INTERVIEW!!! “ऊंचाई से अब डर नहीं लगता” – तमन्ना
By Mayapuri on June 27, 2015
तमन्ना भाटिया ने हिंदी फिल्मो में अपना जलवा भले ही ना बिखेरा हो लेकिन वह साउथ फिल्मों में काफी सुर्खियां बटोर चुकी है। बाहुबली जो की इस वर्ष की सबसे महंगी फिल्म बतलायी जा रही है तमन्ना इस फिल्म का हिस्सा है। लिपिका वर्मा से बातचीत के दौरान उन्होंने काफी कुछ इस फिल्म के बारे में हमे बताया
आपको किस चीज से सबसे ज्यादा डर लगता है?
हालांकि फिल्म में जब आप देखेंगे तो आप को ऐसा लगेगा कि मैंने स्टंट्स बहुत ही सरलता से किया होगा । सही मायने में यह मेरी पहली एक्शन फिल्म है। और आप को में यह बतला दू कि ऊंचाई से अत्यंत डर लगता है। पर साथ ही इस फिल्म में ऊंचाई से कूदना था कई मर्तबा मुझे तो यह डर भी मेरे अंदर से निकल चुका है। मैंने यह सब करने के पहले कुछ भी नहीं सोचा बस कुछ रिहर्सल के बाद मेरे अंदर का भय एकदम निकल गया और मैंने इस ऊंचाई के डर को दिल से बिलकुल निकाल फेंका।
एक्शन सींस में क्या कुछ करना पड़ा आपको ?
जी हां यह मेरी पहली एक्शन मूवी है। मैंने हमेशा से ही लड़कियों वाले किरदार अपनाये है। किन्तु बाहुबली में मुझे तलवारबाजी भी करनी थी और तीर कमान भी चलानी थी। यह फिल्म गन पाउडर बनने से पहले का समय दर्शाती है। मार्शल आर्ट्स भी सीखना पड़ा मुझे यह फिल्म करने के लिए. पीटर हाइनेस और लीस दोनों फाइट मास्टर्स बाहर से आए थे और उन्होंने हमे इस फिल्म में एक्शन करने हेतु ट्रेनिंग दी। तलवारबाजी सीखना कोई इतना आसान नहीं था किन्तु मेरे सहयोगी एक्टर प्रभास ने यह सब सीखने में मेरी बहुत मदद की।
कुछ सोच कर तमन्ना बोली ,” रोप वर्क भी मुझे करना था इस रस्सी पर चलने के वक़्त उस रस्सी को क्रेन से जोड़ा जाता है। और पानी दुहांधर दर्शय भी है जहां एक गाना फिल्माया गया है। हमने जहां रामोजी स्टूडियो में शूट किया वही महाबलेश्वर एवं बुल्गारिया में भी सुंदर सुंदर जगहों पे शूट किया है.बुल्गारिया में 10 डिग्री में शूटिंग करना काफी मुश्किल था किन्तु बहुत मज़ा आया। मेरे चरित्र को बहुत ज्यादा पोस्टर में नहीं दिखलाया गया है उसके पीछे भी एक राज़ है।
फिल्म के बारे मैं कुछ बतलाएं?
बाहुबली एक लोक-साहित्य पर आधारित काल्पनिक कहानी कही जा सकती है। यह एक अवधि पर आधारित कथा कही जा सकती है। हर एक चरित्र जीवन से बड़ा दिखलाया गया है। बाहुबली कहानी का हीरो है और राना इस में विलेन का किरदार निभा रहे है। यह दो भाईओ की कहानी है जो राजगद्दी के लिए लड़ रहे है।
अपने करैक्टर के बारे कुछ बतलाये ?
में अवंतिका का किरदार कर रही हू ,इस किरदार के लिए सब से पहले कुछ नमूने ड्रा किये गए। यह एक युद्ध पर आधारित फिल्म है सो कवच पहनना था पूरे एक वर्ष का प्री प्रोडक्शन पर काम किया गया। इस फिल्म को शूट करने से पहले हमे बहुत सारा होम वर्क करना पड़ा फिल्म इस युग की सबसे बड़ी फिल्म मानी जा रही है। चूंकि यह एक पीरियड ड्रामा है शूटिंग बड़ी आसानी से कर ली गयी। शूट करने से पहले हम पूरा रिहर्सल किया करते उसके बाद कैमरा लगते और फिर शूटिंग को पूर्ण किया जाता। इस फिल्म के लिए हम सबने 17 घंटे तक काम किया है। इस का श्रेय कप्तान को जाता है। राजामौली ने हंम सब के अंदर इतना ऊर्जा एवं जिज्ञासा भर दी थी कि हर कोई स्पॉट बॉय से लेकर तकनीशियनों तक ने बड़ा मन से इस फिल्म में काम किया है।
हमशकल और हिम्मतवाला फिल्म हिंदी में आपकी सफल नही हो पाई क्या कहना चाहेंगी ?
में एक प्रोफेशनल हू में अपना बेस्ट देती हर किरदार में क़िन्तु फिल्म का सफल होना मेरे हाथ में नहीं है. में चाहती हू की मेरे पास कुछ अच्छी फिल्मी आएं फिर चाहे वो किसी भी भाषा में क्यों न हो मेरी खुद की ज्वेलरी लाइन भी है सो में उस में भी काफी व्यस्त रहती हू। “
No comments:
Post a Comment