Wednesday, 16 April 2014

मोदी की उर्दू में वेबसाइट हुई लाॅन्च/lipika varma

मोदी की उर्दू में वेबसाइट हुई लाॅन्च
सलमान खान के पिता ने किया शुभारंभ, गुजरात दंगे पर किया बचाव
अमर उजाला ब्यूरो
मुंबई। अभिनेता सलमान खान के पिता सलीम खान ने बुधवार को यहां भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की वेबसाइट का उर्दू संस्करण लाॅन्च किया। लेकिन उन्होंने साफ कहा कि वह नहीं बताएंगे कि उनका परिवार किसे वोट देगा। सलीम खान ने इस मौके पर मोदी पर गुजरात दंगों के आरोपों का बचाव किया और कहा कि चूंकि वे दंगों के बाद भी चुनाव जीतते रहे हैं, इसलिए निशाने पर रहते हैं। उन्होंने कहा कि दंगे किसी एक आदमी के कारण नहीं, बल्कि वे लोगों के आपसी मतभेदों के कारण होते हैं। जबकि कुछ लोग इन्हें भुनाने की कोशिश करते हैं।
सलीम ने कहा कि उन्होंने मोदी को अपनी उर्दू वेबसाइट बनाने का आइडिया दिया था और उन्हें खुशी है कि यह साइट बनी। उन्होंने बांद्रा के गेलेक्सी अपार्टमेंट स्थित अपने घर में यह वेबसाइट लाॅन्च की। इस मौके पर भाजपा की प्रवक्ता शाइना एनसी और मोदी के नजदीकी मित्र जफर सरेसवाला भी मौजूद थे। सलीम खान ने कहा कि उर्दू वेबसाइट मुस्लिमों को लुभाने के लिए नहीं है। उनके अनुसार उर्दू इस देश की भाषा है, जो इसी जमीन पर पैदा हुई और पनपी। वैसे इस फिल्म स्क्रिप्ट राइटर का मोदी से जुड़ना कांग्रेस के लिए किसी झटके से कम नहीं है क्योंकि सलीम खान ने कहा है कि वह वर्षों तक कांग्रेस के प्रति वफादार रहे हैं। लेकिन इन दिनों वे इस पार्टी से कुछ निराश हैं।
क्या इसका मतलब निकाला जाए कि सलमान के पिता और उनका परिवार भाजपा को वोट देगा? सलीम खान ने कहा कि ऐसा नहीं है। मैं उस व्यक्ति को वोट दूंगा जिसने हमारे इलाके में अच्छा काम किया। उन्होंने कहा कि लोगों को इसी आधार पर वोट देना चाहिए कि उनके इलाके में किस उम्मीदवार ने जनहित के काम किए हैं।
मोदी से मित्रता के बारे में सलीम खान ने कहा कि वह मुझे मेरे लेखन से जानते हैं। हमारा एक-दूसरे से पुराना परिचय है। उन्होंने कहा कि मोदी ने जिस तरह से गुजरात में विकास कार्य किया, उसे देखते हुए उन्हें देश की कमान कम से कम एक बार सौंपी जा सकती है। उन्होंने कहा कि भारत में मुस्लिम बहुत सुरक्षित हैं। उन्हें केवल रोजगार के अच्छे मौकों और शिक्षा की जरूरत है।
मोदी के राज में मुसलमान सुरक्षित ः सलीम
मोदी के राज में मुसलमान सुरक्षित हैं। मोदी ने जिस तरह से गुजरात में विकास कार्य किया, उसे देखते हुए उन्हें देश की कमान कम से कम एक बार सौंपी जा सकती है।
जब मेरी मां का निधन हुआ, तो मुझे लगा कि मैं जिंदा नहीं रह पाऊंगा। लेकिन मैं अभी भी जिंदा हूं। क्या मुझे अभी भी इस पर रोना चाहिए? कोई भी दंगों को सही नहीं ठहरा सकता। मुझे यकीन है मोदी ने इससे सबक सीखा होगा व उनके राज में बेगुनाह की मौत नहीं होगी।
इस देश में मुस्लिमों को कोई खतरा नहीं है। उन्हें सिर्फ शिक्षा, नौकरी और खाने जैसी आधारभूत सुविधाएं चाहिए।
मैं कांग्रेस का समर्थक हुआ करता था। लेकिन कुछ मुद्दों पर मैं उससे निराश हूं। मैं किसी भी अच्छे उम्मीदवार को समर्थन करना चाहूंगा, चाहे वह किसी भी पार्टी का हो।
सलमान को मोदी ने कराया था डिनर
सलीम खान ने कहा कि ‘जय हो’ के दौरान सलमान द्वारा मोदी की तारीफ को लेकर हुआ विवाद बेकार था। उन्होंने बताया कि सलमान और उनके भाइयों का अहमदाबाद यात्रा के दौरान मोदी ने जोरदार स्वागत किया था। उन्होंने सभी को डिनर पर बुलाया था। सलीम खान के अनुसार मोदी ने गुजरात को तरक्की की राह पर बढ़ाया है और उन्हें इसका श्रेय दिया जाना चाहिए। उनसे जब सलमान की शादी पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि यह बात तो ऊपर वाला भी नहीं जानता फिर मैं कैसे बता सकता हूं।

No comments:

Post a Comment