अध्ययन सुमन की रीलॉन्च फिल्म होगी ,” लखनवी इश्क़ ” आनन्द राउत
BY MAYAPURIFebruary 20, 2015 11:02 am
0
अध्ययन सुमन और करिश्मा कोटक की फिल्म,” लखनवी -इश्क़ लखनऊ की एक प्रेम गाथा है । कुछ कुछ रियल लाइफ से भी प्रेरित हुई है ऐसा निर्देशक आनन्द राउत का कहना है.
आनन्द राउत बालाजी कैंप के निर्देशक रह चुके है।
” जी हाँ कहानी घर घर से लेकर काव्यान्जलि, कसम से और ढेर सारे बालाजी के सीरियल निर्देशन कर चूका हूँ. ”
तो फिर आप को एकता कपूर ने अपनी कोई फिल्म निर्देशन करने का मौका नहीं दिया क्या?
देखिये जब कभी ऐसा वो चाहेंगी तो मुझे निर्देशन का मौका जरूर देंगी फ़िलहाल लखनवी इश्क़ को उन्होंने काफी सराहा है और हो सकता है हम किसी तरह से इस फिल्म को लेकर उनके साथ जुड़े. वो तो समय आने पर ही हम आपको बतलायेंगे.”
अध्ययन सुमन और करिश्मा कोटक को लेने के क्या फायदे हुए ?
” ऐसा नहीं करिश्मा जो टीवी एंकर रह चुंगी है और बिग बॉस में थी इस लिए हमने उन्हें लिया. दरअसल प्रोड्यूसर विजय कुमार मिश्रा जी चाहते थे कि नये टैलेंट को लेकर फिल्म बनये क्यूंकि पुराने एक्टर्स और जाने माने एक्टर्स के पास समय ही नहीं होता है, और फिर यह कहानी एक रोमांटिक कहानी है सो यदि नया चेहरा होगा तो थोड़ा अलग लगेगा.”
और अध्ययन सुमन के लिए यह करैक्टर बहुत ही सटीक बैठता है । वो काफी अच्छे कलाकार है और उन्होंने यह कहानी बहुत ही पसंद की है । यह कहना ज्यादा नहीं होगा कि यह अध्ययन की रीलॉन्च फिल्म होगी। मुझे याद है जब उन्होंने अपने पापा को यह बात बतलायी की वह लखनवी इश्क़ फिल्म सैन कर रहे है तो उनके पापा शेखर सुमन भी बहुत खुश हुए.”
शेखर सुमन का कोई हस्तक्षेप रहा क्या?
जी नहीं बल्कि उनका बहुत ही सपोर्ट रहा हुमे जब उन्होंने टाइटल सांग सुना तो सीटी बजाने लगे और बस बहुत बार कहा ,” क्या खूब है। …क्य खूब है यह गाना !!
कुछ रुक कर आनन्द बोले,” और तो और जब उन्होंने पहली बार फिल्म देखी तो बोल उठेः अरे यार यह तो बहुत ही हैंडसम लग रहा हैं. मुझे 24 साल का जब में था , वहां पंहुचा दिया!
पर अध्ययन सुमन की फिल्म हमेशा फ्लॉप ही हुई है क्या कहना है?
ऐसा नहीं है महेश भट ने इसे लांच किया था। तो कुछ सोच कर ही लांच किया होग. फिल्मे तो हिट और फ्लॉप हुआ करती है किन्तु इस फिल्म से अध्ययन रीलॉन्च हो रहे है और उन्होंने बहुत ही बेहतरीन काम किया है. मुझे याद है एक सीन कर रहे थे हम गोवा में और अचानक बारिश आ गयी , अध्ययन इतना खुस जाते है स्क्रिप्ट और अपने किरदार में कि उन्होंने जब हमने यह सीन अंदर करना चाहा तो सारी डेकोरेशन उन्होंने स्वत: ही की। यह उनका डेडिकेशन है. हाँ पर कई मर्तबा वो काफी रिजिड भी हो जाया करते है, यह मेरे लिए नुकसानदायक होता है किन्तु कभी कभी उनका रिजिड होना फिल्म के लिए फयदेमन्द भी साबित हुवा है.”
तो चलिए लखनवी इश्क़ अध्ययन की एक सफल फिल्म हो हम ऐसी आशा करते है…. फिल्म बहुत जल्द सिनेमा घरो में अपना जलवा बिखेरने आ रही है.
No comments:
Post a Comment