Friday, 12 June 2015

“अज़हर के प्रति मेरी सहानुभूति है -“इमरान हाशमीBy lipika varma Mayapuri on June 12, 2015

“अज़हर के प्रति मेरी सहानुभूति है -“इमरान हाशमी

Emraan-Hashmi
इमरान हाशमी ,”हमारी अधूरी कहानी में एक भावुक रोल में नजर आनेवाले है। अज़हर का किरदार भी निभा रहे है उनकी बायोपिक फिल्म,”अज़हर” में. यह कहना गलत नहीं होगा कि इमरान समय के साथ बदल गए है और भरसक कोशिश कर रहे है कि अपनी सीरियल किसर वाली इमेज को बदल दें। अज़हर के चरित्र को पर्दे पर उतार रहें है इमरान। उन्हें अज़हर की जीवनी में सबसे बेहतर पहलू – मैच फिक्सिंग वाला लगा। पर जब उनसे पूछा गया कि दोनों बीवियों में से किस के प्रति सहानुभूति है उनकी? तो हंस कर बोले ,”अज़हर के प्रति मेरी सहानुभूति है!!
इमरान हाशमी और विद्या बालन की रोमांटिक केमिस्ट्री ,”डर्टी पिक्चर” में निर्देशक मिलन लुथरिया को बहुत अच्छी लगी थी। उस समय उन्होंने इमरान से कहा था,”आप दोनों की रोमांटिक केमेस्ट्री बहुत ही अच्छी लग रही है पर्दे पर सो आप को एक रोमांटिक फिल्म साथ में जरूर करनी चाहिए. और मै खुश हूं कि ,”हमारी अधूरी कहानी ” में हम दोनों एक रोमांटिक किरदार में नजर आनेवाले है। ”
2_27
हमारी अधूरी कहानी के बारे मे इमरान ने हमे बतलाया ,”हमारी अधूरी कहानी भट्ट साहब से जुड़े कई रिश्तेदारो की कहानी है। मेरी दादी के बारे में भी मुझे तब पता चला जब में अपने बचपन का किरदार इस फिल्म में निभा रहा था। अमूमन ऐसी कहानी हमे हर तरफ नजर आती है, किन्तु हम इस पर ज्यादा तवज्जो नहीं देते। दरअसल उसका पति उसे छोड़ कर करीब 5 -6 सालों से पता नहीं कहा चला जाता है । सो जब मैं उनकी ज़िन्दगी में आता हू -रोमांच लेकर तो मुझे से आकर्षित हो जाती है वो। फिल्म देखने के बाद आपको यह अहसास होगा कि पत्नी की कोई गलती नहीं है। उसका पति उसके कोई भी भावुक समय पर उसके साथ खड़ा नहीं रहता है- और मेरा किरदार जब उसे यह सब कुछ प्रदान करता है तो वो कुछ राहत महसूस करती है। अब हमारी अधूरी कहानी, में जब हमे हमारा रोमांटिक पक्ष पता लगाने का मौका मिला तो महसूस हुआ कि- मेरी और विद्या की रोमांटिक केमेस्ट्री पर्दे पर बेहद अच्छी लगी है।
rajanatwarlal
मै सीता को दुर्गा बनाने में सफल होता हूं या नहीं ,”हंस कर बोले- जी, फिल्म में सीता का ट्रिगर तब शुरू होता है जब आरव उसके जीवन में प्रवेश करता है एक उद्धारक के रूप में। अपने जीवन में खुशहली देख कर वो अपने आप को सुरक्षित महसूस करती हे. यह सही है की वो सीता का किरदार निभाती है पर दुर्गा बनती है या नहीं उसके लिए आप को फिल्म देखनी पड़ेगी।
emraan-hashmi3
अज़हर के किरदार में कौन सा पहलू इमरान को सब से ज्यादा पसंद है ,”अज़हर का किरदार निभा रहा हू यह मेरी खुशकिस्मीति है। उनके जीवन का हर पहलु मुझे बेहद अच्छा लगा है ,उनकी पर्सनल लाइफ और क्रिकेट के मैच फिक्सिंग वाला मामला भी बहुत पेचीदा है ,इस समय राष्ट्र ने भी उन्हें साथ नहीं दिया था। मैंने थोड़ा सा जन्नत में भी उनका मैच फिक्सिंग बुकी का किरदार निभाया था।
आखिरकर यह बताये अज़हर की दोनों बीवियों में से किस के प्रति आपको सहानुभूति है? हंस कर बोले – प्रश्न बहुत ही सटीक है। देखिये आप मुझे इस प्रश्न द्वारा घेर रही है? कुछ रुक कर बोले,” मुझे अज़हर के प्रति सहानुभूति है

No comments:

Post a Comment