Friday, 12 June 2015

‘मैं पूर्व प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाना चाहूंगी’ – विद्या बालनBy lipika varma Mayapuri on June 12, 2015

‘मैं पूर्व प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाना चाहूंगी’ – विद्या बालन

630053d8-5022-46fd-9ed6-070fcb182861

विद्या बालन एवं इमरान हाशमी की पिछली फिल्म ‘घनचक्कर’ बाॅक्स आॅफिस पर अपना रंग भले ना जमा सकी हो किन्तु महेश भट्ट के बैनर तले बनने वाली फिल्म ‘हमारी अधूरी कहानी’ के प्रोमोज  काफी आकर्षक एवं मनोरंजक लग रहे हैं। हालाँकि विद्या की हमेशा से इच्छा रही है कि- वह महेश भट्ट द्वारा निर्देशित फिल्म में काम कर पाये, पर फिल्म ‘हमारी अधूरी कहानी’ में मोहित सूरी के निर्देशन में काम करना विद्या को बहुत ही भाया –
विद्या ने बतलाया कि वो कौन-सी  बायोपिक करना चाहती है, ‘हाल ही में मैंने सुचित्रा सेन की बायोपिक का आॅफर कबूल नहीं किया क्योंकि मुझे उनके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, मेरी कल्पना उनके बारे में सीमित है। किन्तु मैं हमारी पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी का किरदार निभाना चाहूंगी।
AFPNew_0_1
लेकिन मुझे नहीं लगता यह मुमकिन हो पायेगा, क्योंकि इसके लिया ढेर सारी अनुमति लेनी पड़ेगी और यह आसानी से नहीं हो पायेगा। मुझे इंदिरा जी का व्यक्तित्व बहुत प्रभावित करता है। उनकी चाल ढाल उनके बातचीत का तरीका उनका लहजा। और तो और उनकी खूबसूरती एवं उनकी सहजता, वह बहुत ही मजबूत व्यक्तित्व रखती है, इन सबसे मैं बहुत ही प्रभावित हूं। यदि हर सहूलियत मिलने के बाद और स्क्रिप्ट उन पर सही लिखी जाये तो इंदिरा जी का किरदार करने की इच्छा मेरी पूरी हो सकती है।
और प्रियंका वाढरा गांधी का किरदार में क्या उनसे मिल सकता है, ‘बस अपने बाल काट दूंगी तो उनकी तरह लगूंगी किन्तु बाकी चीजों के बारे में क्या कह सकती हूं?’

No comments:

Post a Comment