Saturday, 28 February 2015

” में खास और कैटरिना बना लूंगा”भजन सम्राट अनूप जलोटा BY MAYAPURIMarch 1, 2015 10:16 am/lipika varma

” में खास और कैटरिना बना लूंगा”भजन सम्राट अनूप जलोटा

BY MAYAPURIMarch 1, 2015 10:16 am
  0
भजन सम्राट अनूप जलोटा के लिए फिल्म निर्माण करना कोई नया काम नहीं है। फिल्म “हम हैं दीवाने प्यार के फिर भोजपुरी फिल्म “निशान” और खुद इन्होने फिल्म ,”सत्य साईं बाबा ” फिल्म प्रोड्यूस ही नहीं की पर इस में वो खुद साईं बाबा का किरदार निभाते हुए नज़र आये। रोनित रॉय को इन्होने अपनी फिल्म,” हम दीवाने प्यार के” में सबसे पहले अभिनय करवाया था। किन्तु फिल्मो में रोनित का भाग्य ज्यादा चमक नहीं पाया अतः वो छोटे पर्दे पर अपनी किस्मत आजमाने चले आये।
अनूप जलोटा ने कई ओप्पोसिशन के बाद भी फिल्मे प्रोड्यूस करना नहीं छोड़ा। इस बार वह कई सारी फिल्मे बतौर निर्माता और अभिनेता लीड रोल में नजर आनेवाले है. फिल्म,”हम बजा देंगे बाजा ” में भी अनूप अभिनय के जलवे बिखेरने वाले है-
134620
आपकी पहली फिल्म कौनसी थी ?
मैंने राजश्री बांँव बैनर तले बनी फिल्म,” प्यार का सावन” में सब से पहले रुपहले पर्दे पर अपना जलवा बिखेरा था उस में अरुण गोविल,देबश्री। और साधना सिंह मुकगये स्त्री भूमिका में थिंएइने क्लासिकल सिंगर का किरदार किए था जबकि अरुण फोक सिंगर के रूप में अपने जलवे बिखेर रहे थे
तो हम बजा देंगे बाजा के बारे में कुछ बतलाये?
देखिये इस फिल्म में तो मेरा कोई खास रोल नहीं है क़िन्तु इस फिल्म में आप को बजन सम्राट एवं ग़ज़ल सम्राट पंकज उदास और आप जलोटा दोनों ही ओपनिंग सीन में नजर आनेवाले है। इस फिल्म में अभिनेता जैकी श्रॉफ भी है जिनकी उम्दा एक्टिंग लोगों को जरूर पसंद अयेगी. और तो और यह एक सस्पेंस थ्रिलर है.,चोरी के बाद क्या कुछ होता है यह सब जोड़ तोड़ कर आप को एक अच्छी कहानी पेश की जाएगी .
बजा देंगे बाजा फिल्म में ,किसका बाजा बजा रहे है आप? किस ने इस फिल्म डायरेक्ट किया है?
जिसने भी चोरी की है उनका बाजा बजा रहे है कहानी के माध्यम से. आप को यह फिल्म बहुत अच्छी लगेगी। यह जाने मने निर्देशक चद्र बरोट की फिल्म हैय़ेह कहना ज्यादा नहीं होगा कि इस फिल्म से चद्र बरोट फिल्मी पर्दे पर अपनी वापसी कर रहें है। आप को याद दिल दूँ चद्र बरोट ने अमिताभ स्टारर फिल्म “डॉन ” को डायरेक्ट किया था।
14 Anup Jalota[1].........Pics by Ramakant Munde
आप की अगली फिल्म जिस में आप डबल रोल कर रहें है उस के बारे में कुछ बताये ?
जी हां उस फिल्म का नाम “हनी सिंह” है मेरा डबल रोल है इस फिल्म में है किस तरह मेरा यह डबल रोल बनता है -वह आपको फिल्म देख कर ही मालूम होगा. एक “भयहारी डॉन बनता है और बदमाशी करने के लिए हैप्पी सिंह बन जाता है. यह एक सरदार की कमल की कहानी है जो हमेशा ही खुश रहता है। इस के निर्देशक कमल शर्मा है। यह फिल्म बीएस एक महीने में पूरी हो जाएगी।
चलिए यह बतलाएं की आजकल आप जज की कुर्सी रियलिटी शो पर नहीं बैठते है. क्यों?
देखिये सीधी सी बात है रियलिटी शो पर जब मैंने पहला शो किया था तब हम लोग सही मयेने में जज किया करते थे सिंगर्स को किन्तु आज तो “एस एम एस ” का ज़माना आ गया है. मुझे मज़ा नहींआता है। देखिए हमलोगों ने श्रेया घोसाल को चुना था , आज भी वो इंडस्ट्री का एक हिस्सा है, किन्तु आज के ज़माने मेंएस एम एस के द्वारा जो सिंगर्स चुने , सब के सब भीड़ में खो जाते है और तो और यह चैनल वाले लोग हमे सिर्फ लड़ने के लिए बुलाते है करते है. हमारे जजमेंट की कोई कीमत नहीं है.इस लिए मैंने हर रियलिटी शो को नकार दिया है्‌. हालांकि मुझे काफी ऑफर्स आते है। ‘लड़ाई करनी है तो चैनल पर क्यूँकर घर पर क्यों न करे. सारी दुनिया को लड़ कर क्यों दिखलायें
आप छोटे बजट की फ़िल्में बना रहे है। क्यों नहीं बड़े स्टार्स “खास ” कपूर को लेकर आप फिल्म बनाते है?
खास हम खुद बना लेंगे। … कटरीना भी हमारी फिल्मो बन जाएगी किस के पास इतना वक़्त है की हम उनकी डेट्स के लिए सालो सालो तक इंतज़ार करे राजःश्री बैनर ने भी नए अभिनेता बनाये है तो हम क्यों नहीं बना सकते. यह बात और है कि हम छोटी फिल्मे बना कर अपना पैसा निकाल लेते है और कोई भी फिल्म छोटी या बड़ी नहीं होती है क़हानी अच्छी हो तो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा जरुरु दिखलाती है -भाई
आप डायरेक्शन कब करेंगे?
कभी नहीं। हाँ यह जरूर है की में म्यूजिक डायरेक्शन कर सकता हु कई फिल्म की है बतौर म्यूजिक डायरेक्टर वो मेरा काम हैं निर्देशन नहीं आता है तो क्यों करु.
- See more at: http://mayapurionline.com/exclusive-interview-of-anoop-jalota-in-hindi/#sthash.wANf7htD.dpuf

No comments:

Post a Comment