एक और खिलाड़ी पर बनेगी फिल्म, दीपिका पादुकोण होंगी नायिका!

एक और खिलाड़ी पर बनने जा रही फिल्म
'पान सिंह तोमर' और 'उडन सिख' मिल्खा सिंह के जीवन पर आधारित फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' फिल्म की जोरदार सफलता के बाद खिलाड़ियों के संघर्ष और उनकी सफलता पर आधारित फिल्मों के बनाने का सिलसिला चल निकला है।इन्हीं सफल खिलाड़ियों में नया नाम शामिल हो सकता है साइना नेहवाल का। साइना इस समय न सिर्फ बैडमिंटन में भारत की नंबर वन खिलाड़ी हैं बल्कि देश की सबसे चर्चित महिला खिलाड़ी भी हैं। अगर सब कुछ सही रहा तो अगले कुछ महीने में साइना के जीवन पर आधारित फिल्म रुपहले पर्दे पर अपना तहलका मचाए।
साइना ओलंपिक में बैडमिंटन में पदक जीतने वाली देश की पहली और एकमात्र महिला खिलाड़ी हैं। इसके अलावा वह चीन के दबदबे वाले इस खेल में उसके वर्चस्व को खत्म करते हुए वर्ल्ड रैंकिंग में तीसरे पायदान
एक और खिलाड़ी पर बनेगी फिल्म, दीपिका पादुकोण होंगी नायिका!

साइना के रोल के लिए दीपिका से बातचीत
जाने-माने फिल्मकार महेश भट्ट बैडमिंटन चैंपियन साइना नेहवाल के जीवन पर फिल्म बनाने की तैयारी कर रहे हैं।
साइना की भूमिका के लिए दीपिका पादुकोण से भी उनकी बातचीत चल रही है। ‘अमर उजाला’ से बातचीत में भट्ट ने कहा, "हमारी बातचीत हो रही है, मगर निर्णायक तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता। लेकिन मैं इतना कह सकता हूं कि दिल्ली में रहने वाले मेरे एक मित्र ने मुझे यह आइडिया दिया, जो पसंद आया।"
उन्होंने कहा, "मैं सचमुच साइना के जीवन पर फिल्म बनाना चाहता हूं। साइना ने अपनी उपलब्धियों से भारत को गर्व करने के कई मौके दिए हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि उनके जीवन पर बनने वाली फिल्म युवाओं के लिए प्रेरणा का काम करेगी।"
साइना की भूमिका के लिए दीपिका पादुकोण से भी उनकी बातचीत चल रही है। ‘अमर उजाला’ से बातचीत में भट्ट ने कहा, "हमारी बातचीत हो रही है, मगर निर्णायक तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता। लेकिन मैं इतना कह सकता हूं कि दिल्ली में रहने वाले मेरे एक मित्र ने मुझे यह आइडिया दिया, जो पसंद आया।"
उन्होंने कहा, "मैं सचमुच साइना के जीवन पर फिल्म बनाना चाहता हूं। साइना ने अपनी उपलब्धियों से भारत को गर्व करने के कई मौके दिए हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि उनके जीवन पर बनने वाली फिल्म युवाओं के लिए प्रेरणा का काम करेगी।"
2 of 4
आगे पढ़ें >> साइना की भी पसंद हैं दीपिका पादुकोण
एक और खिलाड़ी पर बनेगी फिल्म, दीपिका पादुकोण होंगी नायिका!

साइना की भी पसंद हैं दीपिका पादुकोण
वैसे भट्ट साइना से आज तक नहीं मिले हैं, लेकिन उनका कहना है, "मैंने उनके बारे में काफी कुछ सुन रखा है और इस खेल के प्रति उनका समर्पण काबिल-ए-तारीफ है। एक फिल्ममेकर होने के बावजूद मैं खिलाड़ियों से काफी प्रेरित होता हूं।"वैसे खुद साइना इस आइडिये से बहुत उत्साहित हैं कि कोई उनके जीवन पर फिल्म बनाए। पिछले दिनों मुंबई में जब उनसे पूछा गया था कि अगर आपके जीवन पर फिल्म बनती है तो कौन हीरोइन उस रोल में सबसे फिट होगी।
तब साइना ने दीपिका पादुकोण का नाम लिया था। दीपिका खुद बचपन में काफी बैडमिंटन खेल चुकी हैं।
3 of 4
एक और खिलाड़ी पर बनेगी फिल्म, दीपिका पादुकोण होंगी नायिका!

चैंपियन बैडमिंटन खिलाड़ी की बेटी हैं दीपिका
हिंदी सिनेमा की शीर्ष अभिनेत्रियों में शामिल दीपिका पादुकोण भारत के बीते जमाने के चैंपियन बैडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण की बेटी हैं और खुद भी बैडमिंटन अच्छा खेलती हैं।धावक मिल्खा सिंह के जीवन पर बनी फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ की सफलता के बाद बॉलीवुड चैंपियन खिलाड़ियों को बॉक्स ऑफिस के हिसाब से फायदे का सौदा मान रहा है।
ओलंपिक में पदक जीतने वाली बॉक्सर मैरीकॉम के जीवन पर भी इन दिनों फिल्म बन रही है, जिसमें प्रियंका चोपड़ा मैरीकॉम की भूमिका निभा रही हैं। इस फिल्म के सितंबर तक रिलीज होने की उम्मीद है।
एंड्रॉएड ऐप पर अमर उजाला पढ़ने के लिए क्लिक करें. अपने फ़ेसबुक पर अमर उजाला की ख़बरें पढ़ना हो तो यहाँ क्लिक करें.
4 of 4
आगे पढ़ें >> कुछ और स्पेशल स्टोरीज
No comments:
Post a Comment