Sunday, 29 May 2016

मैं एक लालची एक्टर हूँ” – अक्षय कुमार/lipika varma /mayapuri

INTERVIEW: “मैं एक लालची एक्टर हूँ” – अक्षय कुमार

फ़िल्मी इंटरव्यू
INTERVIEW: “मैं एक लालची एक्टर हूँ” – अक्षय कुमार

लिपिका वर्मा
अक्षय कुमार बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन मस्करे भी हैं हर फिल्म में वह बहुत ढ़ेर सारी मस्करी करते हैं लेकिन हाउसफुल 3 में दो मस्करे एक साथ मिल गए और वह दूसरे मस्करे हैं अभिषेक बच्चन।
“देखिये, हम लोग बहुत ही साधारण प्रैंक्स (मस्करी) खेलते हैं। हमारा जितना भी मस्करापन होता है वह किसी को शारीरिक तौर से या दिमागी तौर पर कभी तकलीफ नहीं देगा और इस बारी तो मेरे साथ अभिषेक भी थे तो दोहरा मज़ा आया। हमारी टीम ने भी हॉउसफुल-3 के सेट्स पर बहुत मजा किया।”
पेश है अक्षय कुमार के साथ एक भेंटवार्ता
हाउसफुल 3’ में अपने केरैक्टर के बारे में कुछ बताइए ?
यह पिछली हाउसफुल से एकदम अलग है दरअसल में यह एक तमाशा से भरपूर कॉमेडी है। मैं इस फिल्म में फुटबॉलर बनना चाहता हूँ, ‘इंग्लिश प्रीमियर लीग’ का एक हिस्सा बनना चाहता हूँ। किन्तु इस का कोच मुझे हमेशा बुरा भला कहता है – यू इंडियन तुम क्या कर पाओगे ? वग़ैरा –वग़ैरा और हर समय मेरी तौहीन करता रहता है। मेरी इस फिल्म में दोहरी पर्सनेलिटी है। दरअसल में हमने इस फिल्म द्वारा एक मल्टीप्ल सीरियस डिसऑर्डर को बहुत ही कॉमिक तौर से पेश करने की कोशिश की है। यह कोच जातिवाद को बहुत महत्व देता है।
akshay-likes-to-keep-is-short-like-christiano-ronaldo
फिर से कॉमेडी कर रहे हैं, कोई ख़ास वजह ?
जी नहीं, मैंने दो साल से कोई कॉमेडी फिल्म नहीं की है। मुझे, “स्लैपस्टिक” कॉमेडी करने का बहुत मन था। इस कॉमेडी के द्वारा हम कुछ भी कर सकते हैं क्योंकि इस में तमाशा भरपूर होता है। इस किरदार के द्वारा बहुत हंसी मजाक करने को मिला है। हम सबने बहुत एन्जॉय किया है।
कॉमेडी एक्टर को बतौर हीरो अवॉर्ड द्वारा सम्मानित क्यों नहीं किया जाता है ?
मैं यह बात कहते हुए बहुत थक चूका हूँ देखिए न फ़िलहाल ज़ी अवार्ड्स में स्टन्टमैन अवॉर्ड भी दिया है मैंने इस साल। मेरा यह कहना है कि यह सब भी बहुत मेहनत करते हैं सो उन्हें भी श्रेय मिलना चाहिए।
akshay1
साजिद – फरहाद के साथ बतौर निर्देशक काम करने का अनुभव कैसा रहा ?
उन्होंने ‘हॉउसफुल 2’ भी लिखी थी सो उन्हें हम जानते हैं। इस बारी डायरेक्शन किया है दोनों ने फिल्म लिखी है निर्देशक भी हैं तो जाहिर सी बात है फिल्म को बेहतर डायरेक्ट कर पाएंगे और फिल्म बहुत अच्छी बनी है जिन लोगों को पिछली दो हॉउसफुल पसंद आई हैं वह हाउसफ़ुल 3 को भी पसंद करेंगे।
आप चैलेंजिंग किस रोल और कौन से जॉनर को मानते हैं ?
आप इस बात को मानें कि कॉमेडी करना भी बहुत कठिन है। दरअसल में कॉमेडी करके लोगों को हंसाना सबसे चैलेंजिंग होता है। पर इस बात को कोई मानने को तैयार ही नहीं है। मेरे हिसाब से तो एक्शन कर पाना अत्यन्त सरल है। आजकल कितने कॉमेडी शो हो रहे हैं किन्तु कई बारी लोगों को पसंद नहीं आते है उनके जोक्स। मैं यह सीख रहा हूँ कि लोगों को किस तरह हंसा पाऊँ। वैसे मुझे हर जॉनर की फिल्म करना पसंद है।
f3tlmm1i18dixadv.D.0.Jacqueline-Fernandez-Akshay-Kumar-Housefull-3-Movie-Song-Pic
आप कभी फिल्म का निर्देशन करेंगे क्या ?
निर्देशन करना बहुत मुश्किल है हाँ पर कभी, “नो” नहीं कहना चाहिए। पर हाँ मैं बतौर निर्माता काफी फ़िल्में प्रोड्यूस कर रहा हूँ।
आप अपने काम से कितने संतुष्ट हैं ?
मुझे अभी भी बहुत काम करना है। मैं एक लालची एक्टर हूँ। आज से 10 साल तक मैं इसी तरह काम करता रहूँगा यही मेरी दिली ख्वाहिश है।

हाउसफुल मेरे लिए पारिवारिक बॉन्ड की तरह है – जैकलिन फर्नांडिज/lipika varma

INTERVIEW: हाउसफुल मेरे लिए पारिवारिक बॉन्ड की तरह है – जैकलिन फर्नांडिज

फ़िल्मी इंटरव्यू
INTERVIEW: हाउसफुल मेरे लिए पारिवारिक बॉन्ड की तरह है – जैकलिन फर्नांडिज

जैकलिन फर्नांडिज के पास ढ़ेर सारी हिंदी फ़िल्में हैं और उसका केवल एक ही कारण है वह है उनकी लग्न और कड़ी मेहनत। जैकलिन अपने काम को बेहद गंभीरता से लेती हैं। अपने शुरुआती दौर के बारे में जैकलिन ने बताया, “मुझे आज भी याद है जब मैं रैम्प वॉक और मॉडलिंग किया करती तो मेरी पहली पॉकेट मनी केवल 800 रूपये ही थी। पर मुझे इस बात की ख़ुशी थी कि उन पैसों से मैंने मेरा पहला मोबाइल फोन ख़रीदा था और जब मैं केवल 16 साल की थी तब अपनी कमाई से टिकट खरीद कर पहली बारी लंदन पहुँच कर बेहद ख़ुश थी। वहां पर मैंने ढ़ेर सारी शॉपिंग भी की थी।
जैकलिन फर्नांडिज बॉलीवुड फिल्मों में अपनी सफलता को लेकर बहुत ही संतुष्ट हैं। क्या कहना चाहेंगी इस बारे में ?
“मैंने हिंदी फिल्मों में आइटम नंबर से अपनी पहली पारी की शुरुआत करके आज जो कुछ भी मुकाम हासिल किया है वह मेरे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। मुझे अपना यह फिल्मी दौर बेहद अच्छा लगता है। हाँ, यह जरूर है कि आज मैं यदि केवल पांच मिनट का किरदार भी कर रही हूँ तो उसके लिए मुझे तैयारी करनी होती है। मुझे अपनी नृत्य कला को भी प्रैक्टिस करके बेहतरीन करना पड़ता है। यह सब करने के लिए मुझे बहुत मेहनत करनी पड़ी और मैं इन सब के लिए तैयार हूँ।”
12-Jacqueline-Fernandez (1)
कुछ सोच कर जैकलिन ने कहा, “मुझे अपनी अभिनय क्षमता को बेहतरीन करना है और कुछ न कुछ नया करना अच्छा लगता है। यदि हम अपनी अभिनय क्षमता को बेहतरीन नहीं करते हैं तो लोग हमें उसी रंग ढंग में देख कर बोर हो जाएंगे। मैंने डांस क्लासेज भी ज्वॉइन कर ली हैं ताकि डांस के हाव – भाव में कुछ नयापन ला पाऊँ।”
हाउसफुल 1, 2 और 3 क्या कहना चाहेंगी आप ?
हाउसफुल मेरे लिए पारिवारिक बॉन्ड की तरह है क्योंकि मैं इस फिल्म से हॉउसफुल 1 से ही जुडी हुई हूँ। साजिद नाडियाडवाला मेरे फेवरेट हैं क्योंकि उन्होंने मुझे मेरी फर्स्ट फिल्म से उन्नति करते हुए देखा है। आज मुझे ढ़ेर सारी फ़िल्में मिल रही हैं। मेरे पास हॉलीडेज लेने के लिए इस साल समय बिल्कुल भी नहीं है। यही मेरा पेशेवर समय है। शायद अगले वर्ष मैं छुट्टी ले पाऊँ।
jacqueline2
आप केवल ग्लैमरस डॉल की तरह हैं क्या ?
आज समय बदल गया है। आज निर्देशक भी हर एक्ट्रेस में अभिनय क्षमता देख कर ही उसे अपनी फिल्मों में लिया करते हैं। आज यदि एक्ट्रेस सही तरह अपना किरदार न कर पाये तो निर्देशक उनसे असंतुष्ट रहते हैं। कमर्शियल किरदार हो या फिर कोई भी किरदार हो हमें अपना बेस्ट देना होता है।
सोनम और आपकी बॉन्डिंग बहुत अच्छी है, क्या कहना चाहेंगी ?
सोनम और मैं बहुत ही अच्छे दोस्त हैं। हम दोनों अपने भविष्य प्लान के बारे में भी चर्चा किया करते हैं। मेरा फिल्मी दुनिया से संबंध नहीं रहा किन्तु सोनम जो फिल्मी बैकग्राउंड से हैं उनसे ढ़ेर सारी जानकारी मिलती है। दरअसल अपने परिवार के लोग हमेशा एक अच्छी सलाह ही देते हैं, किन्तु जब फिल्मी दुनिया में कोई सलाहकार हो तो हमें उनके इरादों का पता नहीं होता है। ऐसे समय में अपने दोस्तों से भी बातचीत कर ली जाती है इस बारे में और उसके बाद सही निष्कर्ष निकाला जा सकता है। सोनम एक बहुत ही अच्छी अभिनेत्री होने के साथ साथ मेरी अच्छी दोस्त भी हैं। आजकल गर्ल बॉन्डिंग नजर आती है। पुराने ज़माने की हिरोइंस में ऐसी बॉन्डिंग कम देखने को मिलती है। यह सोच कर भी बहुत बुरा लगता है।

Friday, 27 May 2016

ऑनेस्टी हो तो शादी सही मायने में सफल होती है – कल्कि कोचलिन/lipika varma

INTERVIEW: ऑनेस्टी हो तो शादी सही मायने में सफल होती है – कल्कि कोचलिन

फ़िल्मी इंटरव्यू
INTERVIEW: ऑनेस्टी हो तो शादी सही मायने में सफल होती है – कल्कि कोचलिन

लिपिका वर्मा
कल्कि कोचलिन की फिल्म, “वेटिंग” हाल ही में रिलीज़ हुई है जिसमें नसीरुद्दीन शाह के साथ वह दूसरी बारी नजर आने वाली हैं। कल्कि ने अपनी बॉलीवुड फिल्मों के साथ साथ तमिल में काम करने की इच्छा जाहिर की, साथ ही कल्कि वेस्ट की फिल्मों में अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहती हैं। खैर अपने नए लिव इन रिलेशनशिप (जिम सारभ (नीरजा टेररिस्ट) को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं, दूसरी शादी कर सकती हैं कल्कि –
कल्कि की एक अनूठी भेंटवार्ता लिपिका वर्मा के साथ पेश है
नसीरुद्दीन शाह के साथ कैसी रही आप की कैमेस्ट्री ?
जब मैं अपनी पहली फिल्म, “येल्लो बूट्स” कर रही थी उनके साथ तो ज़ाहिर सी बात है नर्वस थी। पहले सीन में तो मैं अपनी लाइन्स ही भूल गयी थी। किन्तु, क्योंकि, ‘वेटिंग ‘मेरी दूसरी फिल्म है उनके साथ तो मुझे कोई डर नहीं लगा। वह एक बहुत ही बेहतरीन इंसान हैं। इस बारी उनके साथ काम करना बहुत ही अच्छा रहा।
kalki-naseer-759
आप हॉलीवुड में काम करना पसंद करेंगी कभी ?
देखिये, मैं यहाँ पर भी बहुत अच्छा काम कर रही हूँ। तो देखूंगी, यदि कोई अच्छी फिल्म हो और किरदार भी अच्छा हो तो सोचूंगी उस बारे में। किन्तु अपना जमा जमाया करियर छोड़ कर कतई नहीं जाना चाहूँगी। यदि मुझे फ्रेंच फिल्म या फिर तमिल फिल्मों में काम करने का ऑफर मिले तो मैं ख़ुशी ख़ुशी इन फिल्मों में काम करना चाहूंगी।
तमिल सुपरस्टार रजनीकांत के साथ काम करने की इच्छा है आपकी ?
कौन नहीं रजनीकांत के साथ काम करना चाहेगा ? हर एक्ट्रेस की दिली ख्वाहिश होगी रजनीकांत के साथ काम करने की। मेरी भी यही इच्छा है। काफी सारे निर्देशकों के साथ काम करना चाहूँगी मैं जैसे – मणिरत्नम, डॉक्टर मेनोन और एक्टर विक्रम। मुझे तेलुगु फ़िल्में करने से कोई एतराज़ नहीं किन्तु दुनिया की किसी भी भाषा में काम करने के किये पहले मुझे उस भाषा को सीखना पड़ेगा और यह मेरे लिए अत्यन्त कठिन काम है।
942614749
क्या आप फिल्मों के निर्देशन की बाग़डोर कभी सम्भाल सकती हैं ?
वैसे तो मैंने थिएटर के प्लेज़ भी डायरेक्ट किये हैं। किन्तु निर्देशन एक बहुत ही कठिन काम है शायद यह मैं अच्छी तरह से नहीं कर पाऊँ और तो और मेरे पास उतना वित्त भी तो नहीं है। पैसों का इंतजाम करना मेरे लिए मुमकिन नहीं है। फिल्म का निर्देशन करना एक बहुत जिम्मेदारी का काम होता है।
शादी आप के लिए क्या मायने रखती है ?
शादी एक कल्पना है जिसे अच्छा रूप मिले तो बेहतर। ऑनेस्टी हो तो शादी सही मायने में सफल होती है।
तो क्या आप दूसरी शादी ?
क्यों नहीं – नेवर से “नो”
1430393558-8034
खैर अपने नए लिव इन रिलेशनशिप को लेकर क्या कहना चाहेंगी ?
नो कमेंट – नो टेक – सॉरी -थैंक्यू” यही कह कर कल्कि ने कुछ भी नहीं कहा और बस चुप्पी साधे रहीं वह।
अन्त में कुछ सोच कर कल्कि बोली आप लोगों को हमारी पर्सनल लाइफ के बारे में क्यों जानना होता है। मुझे अपनी फिल्मों के बारे में बात करना अच्छा लगता है।

Abhishekh as an actor/distributor and more DC Chennai /Hyderabad/Lipika Varma 28.5.2016