गर्लफ्रेंड के पापा को रिश्ता मंजूर नहीं...?
बॉलीवुड के युवा निर्देशक अनुराग कश्यप इन दिनों अपसेट हैं क्योंकि उनकी नई प्रेमिका सबरीना खान के पापा को दोनों के अफेयर के बारे में पता चल गया है। सबरीना के पिता ने बेटी से इस रिश्ते के बारे में यह कहते हुए इनकार कर दिया कि जिसकी (अनुराग) पहले भी दो शादियां असफल रह चुकी हैं, वह तुम्हारे साथ कितने दिन रिश्ता निभाएगा। अब सबरीना कई दिनों से ऑफिस भी नहीं आ-जा रही हैं। ऐसे में अनुराग का परेशान होना लाजमी है। आपको बता दें कि 2009 में आरती बजाज से तलाक लेने के बाद कई दिनों तक कल्कि कोचलिन के साथ लिव-इन रिलेशन में रहने के बाद अनुराग ने अप्रैल 2011 में उनसे शादी की थी। बाद में दोनों आपसी सहमति से नवंबर 2013 में एक-दूसरे से अलग हो गए। हालांकि दोनों का अब तक तलाक नहीं हुआ है। अफवाह तो यह भी उड़ी थी कि कल्कि अनुराग से सबरीना की वजह से ही अलग हुई हैं। यहां यह भी बता दें कि सबरीना अनुराग की फिल्म ′बॉम्बे वेलवेट′ में असिस्टेंट डायरेक्टर हैं। सूत्रों की मानें तो अपने इस रिश्ते को लेकर अनुराग कुछ भी बोलने से बचते फिर रहे हैं। वह पत्रकारों के सवालों पर भी काफी भड़कते दिख रहे हैं। अनुराग के अनुसार, मैं इस मुद्दे पर किसी से भी कोई बात नहीं करना चाहता। आप लोगों ने मेरी जिंदगी दयनीय बना दी है। खासकर वे लोग जो मेरे साथ रात-दिन काम करते हैं। बिना वजह के वे सभी मुझे चोट पहुंचा रहे हैं। उनसे सवाल पूछे जाने पर कि अगर सबरीना से वह शादी करते भी हैं तो ये शादी उनके लिए कितना लकी होगा? इस पर उनका सिर्फ एक ही जवाब मिलता है ′नो कमेंट्स′।

No comments:
Post a Comment