Tuesday, 4 March 2014

ऋतिक के लिए उनके बाप ने लिया बड़ा फैसला अमर उजाला मुंबई बुधवार, 5 मार्च 2014/lipika varma

ऋतिक के लिए उनके बाप ने लिया बड़ा फैसला

सिर्फ बेटे के लिए ही काम

सिर्फ बेटे के लिए ही काम

निर्देशक के रूप में राकेश रोशन बॉक्स ऑफिस पर सबसे कामयाब लोगों में से हैं। खुदगर्ज, खून भरी मांग, किशन कन्हैया, करन अर्जुन और कहो ना... प्यार है से लेकर कृष सीरीज की तीन फिल्में उनकी सफलता को बयान करती हैं।

लेकिन खास बात यह है कि साल 2000 में जब से उनके बेटे ऋतिक ने फिल्मों में कदम रखा, राकेश रोशन ने दूसरे नायकों को अपनी फिल्मों में जगह नहीं दी। लंबे समय से यह सवाल उठता रहा है कि क्या राकेश किसी दूसरे हीरो के साथ फिल्म बनाएंगे? 

ऋतिक के लिए उनके बाप ने लिया बड़ा फैसला

जोड़ी फिट बैठती भी है

जोड़ी फिट बैठती भी है

अब जबकि ऋतिक दूसरे निर्देशकों के साथ काम करने में व्यस्त हैं और पिछले साल ‘कृष-3’ बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ चुकी है। एक बार फिर अटकलें लग रही हैं कि क्या राकेश रोशन किसी और हीरो के साथ काम करेंगे?

सूत्रों के अनुसार राकेश बेहतरीन स्क्रिप्ट की तलाश में हैं। जिसे वह अपने ही बैनर तले प्रोड्यूस करेंगे। वैसे स्क्रिप्ट को लेकर उनकी तलाश भले ही जारी हो लेकिन कहा जा रहा है कि फिल्म का हीरो तय है, ऋतिक रोशन।

ऋतिक के लिए उनके बाप ने लिया बड़ा फैसला

एक नई स्क्रिप्ट पर काम

एक नई स्क्रिप्ट पर काम

इस बारे में जब सीनियर रोशन से बात हुई तो उन्होंने कहा, ‘जी हां, मैंने अभी कुछ भी तय नहीं किया है कि अगली फिल्म में क्या होगा। क्या वह रोमांटिक फिल्म होगी या फिर थ्रिलर या साइंस फिक्शन। लेकिन जल्द ही मैं स्क्रिप्ट फाइनल करने के बाद अगली फिल्म शुरू करने जा रहा हूं।

मुझे ऐसी चीज की तलाश है जो बिल्कुल अनोखी और अलग हो। जिसे सिल्वर स्क्रीन पर उतारा जा सके। निर्देशक होने के नाते हमेशा ही मैं चाहता हूं कि जल्द से जल्दी अपनी चीजें दर्शकों के बीच रख सकूं। हालांकि इसमें अभी थोड़ा वक्त है और मैं कोई तय तारीख भी नहीं बता सकता हूं।’

ऋतिक के लिए उनके बाप ने लिया बड़ा फैसला

बेटे में है इतनी योग्यता

बेटे में है इतनी योग्यता

तो फिर इस फिल्म में क्या ऋतिक ही हीरो होंगे? राकेश कहते हैं, ‘निश्चित रूप से वही होंगे। ...और कौन हो सकता है। मेरे बेटे में हर तरह का रोल करने की योग्यता है। वह एक स्टार है। मैं उसे डायरेक्ट करूंगा।
एक पिता-पुत्र के रूप में साथ काम करने में हमेशा मुझे बहुत मजा आता है।’ राकेश की इस बात के बाद तय है कि उनके निर्देशन में हीरो बनने की चाह रखने वाले दूसरे ऐक्टरों को और इंतजार करना होगा।
2 of 4


[X]
Click Here

[X]
Click Here


1 of 4

No comments:

Post a Comment