एक
बेहद डर्टी फिल्म के साथ आ रही हैं मल्लिका
लिपिका वर्मा
रविवार, 7 दिसंबर 2014
अमर उजाला ब्यूरो
Updated @ 8:17 AM
IST

ख्वाहिश और मर्डर जैसी फिल्मों में बोल्ड अंदाज
में दिखने के बाद मल्लिका शेरावत ने लोकप्रियता की सीढ़ियां जरूर चढ़ी थीं मगर
जैसे-जैसे वक्त बढ़ा उनका कैरियर उतार पर आ गया। अगली और पगली, मान गए मुगल-ए-आजम
और हिस्स से लेकर किस्मत लव पैसा जैसी उनकी फिल्में एक के बाद एक फ्लॉप हुईं। टीवी
पर उनका शो द बैचलरेट इंडिया भी कमाल नहीं दिखा सका।
लेकिन विश्वास कीजिए कि पोस्टर गर्ल मल्लिका धमाकेदार वापसी के लिए कमर कस चुकी हैं। अगले साल जनवरी में रिलीज होने जा रही उनकी फिल्म डर्टी पॉलिटिक्स अच्छे-अच्छों के होश उड़ा देगी।
जानकारों के अनुसार निर्देशक केसी बोकाड़िया की इस फिल्म में मल्लिका ने अपने कैरियर का सबसे बोल्ड रोल किया है। वह न केवल सेक्सी दृश्यों में देखने वालों को दांतों तले अंगुली दबाने को मजबूर कर देंगी, बल्कि मल्लिका के मुंह से निकलने वाले डायलॉग भी लोगों के दिल को कंपा देंगे।
लेकिन विश्वास कीजिए कि पोस्टर गर्ल मल्लिका धमाकेदार वापसी के लिए कमर कस चुकी हैं। अगले साल जनवरी में रिलीज होने जा रही उनकी फिल्म डर्टी पॉलिटिक्स अच्छे-अच्छों के होश उड़ा देगी।
जानकारों के अनुसार निर्देशक केसी बोकाड़िया की इस फिल्म में मल्लिका ने अपने कैरियर का सबसे बोल्ड रोल किया है। वह न केवल सेक्सी दृश्यों में देखने वालों को दांतों तले अंगुली दबाने को मजबूर कर देंगी, बल्कि मल्लिका के मुंह से निकलने वाले डायलॉग भी लोगों के दिल को कंपा देंगे।
1 of 4
एक बेहद डर्टी फिल्म के साथ आ रही हैं मल्लिका
सेक्स स्कैंडल
पर है फिल्म

बताया
जा रहा है कि डर्टी पॉलिटिक्स राजस्थान में 2011 में हुए भंवरी देवी सेक्स स्कैंडल
पर आधारित फिल्म है। 36 साल की भंवरी देवी एक नर्स थी, जो एक दिन अचानक लापता हो गई।
बाद में उनके रसूखदार राजनेताओं से यौन संबंधों की बात सामने आई। जिसमें यह भी पता
चला कि भंवरी देवी ने इनके साथ अपनी सीडी बना ली थी और वह नेताओं को ब्लैकमेल कर रही
थी।
यही बात उनके लापता होने का कारण बनी। किसी को पता नहीं कि भंवरी देवी का क्या हुआ। उल्लेखनीय है कि फिल्म का पोस्टर रिलीज होते ही विवादों में आ गया था, जिसमें मल्लिका को तिरंगा लपेटे हुए एक कार के ऊपर बैठी दिखाया गया था। वह हाथों में एक सीडी पकड़ी हुई हैं।
यही बात उनके लापता होने का कारण बनी। किसी को पता नहीं कि भंवरी देवी का क्या हुआ। उल्लेखनीय है कि फिल्म का पोस्टर रिलीज होते ही विवादों में आ गया था, जिसमें मल्लिका को तिरंगा लपेटे हुए एक कार के ऊपर बैठी दिखाया गया था। वह हाथों में एक सीडी पकड़ी हुई हैं।
2 of 4
आगे पढ़ें >> सेंसर बोर्ड को थी आपत्ति
सेंसर बोर्ड को थी आपत्ति

सूत्रों
के अनुसार डर्टी पॉलिटिक्स को शुरुआत में सेंसर बोर्ड कई आपत्तिजनक दृश्यों और संवादों
के कारण मूल रूप में प्रमाणपत्र देने को तैयार नहीं था। परंतु बाद में रिवाइजिंग कमेटी
ने ए प्रमाणपत्र के साथ फिल्म को मंजूर दे दी।
केसी बोकाड़िया के अनुसार, ‘फिल्म को बगैर कट के सेंसर ने पास किया है।’ सूत्रों की मानें तो फिल्मों के दृश्यों के साथ इसके संवाद भी ‘एडल्ट’ हैं। बोकाड़िया का कहना है, ‘हमने डायलॉग ठीक वैसे रखे हैं जैसे लोग आपस में बातचीत करते हैं। अब अगर यह हार्ड हिटिंग लगें तो क्या किया जा सकता है। हम सच्चाई दिखा रहे हैं।’
केसी बोकाड़िया के अनुसार, ‘फिल्म को बगैर कट के सेंसर ने पास किया है।’ सूत्रों की मानें तो फिल्मों के दृश्यों के साथ इसके संवाद भी ‘एडल्ट’ हैं। बोकाड़िया का कहना है, ‘हमने डायलॉग ठीक वैसे रखे हैं जैसे लोग आपस में बातचीत करते हैं। अब अगर यह हार्ड हिटिंग लगें तो क्या किया जा सकता है। हम सच्चाई दिखा रहे हैं।’
3 of 4
आगे पढ़ें >> ओम पुरी की भी अहम भूमिका
एक बेहद डर्टी फिल्म के साथ आ रही हैं मल्लिका
ओम पुरी की भी
अहम भूमिका

फिल्म
में ओम पुरी उस नेता का रोल निभा रहे हैं, जो राज्य का मुख्यमंत्री है। इस नेता के
संबंध मल्लिका से होते हैं। सूत्रों के मुताबिक ओम पुरी और मल्लिका पर फिल्माए अंतरंग
दृश्य दर्शकों को चौंकाएंगे क्योंकि मल्लिका ने पूरे बोल्ड अंदाज में इन्हें फिल्माने
की इजाजत डायरेक्टर को दी थी।
बोकाड़िया का कहना है, ‘मल्लिका ने पूरी स्क्रिप्ट के साथ न्याय किया और कहीं भी नखरे नहीं दिखाए। उन्होंने हमारे साथ शूटिंग में पूरा सहयोग दिया। फिर चाहे वे बोल्ड सीन ही क्यों न रहे हों।’ बोकाड़िया मल्लिका की तारीफ करते हुए यहीं नहीं रुकते। कहते हैं, ‘वह एक शानदार अभिनेत्री हैं और कहानी की जरूरतों को बहुत गहराई से समझती हैं।’
बोकाड़िया ने बताया कि अपनी अगली फिल्म के लिए भी उन्होंने मल्लिका को साइन कर लिया है। बोकाड़िया अगले हफ्ते फिल्म का ट्रेलर रिलीज करने जा रहे हैं। फिल्म अगले साल 23 जनवरी को रिलीज होगी। डर्टी पॉलिटिक्स में जैकी श्रॉफ और नसीरूद्दीन शाह भी हैं। नसीर फिल्म में ऐसे पत्रकार की भूमिका निभा रहे हैं, जो भंवरी देवी के केस की पड़ताल कर रहा है।
बोकाड़िया का कहना है, ‘मल्लिका ने पूरी स्क्रिप्ट के साथ न्याय किया और कहीं भी नखरे नहीं दिखाए। उन्होंने हमारे साथ शूटिंग में पूरा सहयोग दिया। फिर चाहे वे बोल्ड सीन ही क्यों न रहे हों।’ बोकाड़िया मल्लिका की तारीफ करते हुए यहीं नहीं रुकते। कहते हैं, ‘वह एक शानदार अभिनेत्री हैं और कहानी की जरूरतों को बहुत गहराई से समझती हैं।’
बोकाड़िया ने बताया कि अपनी अगली फिल्म के लिए भी उन्होंने मल्लिका को साइन कर लिया है। बोकाड़िया अगले हफ्ते फिल्म का ट्रेलर रिलीज करने जा रहे हैं। फिल्म अगले साल 23 जनवरी को रिलीज होगी। डर्टी पॉलिटिक्स में जैकी श्रॉफ और नसीरूद्दीन शाह भी हैं। नसीर फिल्म में ऐसे पत्रकार की भूमिका निभा रहे हैं, जो भंवरी देवी के केस की पड़ताल कर रहा है।
No comments:
Post a Comment