Tuesday, 13 October 2015

INTERVIEW!! सलमान के साथ कौन काम नहीं करना चाहेगा ? – विकास बहल ताजा खबरफ़िल्मी इंटरव्यूबॉलीवुड अपडेटस13 OCT, 2015/lipika varma COMMENTS: 0

INTERVIEW!! सलमान के साथ कौन काम नहीं करना चाहेगा ? – विकास बहल

ताजा खबरफ़िल्मी इंटरव्यूबॉलीवुड अपडेटस
INTERVIEW!! सलमान के साथ कौन काम नहीं करना चाहेगा ? – विकास बहल

हमारी संवाददाता लिपिका वर्मा के सवालों के जवाब बेबाकी से दिए –
विकास बहल ने भले  ही फिल्म, “शानदार” में अलिया भट्ट को शहीद कपूर के अपोजिट कास्ट  किया है,  लेकिन वह कंगना के साथ  आगे भी काम करना चाहेंगे। दो नेशनल अवार्ड मिल जाने के बाद विकास का ऐसा मानना  है कि- अब वह कोई भी फिल्म बना सकते हैं।
आपको  नेशनल अवार्ड का दबाव महसूस होता है ?
जी नहीं! मैंने कभी नेशनल अवार्ड विनर होने के हिसाब से फिल्में नहीं बनाई है। मैं स्क्रिप्ट लिखता हूं तत्पश्चात अपनी कास्ट पूरी करता  हूं और ‘क्वीन’ फिल्म की स्क्रिप्ट लिखने के बाद  कंगना को मैंने फाइनल किया  था। मुझे नहीं मालूम था  कि क्वीन को नेशनल अवार्ड मिल  जायेगा। यह तो मेरी खुश-किस्मती है कि मुझे नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया। दरअसल अब मैं  कुछ भी बना सकता हूं।
vikas-bahl-759
तो अब आप कंगना के साथ काम नहीं करेंगे कभी ?
ऐसा नहीं है। यदि उनके लिए  कोई बेहतरीन  केरैक्टर मेरे पास  होगा तो जरूर उनके साथ काम करना  चाहूंगा। वह एक बेहतरीन अभिनेत्री  है और उनके साथ काम करने का अनुभव अच्छा ही होगा हमेशा।  जब किसी अभिनेता से   मेल-जोल  हो जाता तो काम करने में सहूलियत ही होती है।
आप हमेशा से ही वुमन इम्पावरमेंट (महिला सशक्तिकरण ) से जुड़े मुद्दे  ही बनाते हैं। क्या कहना है ?
महिला अपने आप में ही सशक्त होती है हमारी माँ का उदाहरण ही ले लीजिये- वह परिवार को बखूबी संभालती है। लेकिन हम उसे हर दिन उठ कर धन्यवाद नहीं कहते हैं। बल्कि हम लोग कुछ न कुछ उल्टा -सीधा उनको कह देते हैं। यदि सौस  ना  हो घर पर और बच्चा उसकी ज़िद कर रहा हो  माँ पयाज -टमाटर की चटनी बना कर ही दे  दिया करती है बच्चो को।
पंकज कपूर पिता पुत्र शाहिद कपूर के बारे में क्या कहना है ?
वह दोनों पिता एवं पुत्र  सेट्स पर केवल अभिनेता की तरह ही काम  करते हैं। रिश्ते को बीच में नहीं लाते है। दोनों की तुलना करना गलत होगा। वह अलग अलग है जिसे सेब (एपल) और संतरे (ओरेंज)  पंकज कपूर सूक्ष्म है तो शाहिद नैचुरल।
upcoming-filmmaker-shandaar-shahid-actors-kapoor-launch_f28d513a-6f02-11e5-a9e2-597b09296f58
सलमान को कब कास्ट करेंगे ? चिल्लर पार्टी में कैसा अनुभव रहा ?
सलमान जब फिल्म, “चिल्लर पार्टी” के साथ जुड़े तो दिल खोल के जुड़े एक बारी वह किसी  भी चीज़ के साथ जुड़ते है तो उन्हें उसे अंजाम तक पहुँचाने की चाह  रहती है। मेरे पास उनके लिए जब कोई दमदार स्क्रिप्ट होगी तभी उनके पास  जाने की औकात होगी मुझ में। फ़िलहाल उनके लायक कुछ कहानी  नहीं है मेरे पास। सलमान के साथ कौन काम नहीं करना चाहेगा ?

No comments:

Post a Comment