Monday, 27 October 2014

Yeh toh janiye Amitabh kitna padhe likhein hein/amar ujala/28.10.2014/lipika varma

यह तो जानिए कि अमिताभ कितना पढ़े-लिखे हैं?

जरूर जानना चाहेंगे आप?
आप यह जरूर जानना चाहेंगे कि अमिताभ बच्चन ने कितनी पढाई की है। इस बारे में समय-समय पर कयास लगते रहे हैं। लेकिन यह सीक्रेट खुद अमिताभ ने ही खोल दिया है।

अगर आपको लगता है कि सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की पूरी जिंदगी खुली किताब है और उसमें कोई सीक्रेट नहीं है, तो आप गलत हैं। उन्होंने हाल में अपने बारे में एक राज खोला है। यह राज उनकी पढ़ाई और सोशल साइट की दुनिया से जुड़ा रहा है। इस तरह के खुलासे उन्होंने पहली बार किए। 
of 3

यह तो जानिए कि अमिताभ कितना पढ़े-लिखे हैं?

नहीं की यह पढ़ाई

नहीं की यह पढ़ाई
ऐक्टर कमाल खान की वेबसाइट के मुंबई में लॉन्चिंग के मौके पर बिग बी से जब पूछा गया कि सोशल नेटवर्किंग मीडियम में वह कैसे आए तो इसके जवाब में उन्होंने जो बातें कही, उनमें एक राज खुल गया। बिग बी ने कहा कि कई साल पहले मैं इस सोशल दुनिया से वाकिफ नहीं था।

तब मेरे चाहने वालों ने मुझे सलाह दी कि अपनी वेबसाइट खोलनी चाहिए क्योंकि मेरे नाम पर करीब दो सौ वेबसाइट्स चल रही है, जिनमें मेरे बारे में कई गलत-सलत तथ्य लिखे हैं। उनमें ये भी लिखा है कि मैंने पढ़ाई में डबल एमए कर रखा है, जबकि मैंने कभी एमए की पढ़ाई ही नहीं की।
of 3

ऐसे आए साइट की दुनिया में

 ऐसे आए साइट की दुनिया में
अमिताभ ने बताया, ‘खैर, जब मैं वेबसाइट के बारे में सोच रहा था तो उनसे पूछा कि इसे बनने में कितना वक्त लगेगा। मुझे बताया गया कि पांच-छह महीने लगेंगे। परंतु मैं इतनी देर नहीं करना चाहता था। तब उन्होंने कहा कि आप ब्लॉग लिखिए। फेसबुक और ट्विटर से जुड़िए।

यहां आपको लोगों से बातों के जवाब तुरंत मिलेंगे। संवाद आसान होगा। यह आइडिया मुझे अच्छा लगा और मैं सोशल नेटवर्किंग की दुनिया में आ गया।’ बिग बी ने कहा कि अब मैं समझ चुका हूं कि सोशल नेटवर्किंग का मीडियम कितना मजबूत है।

इससे दूर रह पाना संभव नहीं है। अमिताभ से जब पूछा गया कि बेटे अभिषेक के कैरियर और काम को लेकर क्या सोचते हैं तो उन्होंने कहा, ‘एक पिता अपने पुत्र के परफॉरमेंस पर क्या कहेगा...? अच्छा ही कहेगा।’
एंड्रॉएड ऐप पर अमर उजाला पढ़ने के लिए क्लिक करें. अपने फ़ेसबुक पर अमर उजाला की ख़बरें पढ़ना हो तो यहाँ क्लिक करें.
of 3

Tags »

No comments:

Post a Comment