हूं मेरी माता जी भी अभिनेत्री है इसलिए भी मुझे एक्टिंग एवं डांस दोनों का शौंक है। मुझे बॉलीवुड ज्यादा लुभाता है सो मै यहाँ चली आई।
किन अभिनेताओं के साथ काम करना चाहती हैं आप ?
सलमान खान  के साथ तो काम करना ही है। किन्तु  टाइगर श्रॉफ और सूरज पंचौली के साथ भी काम करने की इच्छा है मेरी। यह  दोनों नए लड़के हैं और इन में मेहनत करने की क्षमता है। मैंने हीरो फिल्म देखी  है सूरज ने बेहतरीन काम किया है। दोनों टाइगर एवं सूरज बहुत ही मेहनती लड़के हैं।
आपने कोई शिक्षक रखा है क्या हिंदी के लिए आपकी हिंदी बहुत अच्छी है ?
मुझे आज यह जगजाहिर कर देना होगा की मैंने कोई शिक्षक नहीं रखा है। यह जरूर है कि मेरी हिंदी अच्छी हो गयी है। इसके लिए मैं जब भी पार्लर जाती हूं या फिर अपने स्टाफ से बातचीत करती हूं मैं  हिंदी  ही बोलने की चेष्ठा  करती हूं, वैसे शुरू शुरू में जब मै बिग बॉस में गयी थी तब मैंने कुछ हिंदी किताबें भी पढ़ी थी अपने शब्दकोष को बढ़ाने  हेतु। मैं स्वीडन से हूं और स्कूल में अंग्रेजी पढ़ी है हमारी रोजमर्रा की बोलचाल नहीं है इंगलिश मैंने  अंग्रेजी भारत  में ही आकर सीखी है सो मेरी अंग्रेजी का लहजा भी भारतीयों जैसा ही है।
elea
सलमान खान आप से बिग बॉस में फर्ल्ट करते थे इस बारे में क्या कहना है ?
वह मेरी इज्जत करते थे और सब लोगों ने इतना प्यार दिया कि मैं बहुत खुश हूं।
क्या यह फर्ल्टिंग बिग बॉस से बाहर भी गयी है -आपकी और सलमान की ?
मै इस बारे में क्या बोल सकती हूं ? यह तो बहुत ही पर्सनल  सवाल है।
कपिल शर्मा के साथ काम करने का अनुभव कैसा रहा ?
वह बहुत ही मजाकिया है यह तो हम सब को मालूम है। पर जब मुझे इमोशनल सीन्स करने होते तो वह मुझे हमेशा हँसाते रहते और परेशान किया करते।  एक बात अच्छी हुई- कि अब एक अभिनेत्री के हवाले से मुझे यह जानने को मिला कि कोई कुछ भी करे हमे जब अपने किरदार को निभाना होता है तो उस में घुस जाना चाहिए। फिर चाहे सामने वाला आपको कितना भी परेशान क्यों ना  करे आप को विचलित नहीं होना है ।
Elli-Avram-on-Comedy-Nights-With-Kapil-2015-first-time-ever-on-screen-,-couple-on-comedy-nights-with-kapi
इस फिल्म में -किस किसको प्यार करूं ” आपके कितने गाने और डांस है ?
मेरे दो बहुत हॉट  एवं सेक्सी गाने है। मेरे फैंस को मेरा एक अलग रूप दिखाई देगा। शुरू  में मैं जरा हिचकिचाई थी यह हॉट और सेक्सी डांस करने में। किन्तु बाद में कर लिया।
आप को कैटरीना से मिलाया जाता है क्या यह आपके काम में कोई रोड़ा अटकाता है ?
जी नहीं। काम में क्यों रोड़ा आएगा ? मुझे प्यार से उनसे मिलाया जाता है। यह अच्छी बात है। वैसे मैं एली अवराम हूं और अपने माँ-बाप की बेटी हूं, सो उनसे कुछ शक्ल और गुण  मिलते जुलते हैं।


Friday, 25 September 2015

कालिना मैराथन को सपोर्ट करने पहुंचे बॉलीवुड सितारे ताजा खबरबॉलीवुड अपडेटसभोजपुरी सिनेमा/lipika varma25 SEP, 2015 COMMENTS: 0

कालिना मैराथन को सपोर्ट करने पहुंचे बॉलीवुड सितारे

ताजा खबरबॉलीवुड अपडेटसभोजपुरी सिनेमा
कालिना मैराथन को सपोर्ट करने पहुंचे बॉलीवुड सितारे

लिपिका की नजर से
नीलोत्पल मिरनाल  और नन्ही गूंज फाउंडेशन ने, “कलिना मैराथन   2015” आयोजित किया है। इस दिन की शुरुआत दौड़  कर मनाई जाएगी। । यह दौड़ 2 अक्टूबर को एक अनूठी पेशकश  है नन्ही गूँज  द्वारा। इस पवित्र दिवस- जो की गांधी दिवस है, इस  में सब लोगों ने शामिल होने की सहमति  दी है -सब लोग फिर चाहे वह बॉलीवुड जगत के हो और राजनीति  से ही क्यों ना जुड़े  हो, सब एकसाथ दौड़ कर अपने स्वास्थ्य की अहमियत जनता को बताने वाले हैं।
जहाँ खिलाडी कुमार ने भी इस दिवस  को दिल से सपोर्ट किया है वही सुनील शेट्टी  और रवि किशन इत्यादि ने भी इस दौड़ को बहुत सपोर्ट किया है।
ravi kishen
रवि किशन ने प्रेस कांफ्रेंस में अपनी ज़िन्दगी से जुडी  दौड़ को  जोड़ कर फिटनेस की दौड़ तक की कहानी बतायी
रवि किशन आज एक मुकाम पर पहुंचे है तो सिर्फ अपने सरल विचारों की वजह से -जी हाँ आपने  मुझे अपने बुरे दिन याद दिला दिए। देखिये  मैं अपने अंदर बिल्कुल भी  अहम नहीं पालता  हूं। मुझे  आज भी याद है जब भी मैं अपनी ज़िन्दगी में स्ट्रगल करता था और निराशा हाथ लगती तब मैं सुबह दौड़  कर उस निराशा  को ऊर्जा में बदल लेता। आज यह मुकाम मेहनत से पाया  है, सो मुझे किसी  भी बात पर घमंड नहीं होता है। फिर  स्वास्थ्य की दौड़ हो या फिर प्रोफेशनल दौड़ दोनों ही हमें मेहनत से ही मिलती  है। इसलिए जब मुझे कालीना  मैराथन के लिए जुड़ने को कहा  तो मैंने तुरंत स्वीकार कर लिया। मै लोगों को यह समझाना चाहता हूं दौड़ किसी भी तरह की हो स्वस्थ होगे तो ही आगे बढ़ पाओगे। मोहल्ला अस्सी का एक दृश्य याद आ गया मुझे -“देह संस्कार के समय  भी मानव प्रवृति  ऐसी होती है की वह मृत के शरीर से सोने की अंगूठी निकालना चाहती है।” इस दृश्य को जब फिल्माया गया तो मुझे इस दुनिया से बहुत नफरत हुई। क्यूंकि जिन्दगी की दौड़ में जितना हो हमे मोह माया को पास नहीं भटकने देना चाहिए। खैर आप सभी को निमंत्रित करता हूं कालिना  मैराथन में आईए इस से  जुड़िये और अपने स्वास्थ्य की अहमियत  को पहचानिये। ”

कालिना मैराथन को सपोर्ट करने पहुंचे बॉलीवुड सितारे ताजा खबरबॉलीवुड अपडेटसभोजपुरी सिनेमा/lipika varma25 SEP, 2015 COMMENTS: 0

कालिना मैराथन को सपोर्ट करने पहुंचे बॉलीवुड सितारे

ताजा खबरबॉलीवुड अपडेटसभोजपुरी सिनेमा
कालिना मैराथन को सपोर्ट करने पहुंचे बॉलीवुड सितारे

लिपिका की नजर से
नीलोत्पल मिरनाल  और नन्ही गूंज फाउंडेशन ने, “कलिना मैराथन   2015” आयोजित किया है। इस दिन की शुरुआत दौड़  कर मनाई जाएगी। । यह दौड़ 2 अक्टूबर को एक अनूठी पेशकश  है नन्ही गूँज  द्वारा। इस पवित्र दिवस- जो की गांधी दिवस है, इस  में सब लोगों ने शामिल होने की सहमति  दी है -सब लोग फिर चाहे वह बॉलीवुड जगत के हो और राजनीति  से ही क्यों ना जुड़े  हो, सब एकसाथ दौड़ कर अपने स्वास्थ्य की अहमियत जनता को बताने वाले हैं।
जहाँ खिलाडी कुमार ने भी इस दिवस  को दिल से सपोर्ट किया है वही सुनील शेट्टी  और रवि किशन इत्यादि ने भी इस दौड़ को बहुत सपोर्ट किया है।
ravi kishen
रवि किशन ने प्रेस कांफ्रेंस में अपनी ज़िन्दगी से जुडी  दौड़ को  जोड़ कर फिटनेस की दौड़ तक की कहानी बतायी
रवि किशन आज एक मुकाम पर पहुंचे है तो सिर्फ अपने सरल विचारों की वजह से -जी हाँ आपने  मुझे अपने बुरे दिन याद दिला दिए। देखिये  मैं अपने अंदर बिल्कुल भी  अहम नहीं पालता  हूं। मुझे  आज भी याद है जब भी मैं अपनी ज़िन्दगी में स्ट्रगल करता था और निराशा हाथ लगती तब मैं सुबह दौड़  कर उस निराशा  को ऊर्जा में बदल लेता। आज यह मुकाम मेहनत से पाया  है, सो मुझे किसी  भी बात पर घमंड नहीं होता है। फिर  स्वास्थ्य की दौड़ हो या फिर प्रोफेशनल दौड़ दोनों ही हमें मेहनत से ही मिलती  है। इसलिए जब मुझे कालीना  मैराथन के लिए जुड़ने को कहा  तो मैंने तुरंत स्वीकार कर लिया। मै लोगों को यह समझाना चाहता हूं दौड़ किसी भी तरह की हो स्वस्थ होगे तो ही आगे बढ़ पाओगे। मोहल्ला अस्सी का एक दृश्य याद आ गया मुझे -“देह संस्कार के समय  भी मानव प्रवृति  ऐसी होती है की वह मृत के शरीर से सोने की अंगूठी निकालना चाहती है।” इस दृश्य को जब फिल्माया गया तो मुझे इस दुनिया से बहुत नफरत हुई। क्यूंकि जिन्दगी की दौड़ में जितना हो हमे मोह माया को पास नहीं भटकने देना चाहिए। खैर आप सभी को निमंत्रित करता हूं कालिना  मैराथन में आईए इस से  जुड़िये और अपने स्वास्थ्य की अहमियत  को पहचानिये। ”

kamna's ice cream baby/dc/lipika varma


Wednesday, 23 September 2015

INTERVIEW!! रेखा और अमिताभ भी आप का शो एन्जॉय करके गए – आप बैक टू बैक बैक इनका नाम क्यों ले रहे हैं ? कपिल ताजा खबरफ़िल्मी इंटरव्यूबॉलीवुड अपडेटस22 SEP, 2015 COMMENTS: 0

INTERVIEW!! रेखा और अमिताभ  भी आप का शो एन्जॉय करके गए – आप बैक टू  बैक  बैक इनका नाम क्यों ले रहे हैं ?  कपिल 

ताजा खबरफ़िल्मी इंटरव्यूबॉलीवुड अपडेटस
INTERVIEW!! रेखा और अमिताभ  भी आप का शो एन्जॉय करके गए – आप बैक टू  बैक  बैक इनका नाम क्यों ले रहे हैं ?  कपिल 

कपिल शर्मा  ने मजाकिया ढ़ग से हमारी संवाददाता  लिपिका वर्मा को ढ़ेर सारे सवालों के जवाब दिए –
कपिल शर्मा एक लम्बा रास्ता तय कर सिनेमा के बड़े परदे पर पहुँच गए है। थिएटर्स से शुरूआत कर फिर स्टैंड अप कॉमेडी  – अव्वल नंबर  पर पहुँच कर कपिल ने ना  केवल सब दर्शकों का मन लुभा लिया है, अब देखना यह होगा कि -बड़े  स्क्रीन पर उन्हें कितनी वाह वाही  मिलती है। फिल्म, ” किस किस को प्यार करूँ” -में किस तरह  तीन तीन  पत्नियों को हैंडल कर  रहे है यह तो  फिल्म देखने के  बाद ही पता चलेगा ।
आप नए  टैलेंट को क्या कहना चाहेंगे ?
हार्ड वर्क करना जरुरी है। शार्ट कट नहीं चुनना चाहिए। यदि आप मेहनत  करते है तो  आप की मेहनत रंग जरूर लाएगी। आज  तो सोशल नेटवर्किंग साइट्स भी है। आप  खुद का वीडियो निकाल  कर यू ट्यूब पर डाल सकते हैं और इसके द्वारा आप की एक पहचान भी होगी। हो सकता है किसी रियेलिटी शो या फिर कोई फिल्मी दुनिया के लोग भी इस वीडियो को देख आप को कोई अच्छा ऑफर दे डालें।  सच्ची लगन एवं सच्चाई  पर चलके  ही आप नाम और शोहरत कमा  सकते हैं।
20150824_173403 (1)
आप इतनी अच्छी कॉमेडी कैसे कर लेते हैं ?
मुझे खुद नहीं पता कि मुझ में इतनी अच्छी जोकिंग स्टाइल कहां से आ  गयी? हमारे घर में सब ही इसी तरह चुटकले करते रहते  है। यह मेरे अंदर पैदाईशी  गुणवत्ता है शायद। मुझे इस दुनिया में लाने  का  किसी को  चाव नहीं था।  मै यूं ही इस दुनिया में चला आया।
kapil_storysize_650_022314045050
आप अपना शो खुद ही बनाते है, यह कैसे  संभव होता है ?
सीधी सी बात है। हम जमीं से जुड़े हुए लोग हैं और यह एक टीम वर्क  है। मेरी सारी टीम कोई जमीन  पर बैठा  होगा तो कोई सोफे पर बैठ कर दाल चावल खा रहा होगा और बस बहुत ही सरलता से हम सब हिल मिल कर हँसते हुए जोक्स बना लिया करते हैं। यह सब हम पहले से तय नहीं करते है । यह प्राकृतिक प्रक्रिया ही हमारे जोक्स को जन्म देती है। बस हम गंदे चुटकले नहीं बनाना चाहते, सो इस बात का बकायदा ध्यान रखते हैं। और वैसे हमें रिसर्च की कोई  आवश्यकता नहीं होती है।
अपने इस सफर के बारे में हमे कुछ बताएं ?
मेरा सफर सन 1997  शुरू हुआ थिएटर्स से, तब  मैंने सोचा भी नहीं था कि आज मेरी फिल्म भी बन जाएगी। उन दिनों में काफी  गंभीर थिएटर किया करता। पर जब पहली बारी सिद्धू पाजी के साथ दूरदर्शन पर एक कॉमेडी शो किया तब मुझे इस बात का एहसास हुआ कि मुझ में कॉमेडी कूट कूट कर भरी हुई है। पहले मैंने क्षेत्रीय चैनेल में भी काम किया है। बस फिर धीरे धीरे मुझे इस बात का ज्ञान हो गया कि कॉमेडी ही  मेरा प्रधान गुण है।
495796519602122753
कुछ रुक कर कपिल बोले, ” मेरा सफर बहुत ही फलदायक रहा। जी हाँ जब में अर्चना पूरन  सिंह वाले कॉमेडी शो में अपने  साफ सुथरे जोक्स करके चला जाता तो लोग यह जरूर बोलते थे कि इस में कुछ “बिलो दी  बेल्ट’ जोक्स भी है। बस इन्ही सब  कारणों   की वजह से मैंने अपना एक साफ़ सुथरा शो बनाने की सोच  डाली। मेरे शो को धरमजी भी पसंद करते हैं उन्होंने मेरा निमंत्रण तुरंत स्वीकारा। अमिताभ बच्चन ने भी हमारे शो पर आ कर उसमें चार चाँद लगा दिए। दरअसल दर्शक इन स्टार्स की कुछ अनसुनी कहानियां भी सुनना  पसंद करते हैं और इसी वजह से मैं इन लोगों से बहुत प्यारे ढंग  से बहुत कुछ पूछ लेता हूं और मुझे इस बात की संतुष्टि है कि सब अभिनेता मेरे सवालों का  हंस कर जवाब दे  जाते हैं। इन्हीं लोगों की वजह से हमारा शो पॉपुलर हो गया है।
ऋषि कपूर काफी गुस्सैल हैं आप ने उन्हें भी पटा  लिया में ?
मुझे भी शुरू में कुछ हिचक थी किन्तु वह बहुत ही स्पष्टवादी है उनमें यह बहुत अच्छी बात है ।  उनसे मैंने रणबीर (बेटे) के बारे में पुछा कि -वह सरल स्वभाव के हैं ? तो उन्होंने तुरंत जवाब दिया -वह अपनी माँ पर गया है !
गुत्थी (सुनील ग्रोवर) को आपने अपने शो में “
मैंने कहां उसे वापस लिया ? वह खुद ही घूम फिर के वापस आ गया। दरअसल गुत्थी अपना एक  शो करना चाहता था, किन्तु वह शो सफल नहीं हुआ और इसलिए  वह वापस आ गया और क्या हुआ यदि मैंने उसे अपने शो में वापस ले लिया तो  ? हर इंसान अपना कुछ करना चाहता है और उसे इस बात की इजाजत मिलनी भी चाहिए। सफल या असफल होना हर किसी  के साथ हो सकता है। इसलिए मैंने उसकी वापसी का स्वागत किया।
kapil
फिल्म,” किस किस को प्यार करूँ” में जॉनी लीवर की बेटी के साथ भी काम कर रहे हैं, क्या कहना चाहेंगे?
हाँ अब्बास मस्तान सर की हर एक फिल्म में जॉनी लीवर जी होते है। पर इस फिल्म में वह नही  हैं तो हमने सोचा, “बाप नहीं है तो बेटी से ही काम चला लेते है।
आप को कैसा लगता है रेखा और अमिताभ बच्चन भी आप के शो में आ कर एन्जॉय करके गए है ?
अरे भई आप इनका नाम बैक टू  बैक क्यों ले रहे है” हँसते  हुए कपिल बोल गए

INTERVIEW!! सिमरन कौर मुंडी “बनी “शादी की योजनाकार” ताजा खबरफ़िल्मी इंटरव्यूबॉलीवुड अपडेटस22 SEP, 2015 COMMENTS: 0

INTERVIEW!! सिमरन कौर मुंडी “बनी “शादी की योजनाकार”

ताजा खबरफ़िल्मी इंटरव्यूबॉलीवुड अपडेटस
INTERVIEW!! सिमरन कौर मुंडी “बनी “शादी की योजनाकार”

लिपिका वर्मा की नजर से
दो पंजाबी फिल्म एवं एक तेलुगु फिल्म में काम करने के बाद सिमरन कौर मुंडी कपिल की फिल्म, “किस -किस  को प्यार करूँ” में बतौर उनकी पत्नी बनी नजर आनेवाली हैं – उनके पास एक और विकल्प है। काम ढूंढ लिया है उन्होंने -शादी की योजनाकार “का काम” “जी हाँ -मिस इंडिया यूनिवर्स  सन 2008 का ख़िताब जीत चूकी हूं तब से मैं बहुत सारे स्कूलों का भ्रमण कर बच्चों को अपनी ज़िन्दगी से मिले अनुभवों द्वारा ज़िन्दगी जीने के लिए और लाइफ में कुछ करने के लिए समय समय पर उन्हें  ज्ञान बांटती रहती हूं ।”
आप ने दूसरा क्या विकल्प ढूंढ लिया है फिल्मों के अलावा जो आप को बहुत व्यस्त रखता है ?
हर लड़की का ख़्वाब होता है उसे एक अच्छा पति मिले। और उसकी जब शादी हो तो बहुत ही धूम- धाम से हो। मै भी एक लड़की हूं और मैं बहुत ही भावुक लड़की हूं। मैंने फिल्मों में आने से पहले ढ़ेर सारे इवेंट्स भी अपने बलबुते पर किये हैं। मुझे कैंडल लाइट डिनर और फूलों के गुलदस्ते पसंद है। खासकर जब यह गुलदस्ता अपने प्रियतम से मिले तो बहुत ही सुखद अनुभव मिलता है। सो मैंने “शादी की योजनाकार” का काम चुन लिया है। मुझे फिर चाहे फिल्में मिले या न मिले कोई परवाह नहीं। मॉडलिंग समय समय पर करती रहती हूं। फिल्म यदि उसका चरित्र मुझे पसंद आये तो उसके लिए मैं हामी  भर देती हूं। अन्यथा अपने दूसरे काम को अंजाम देने में लगी रहती हूं।
simran-kaur-mundi-with-kapil-sharma231815 (1)
यह फिल्म,” किस -किस को प्यार करूँ” आप को कैसे ऑफर हुई ?
मुझे जब अब्बास -मुस्तान ने यह कहा की यह फिल्म  आप को करनी है तो मुझे खुशी हुई। लेकिन पहली बारी कॉमेडी रोल कर रही हूं और कॉमेडी किंग कपिल के सामने कॉमेडी करना कोई आसान काम नहीं है। किन्तु यह  करैक्टर बहुत ही चुनौतीपूर्ण है सो मुझे इसे निभाने में बहुत ही मजा आया। आप लोगों को फिल्म बहुत ही अच्छी लगेगी।
आजकल मॉडल्स खुदकुशी कर रही हैं क्या कहना चाहेंगी आप ?
हर औरत को भगवान ने ढेर सारी शक्ति दी है। इसलिए   मॉडल्स से मेरी गुजारिश यह है कि आप यदि फिल्मी दुनिया या फिर मॉडलिंग की दुनिया में यदि असफल होती है तो इसका यह मतलब नहीं है कि आप ख़ुदकुशी कर लें। कद बहुत बड़ा होता है और बहुत आप की  काबिलियत भी मानी जाती है इसलिए आप अपना एक मुकाम बना पाई हैं। आगे बढ़ने के लिए कुछ और काम  चुने और मौत को गले लगा कर अपनी बुज़दिली ना दिखलायें किसी को भी। एक औरत अत्यंत शक्तिशाली होती है अत: अपने आप को भी आगे बढ़ाये और दूसरों को भी। एक जननी, एक माँ का यही कर्तव्य भी है। ।

Monday, 21 September 2015

INTERVIEW!! हमारे लिए आज भी शाहरुख़ खान “बाजीगर” वाला शाहरुख़ ही है !! अब्बास – मस्तान ताजा खबरफ़िल्मी इंटरव्यूबॉलीवुड अपडेटस/lipika varma21 SEP, 2015 COMMENTS: 0

INTERVIEW!! हमारे लिए आज भी शाहरुख़ खान  “बाजीगर” 

वाला शाहरुख़  ही है !! अब्बास – मस्तान 

ताजा खबरफ़िल्मी इंटरव्यूबॉलीवुड अपडेटस
INTERVIEW!! हमारे लिए आज भी शाहरुख़ खान  “बाजीगर” वाला शाहरुख़  ही है !! अब्बास – मस्तान 
निर्देशक अब्बास -मस्तान रोमांचपूर्ण फिल्में बनाने के  लिए जाने -माने जाते है। किन्तु इस बारी कॉमेडी  फिल्म, “किस किसको प्यार करुँ “-जिस में कपिल शर्मा अपनी पहली पारी खेलने  वाले हैं उसको सिनेमा घरों में बहुत जल्द लेकर आने वाले हैं।
तो आप पहली बारी कॉमेडी फिल्म बना रहे हैं ?
जी नहीं ! हमने सन् 1999 में ,”बादशाह” बनायीं थी यह भी एक कॉमेडी फिल्म रही और इस में शाहरुख़ खान  मैन लीड में थे। इस फिल्म में रोमान्च भी  था। जबकि ‘किस किसको प्यार  करूँ’ पूरी तरह से कॉमेडी फिल्म  है। हम हर एक तरह की फिल्म चाहे वह -एक्शन, रोमांच, रोमांस या फिर कॉमेडी ही क्यों न हो बनाने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। किस किसको प्यार करुं की स्क्रिप्ट जब हमारे पास आई तो हमे बहुत ही अच्छी लगी और इस में हमने पहले से ही कपिल शर्मा को लेना तय कर लिया था। उनके बिना यह फिल्म नहीं बन पाती ।
शाहरुख़ खान एवं अक्षय कुमार दोनों आप की वजह से ही फिल्मी दुनिया में अपने पैर जमा पाये। क्या उनके साथ काम नहीं करना चाहेंगे?
“क्यूँ नहीं हम उनके साथ जरूर काम करना चाहेंगे ?  हम उनके करीब तभी जा पाएंगे जब हमारे पास कुछ अच्छी स्क्रिप्ट हो उन दोनों के लिए। अक्षय कुमार एवं शाहरुख़ खान दोनों ने सब कुछ कर लिया है अब तक। सो  जब तक हमारे पास उनको पेश करने के लिए कुछ अलग नहीं बन पड़ता है हम उनसे कैसे काम करने के लिए कह सकते हैं।
शाहरुख़ और अक्की की तारीफ में अब्बास मस्तान ने आगे कहा, “दोनों ही अभिनेता आज भी जोश से परिपूर्ण है। शाहरुख़ में तो कमाल की एनर्जी बस्ती है। हम सबके लिए और अपने फैंस के लिए शाहरुख़  आज भी वह बाजीगर वाले शाहरुख़ ही है। हालांकि हम सब खानों के साथ काम कर चूके है  केवल आमिर खान के साथ काम नहीं किया है । सब के सब खान सुपर स्टार तो है ही। ”
b759fb02-8a4e-4baa-ada1-af4f10e8b699HiRes
अब्बास मस्तान की फिल्में कोई रीमेक करना चाहे तो क्या वो इस बात के लिए राज़ी होंगे ?
क्यूं नही !हमे कोई एतराज़ नहीं होगा यदि कोई भी हमारी फिल्में रीमेक करना चाहे तो हम उसे इसकी इजाजत जरूर दे देंगे।
“बाज़ीगर” एवं खिलाडी जिसमें शाहरुख़ और अक्षय ने बेहतरीन काम किया है उनमें आप के हिसाब से कौन उनकी जगह ले सकता है ?
हमारे हिसाब से तो कोई भी उनकी जगह नहीं भर सकता है। वैसे  हम दोनों रीमेक करने में विश्वास नहीं रखते है हम दोनों बतौर निर्देशक कोई नई स्क्रिप्ट पर ही  काम करना पसंद करते  है हमेशा। क्यूंकि इसमें हम कुछ नयापन दे सकते हैं। जबकि रीमेक में हमे पिछली फिल्म से बेहतरीन फिल्म बनानी होती है।
abbas-mustan-in-players
अब्बास मस्तान नए चेहरे लेकर कब आ रहे है ?
बस हमारी अगली फिल्म में हम सब नए नये चेहरे पेश कर रहे हैं। बहुत जल्द नवंबर या फिर दिसंबर माह में हम यह दोनों फिल्मे  लांच करने जा रहे है। एक फिल्म में टोटल नए चेहरे होंगे दूसरी फिल्म में जाने -माने  चेहरों के साथ  फिल्म बनाने का इरादा है। हालांकि सब कास्ट फाइनल हो  चुके है किन्तु समय आने पर ही यह राज़ खोलेंगे हम।
फिल्म, ‘किस किसको प्यार करूँ’ में कपिल शर्मा मेन लीड रोल में नजर आने वाले है। मंजरी फडनिस, सिमरन कौर मुंडी एवं अली अवराम तीनों ही कपिल की बीवीओं  के रूप में नजर आने वाली है !!

INTERVIEW!! अपने से आधी उम्र की लड़कियों के साथ काम करना अक्की में – संकोच और चमक” दोनों ही होते है !! ताजा खबरफ़िल्मी इंटरव्यू/lipika varma बॉलीवुड अपडेटस21 SEP, 2015 COMMENTS: 0

INTERVIEW!! अपने से आधी उम्र की लड़कियों के साथ काम करना अक्की में – संकोच  और चमक” दोनों  ही होते है !!

ताजा खबरफ़िल्मी इंटरव्यूबॉलीवुड अपडेटस
INTERVIEW!! अपने से आधी उम्र की लड़कियों के साथ काम करना अक्की में – संकोच  और चमक” दोनों  ही होते है !!

अक्षय कुमार ने  अपनी अगली फिल्म -सिंह इस ब्लिंग” के रिलीज़ से पहले  लिपिका वर्मा से एक भेंटवार्ता में यह  भी बताया कि हॉलीवुड में -जैसन स्टेथम उनके पसंदीदा एक्शन हीरो हैं जबकि बॉलीवुड में – रितिक रोशन एवं रणवीर सिंह पसंदीदा की श्रेणी में आते  हैं और भी कई सारे सवालों  के जवाब हमारी संवाददाता लिपिका वर्मा को दिल खोल कर दिए –
ब्लिंग का क्या मायने है  ?
यह शब्द किसी चमक से नहीं जुड़ा  है। किन्तु इस फिल्म में ब्लिंग का मायने  है कुछ अच्छा काम करना । मेरे पिताजी  मेरे  कामों की सराहना करते है। मेँ आज्ञाकारी  पुत्र हूं सो उन्हें मै  पसंद भी हूं।
कहानी के बारे में  कुछ बताएं ?
कहानी में -कॉमेडी, इमोशंस, थ्रिल रोमांच  और रोमांस  सब भरपूर है। होता यूं है कि -मुझे अंग्रेजी नहीं आती है और एमी को हिन्दी. बस लारा को इस लिए फिल्म में एंट्री मिल जाती है ताकि वह हम दोनों को अपनी अपनी भाषाओ में समझा  सके। लारा की एंट्री से सब कुछ उल्टा सीधा हो जाता है यह फिल्म के शुरुआती 30 मिनटों में दिखाया गया है। उसके बाद आप को  फिल्म देखनी होगी।
Amy-Jackson-Akshay-Kumar-still-from-Singh-Is-Bling
आप फिल्मों का चयन किस तरह से करते हैं ?  फ्लॉप फिल्म क्यों चुन लेते है?
हर अभिनेता सोच समझ  कर ही फिल्में  चुनते हैं। कोई जान बूझ कर तो फ्लॉप फिल्म नहीं चुनता होगा। दरअसल कभी कभी कोई कहानी बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा बिखेरने में असमर्थ रहती है सो इस में हमारा क्या  दोष? यह ठीक उसी तरह है जिस तरह कभी कभी आप के द्वारा लिखा गया लेख आपके एडिटर को ना पसंद होता  है। फिल्म का हिट होना या फिर फ्लॉप होना अभिनेताओं के हाथ में नहीं होता है।
आप के लुक्स हर बारी अलग अलग होते है, ऐसा क्यों?
आज मै यहाँ  पर क्लीन शेव करके आया हूं। किन्तु यदि में इसी  तरह एक ही लुक हर फिल्मों में रखूं तो मेरे फैंस और आप सभी लोग बोर हो जाओगे। फिर  आप ही मेरे पास आकर  पूछोगे -एक जैसा लुक क्यों रखते है आप? देखिये मेरी फिल्म, ” ब्रदर्स ” में मुझे लगभग 14 किलो वजन घटाना था जबकि फिल्म, “गब्बर” में 16  किलो बढ़ाना था और मैं अपने किरदार के हिसाब से अपने लुक को भी बनाने की कोशिश करता  हूं। अब में इस से ज्यादा वजन बढ़ाने में विश्वास नहीं करता – मै 50 किलो वजन बढ़ाऊं या घटाऊं  तो मैं दुनिया से ही ना  टहल जाऊं “हँसते हुए बोले अक्षय। सिंह इस  ब्लिंग में क्यूंकि  मैं एक सरदार का किरदार रहा हूं तो जाहिर सी बात पग बांधनी है सर पर और दाढ़ी भी रखनी होगी। अगर ऐसा नहीं करता हूं तो  चरित्र से बाहर लगूंगा।
gc
सरदारों की तारीफ में अक्की क्या कहना चाहेंगे ? 
हिंदुस्तानी सरदारों ने हमारे देश के लिए बहुत सारी कुर्बानियां दी हैं और मैं  जनता हूं जब एक महिला किसी सरदार की टैक्सी में बैठ कर अपना सफर तय करती है वह अपने आप को बहुत सुरक्षित महसूस करती है । अब सिंह इस ब्लिंग में सरदार का विशिष्ट लुक अपनाया है तो बहुत ही गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।
निर्देशक प्रभुदेवा के साथ तीसरी फिल्म कर रहे है क्या कहेंगे ?
प्रभु देवा किसी से ज्यादा घुलते मिलते नहीं है सेट पर सिर्फ अपने काम   से काम रखते है। इसीलिए फिल्म भी बहुत जल्दी खत्म हो जाती है और अच्छी भी बनती है फिल्में। वो  बहुत कम बोलते है किन्तु  कर्म में विश्वास करते हैं। उनका कॉमिक  सेन्स, इमोशनल एवं रोमांच और रोमांटिक सीन्स बहुत ही  बेहतरीन होते है। ।
83219102-akshay-kumar-to-play-a-sardar-in-singh-is-bling-1
सिंह इस ब्लिंग फिल्म भी कुछ विवाद में फंस गई थी, क्या हुआ उस बारे में ?
हमारी फिल्म, “सिंह  इस ब्लिंग”  में हमने एक कड़े पर गुरबानी लिख दी थी। अतः सिक्खों के गुट ने हमे यह कहा कि  यह गलत है हमारे धर्म में ऐसा नहीं करते है। हमने उसको कड़े  पर से हटा दिया। और जो कुछ विवाद था वह खत्म हो गया। मेरा ऐसा मानना  यदि किसी  को हम से चोट  पहुँचती  है तो मेरे विचार में वो चीज़ नहीं करनी चाहिये‌ विवाद हो या फिर हमारी कोई गलती  हो तो उसे सुधार  लेने में कोई हम छोटे नहीं हो जाते हैं। ऐसे सवेंदनशील मामले हमें प्यार से निपटा लेने चाहिए।
कैटरीना और दूसरी लडकियां जिन्हे हिंदी नहीं आती सब आपकी तारीफ   करती है। क्या कहना चाहेंगे?
सबसे पहली बात तो जो दूसरे देशों से  चल कर हमारे यहाँ हिंदी फिल्मों में काम करना चाहती हैं यह सोच ही उन्हें जीता  देती है। मुझे आज भी याद है जब कैटरीना शुरू शुरू में बॉलीवुड फिल्मों में आयी तब लोगो ने कहा-इसे हिंदी नहीं आती है यह क्या करेंगी यहाँ पर ? लेकिन  उसकी मेहनत बहुत रंग लाई और आज वह सबसे टॉप की लीडिंग हीरोइन बन गई है। अब जैसे एमी जैक्सन को ही ले लो वह भी अच्छी हिंदी बोल लेती है और उसने एक्शन सीन्स करने में भी बहुत मेहनत  की है। बस मेरा ऐसा मानना है इरादे नेक हो तो सफलता हासिल की जा सकती है।
akshay-kumar_650x488_61440059902
हॉलीवुड और बॉलीवुड में आपका पसंदीदा ,”एक्शन हीरो” कौन है ?
हॉलीवुड में, “जैसन स्टेथम ” मेरा पसिंदीदा एक्शन हीरो है जबकि बॉलीवुड में रितिक रोशन एवं रणवीर सिंह।
अपने से आधी  उम्र की हीरोइन के साथ काम करने   में आप में संकोच होता  है या फिर चमक ?
मुझे में दोनों भावनाएं  होती है -संकोच  एवं चमक। ” पत्रकार की टांग खिंचते हुए अक्की   बोले – तुम में क्या होता है?  देख रहा था जब एमी यहाँ  चल कर आ रही थी तब तुम उसे देख रहे थे !!