मल्लिका शेरावत चीरहरण के लिए तैयार ??
By Mayapuri on August 3, 2015
जी वी फिल्म्स ने एक मराठी फिल्म का लांच किया। सब खूबसुरत अभिनेत्रियों का जमावड़ा वहां पर देखने को मिला ।
इस में कोई ताज्जुब नहीं कि मल्लिका शेरावत ही लाइम लाइट में रही। प्रोग्राम खत्म होने से पहले जैसे ही वह उठ कर जाने लगी तो सारे के सारे प्रेस वाले उनके पीछे हो लिए –
कुछ सीधे सीधे सवालों के जवाब मल्लिका शेरावत ने मायापुरी के लिए हमारी संवादाता लिपिका वर्मा को दिए-
यदि किसी की बायोपिक प्रोड्यूस और एक्टिंग दोनों ही मल्लिका करना चाहे तो वह किसकी बायोपिक होगी?
यदि में कभी प्रोड्यूसर बनी तो मैं,” द्रौपदी ” की बायोपिक बनाना एवं उस में अभिनय करना चाहूंगी .” पर उसके तो 5 पति है उन्हें किस तरह हैंडल करेंगी आप? देखिये, आप की तो बस सुई वही पर अटक गयी है।
और फिर क्या आप चीरहरण के लिए भी तैयार है? हंस कर बोली,”तब की तब देखी जाएगी!
आज भी आप बहुत हॉट लग रही है, हॉट क्या मायने रखता है आपके लिए?
हॉट मेरे लिए दिन प्रति दिन और सेक्सी लगना होता हैं ! हँसते हुए बोलीं और चलती बनी हमारी मल्लिका शेरावत।
No comments:
Post a Comment