Saturday, 27 June 2015

“हम वहां भी लाईन लगा देंगे!! – सलमानBy Mayapuri on June 28, 2015/lipika varma

“हम वहां भी लाईन लगा देंगे!! – सलमान

13-Salman-Khan
सलमान खान की लव लाइफ भले ही किसी अंजाम तक ना पहुँच पाई हो लेकिंन उनकी फिल्मे उनके फैंस के दिल में हमेशा उतरती है और तो और वह अपने बीइंग ह्यूमन स्वाभाव के लिए सारे देश में जाने जाते है। सलमान ने अपने परिवार की देख रेख में भी कोई कमी नहीं छोड़ी होगी बजरंगी भाई जान के फर्स्ट लुक के दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान जब उनसे पूछा गया।
छोटी लड़की हर्षाली के साथ काम करने का अनुभव कैसा रहा तो उन्होंने उसकी तारीफ के पूल बांधते हुए कहा ,”उसके साथ काम करने का आनंद ही कुछ और है वह बहुत ही सुन्दर बच्ची है एवं अकल्पनीय है.”सलमान एक सुपर हीरो है इसलिए चाहे इस बच्ची के पास पासपोर्ट हो या ना हो इससे अपने देश पाकिस्तान पहुँचाने का जिम्मा वह लेते है  इस फिल्म में.”
सलमान खान फिल्म्स अपने बैनर तले पहली प्रोडक्शन शुरू की है अपने ,असली प्रोडक्शन यानि रियल प्रोडक्शन यानि बच्चे कब पैदा करोगे? हंस के तुरंत बोले एस के एफ द्वारा बजरंगी भाईजान हमारी पहली फिल्म है। आप लोग चिंता ना करें जब वाह प्रोडक्शन शुरू करेंगे तो हम वहां भी लाईन लगा देंगे!!”
आगे जब उनसे यह पुछा कि ऐसा क्या माजरा है कि बड़ी लड़कियों से उनके रिश्ते ज्यादा नहीं ठीक पाते है?
हंस के प्रश्न को टालते हुए बोले – कौन कौन है वो ज़रा उनका नाम तो बताएं…. आप ??
इससे पहले कि पत्रकार की और टांग खींचते उसने कहा मै आप की माँ की तरह हू ?
हाजिर जवाब सलमान ने कहा ठीक है मेरी पहले ही दो माँ है आप मेरी तीसरी माँ बन जाये। किन्तु इसके लिए आपको अपनी तस्वीर भेजनी होगी ताकि मेरे पिताश्री आपकी तस्वीर देखकर आप को पसंद कर पाये!!” सलमान की हाजिर जवाबी ही है जो लोगो की बहुत भाती है !

No comments:

Post a Comment