‘आशिकी-2’ के गायक पर रेप का आरोप
ब्यूरो
शुक्रवार, 9 मई 2014
अमर उजाला, मुंबई l
Updated
@ 8:20 AM IST
‘आशिकी-2’ के गायक पर रेप का आरोप
रेप के आरोप में गिरफ्तार
पिछले साल युवा दिलों के सबसे लोकप्रिय
फिल्मी गीत ‘सुन रहा है ना तू, रो रहा है दिल मेरा...’ को आवाज देने वाले गायक अंकित
तिवारी को बुधवार को मुंबई पुलिस ने एक महिला से रेप के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने अंकित के भाई अंकुर को भी गिरफ्तार किया है। अंकित उत्तर प्रदेश के कानपुर के रहने वाले हैं। मुंबई की वर्सोवा पुलिस ने अंकित और उनके बड़े भाई अंकुर तिवारी को बुधवार की रात थाने में पूछताछ के लिए बुलाया था।
अंकित पर रेप का आरोप लगाने वाली महिला ने अंकुर पर धमकी देने के आरोप लगाए थे। पुलिस ने दोनों भाइयों को बृहस्पतिवार को अदालत में पेश किया, जहां अंकुर को जमानत मिल गई, लेकिन अंकित को 12 मई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।
पुलिस ने अंकित के भाई अंकुर को भी गिरफ्तार किया है। अंकित उत्तर प्रदेश के कानपुर के रहने वाले हैं। मुंबई की वर्सोवा पुलिस ने अंकित और उनके बड़े भाई अंकुर तिवारी को बुधवार की रात थाने में पूछताछ के लिए बुलाया था।
अंकित पर रेप का आरोप लगाने वाली महिला ने अंकुर पर धमकी देने के आरोप लगाए थे। पुलिस ने दोनों भाइयों को बृहस्पतिवार को अदालत में पेश किया, जहां अंकुर को जमानत मिल गई, लेकिन अंकित को 12 मई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।
1 of 4
‘आशिकी-2’ के गायक पर रेप
का आरोप
आशिकी से हुए फेमस
फिल्म ‘दो दूनी चार’ के बाद से अंकित
और अंकुर बॉलीवुड में लोकप्रियता की सीढ़ियां चढ़ रहे थे। ‘सुन रहा है ना तू...’ की
सफलता के बाद 24 वर्षीय अंकित कामयाब गायकों की श्रेणी में शामिल हो गए थे।
आने वाली फिल्म ‘एक विलेन’ में उनके द्वारा गाया गया का गीत ‘गलियां’ इन दिनों युवाओं की जुबान पर चढ़ रहा है। पुलिस रिपोर्ट में कहा गया है कि अंकित की कथित महिला मित्र ने उन पर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने और रेप करने का आरोप लगाया है।
पुलिस ने अंकित के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 (रेप), 493 (शादी का झांसा देकर संबंध बनाना), 417 (धोखाधड़ी) और 506 (डराना-धमकाना) के तहत केस दर्ज किया है, जबकि अंकुर पर डराने-धमकाने के लिए धारा 503/506 लगाई गई है।
आने वाली फिल्म ‘एक विलेन’ में उनके द्वारा गाया गया का गीत ‘गलियां’ इन दिनों युवाओं की जुबान पर चढ़ रहा है। पुलिस रिपोर्ट में कहा गया है कि अंकित की कथित महिला मित्र ने उन पर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने और रेप करने का आरोप लगाया है।
पुलिस ने अंकित के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 (रेप), 493 (शादी का झांसा देकर संबंध बनाना), 417 (धोखाधड़ी) और 506 (डराना-धमकाना) के तहत केस दर्ज किया है, जबकि अंकुर पर डराने-धमकाने के लिए धारा 503/506 लगाई गई है।
2 of 4
‘आशिकी-2’ के गायक पर रेप का आरोप

रात 11 बजे किया गिरफ्तार
वर्सोवा थाने के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एमएन
बोडखे ने बताया, ‘हमने दोनों को बुधवार रात 11 बजे गिरफ्तार किया।’ बताया जाता है
कि अंकित और अंकुर कानपुर के एक संगीत-परिवार से हैं। उनके पिता का अपना म्यूजिकल
ग्रुप है, जबकि मां भक्ति संगीत से जुड़ी हैं।
अंकित-अंकुर के वकील नागेश मिश्रा ने दोनों भाइयों के खिलाफ लगे आरोपों को झूठा करार दिया है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘महिला ने धारा 493 के अंतर्गत केस दर्ज कराया है।
साथ ही वह कह रही है कि अंकित और मैंने मंदिर में शादी की थी। उसने रेप का मामला भी दर्ज कराया है। वह महिला भ्रम की शिकार है। हम आईपीसी की धारा 181 और 182 के अंतर्गत उसके खिलाफ चीटिंग का मामला दर्ज कराएंगे।’
अंकित-अंकुर के वकील नागेश मिश्रा ने दोनों भाइयों के खिलाफ लगे आरोपों को झूठा करार दिया है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘महिला ने धारा 493 के अंतर्गत केस दर्ज कराया है।
साथ ही वह कह रही है कि अंकित और मैंने मंदिर में शादी की थी। उसने रेप का मामला भी दर्ज कराया है। वह महिला भ्रम की शिकार है। हम आईपीसी की धारा 181 और 182 के अंतर्गत उसके खिलाफ चीटिंग का मामला दर्ज कराएंगे।’
आपके शहर की ख़बरें
·
‘आशिकी-2’ के गायक पर रेप का आरोप

शादीशुदा है आरोप लगाने वाली महिला

उन्होंने कहा कि यह महिला दोनों भाइयों
से सिर्फ पैसे ऐंठना चाहती है। मिश्रा ने कहा, ‘यह महिला शादीशुदा है और उसका 12 साल
का एक बेटा है। जब तक उसका तलाक नहीं हो जाता वह कैसे फिर से शादी कर सकती है।’
उन्होंने बताया कि अंकित और उक्त महिला सिर्फ दोस्त थे। दोनों के बीच कोई संबंध नहीं था। सूत्रों के अनुसार इस महिला का दावा है कि उसके और अंकित के बीच दो साल से संबंध हैं, जबकि अंकित का कहना है कि वह एक साल से इस महिला से मिला ही नहीं।
उन्होंने बताया कि अंकित और उक्त महिला सिर्फ दोस्त थे। दोनों के बीच कोई संबंध नहीं था। सूत्रों के अनुसार इस महिला का दावा है कि उसके और अंकित के बीच दो साल से संबंध हैं, जबकि अंकित का कहना है कि वह एक साल से इस महिला से मिला ही नहीं।
All type news given below site...
ReplyDeleteLatest News
Latest News In Delhi
CAA Latest News in Delhi
NRC latest News
Delhi Election News
BJP Latest News
Bollywood Upcoming Movies
Bollywood News
Bigg Boss 13 Winner
Latest News in Bihar
Latest news in jharkhand
Latest news in up
cricket news today